Which solar panel is Best for Home Use in India
सोलर पैनल का उपयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता है इसीलिए इसका उपयोग ऐसी हर जगह पर किया जाता है जहां पर बिजली की आवश्यकता है और बिजली द्वारा कोई भी काम किया जाता है. जैसे कि हॉस्पिटल ,स्कूल, फैक्ट्री और घरों में भी इसका उपयोग किया जाता है. लेकिन हर जगह एक जैसे सोलर पैनल का उपयोग नहीं किया जा सकता. हमने पहले भी आपको सोलर पैनल के अलग-अलग प्रकार के बारे में बताया है और उसमें आपको बताया है कि कौन सा पैनल कहां पर ज्यादा उपयोगी रहता है.
लेकिन आपकी इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि हमारे घर के लिए कौन सा सोलर पैनल सबसे बेस्ट रहेगा. हालांकि सोलर पैनल खरीदने से पहले हमें अपने बजट को भी देखना पड़ता है कि हमारे पास पैसे कितने हैं क्योंकि अगर आप 1 kw कि सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो उनकी कीमत सोलर पैनल के प्रकार पर निर्भर करती है जैसे कि पॉलीक्रिस्टलाइन टाइप के सोलर पैनल आपको लगभग 25000 रुपए में 1 kw क्षमता के साथ मिल जाते हैं और MONO PERC सोलर पैनल आपको लगभग 30000 रुपए में 1 Kw क्षमता के साथ मिल जाते हैं और वही Bifacial सोलर पैनल आपको लगभग 40,000 रुपए में मिल जाते हैं. तो यहां पर सोलर पैनल की क्षमता 1 Kw रहेगी लेकिन उनकी कीमत अलग अलग हो जाती है इसीलिए हमें अपने बजट को देखना बहुत ही जरूरी होता है.
Which solar panel is Best for Home Use in India
घर में सोलर पैनल का उपयोग ज्यादातर हम अपने घर के छोटे अप्लायंस को चलाने के लिए ही करते हैं जैसे कि लाइट पंखा कूलर फ्रिज इत्यादि. और यह सब चलाने के लिए हमें सिर्फ 1 Kw तक के सोलर पैनल की आवश्यकता होती है. भारत में ज्यादातर घरों में फ्रिज और कूलर भी आपको देखने को नहीं मिलते तो उनका लोड काफी कम होता है जिससे कि उन्हें 1 kw कि सोलर पैनल की भी आवश्यकता नहीं होती. तो यहां पर अगर हम एक अनुमान मानकर चलें कि ज्यादातर घरों में 1 Kw या ज्यादा से ज्यादा 2 Kw के सोलर पैनल की आवश्यकता होती है तो उन घरों के लिए सबसे सही सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन रहता है. लेकिन जिस जगह पर धूप काफी कम रहती है वहां पर हमें Mono Perc सोलर पैनल का उपयोग करना चाहिए.
Polycrystalline Solar Panel For Home
1 Kw के सोलर पैनल के लिए आपको पॉलीक्रिस्टलाइन टाइप के 3 सोलर पैनल चाहिए . जोकि हर एक पैनल 330 w का रहेगा.तो इस प्रकार आप 3 सोलर पैनल लगाकर अपना काम चला सकते हैं और इन सोलर पैनल का उपयोग आप PWM टाइप के सोलर चार्ज कंट्रोलर जा सोलर इनवर्टर पर भी कर सकते हैं जिससे कि आपका खर्चा और भी कम हो जाता है क्योंकि PWM टाइप के सोलर चार्ज कंट्रोलर या इनवर्टर MPPT से सस्ते होते हैं .
Mono PERC Solar Panel For Home
अगर आप MONO Perc सोलर पैनल का उपयोग करना चाहते हैं तो उसमें आपको 390w तक के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं जो कि आप MPPT टाइप के सोलर इनवर्टर सोलर चार्ज कंट्रोलर पर इस्तेमाल करेंगे तब आपको ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इन सोलर पैनल की VOC लगभग 48v होती है. और इन पैनल का उपयोग का कम से कम 2 Kw के सोलर सिस्टम के लिए करें जिसमें आपको सिर्फ 5 पैनल लगाने पड़ेंगे. लेकिन इससे आपके बजट पर काफी फर्क पड़ेगा क्योंकि यह सोलर पैनल थोड़े महंगे आते हैं.
यह सोलर पैनल कम धूप में भी काफी अच्छे से काम करते हैं क्योंकि इनकी एफिशिएंसी पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से काफी अच्छी होती है. और इन सोलर पैनल की मदद से आप कम जगह में ज्यादा पावर बना सकते हैं अगर आप 10 Kw का सोलर सिस्टम लगाते हैं जिसमें आपको पॉलीक्रिस्टलाइन टाइप के 32 सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं वही Mono PERC आपको सिर्फ 28 सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं जिससे कि आपको कम सोलर पैनल स्टैंड की आवश्यकता होगी और कम तार लगाने की आवश्यकता होगी जिसके कारण आपके पूरे सिस्टम की एफिशिएंसी और अच्छी हो जाती है. तो अगर आपका बजट अच्छा है तो आप इन सोलर पैनल का ही उपयोग करें.
Bifacial Solar Panel For Home
मार्केट में अब Bifacial सोलर पैनल काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं लेकिन इनका उपयोग हर कोई नहीं कर सकता और इसका सबसे बड़ा कारण है इनकी कीमत यह सोलर पैनल आपको लगभग 40 रुपए प्रति वाट के हिसाब से मिलता है. जिसका मतलब है कि अगर आप 1 Kw का भी सोलर सिस्टम लग जाएंगे तो उसमें आपके सिर्फ सोलर पैनल ही 40000 रुपए के हो जाते हैं जिससे की आपके पूरे सिस्टम की कीमत और ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि इन सोलर पैनल का उपयोग आप PWM टेक्नोलॉजी के साथ में नहीं कर सकते जिस का सबसे बड़ा कारण है कि सोलर पैनल की VOC जो कि लगभग 50 v होती है.
हालांकि यह सोलर पैनल उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे जिनके पास सोलर पैनल लगाने की बहुत कम जगह हैं. क्योंकि यह सोलर पैनल 500w की क्षमता के साथ में आता है इसका मतलब आपको 1 kw के सोलर सिस्टम के लिए सिर्फ 2 सोलर पैनल की ही आवश्यकता होगी. लेकिन अगर आपके पास बजट की कमी है तो आप इस सोलर पैनल की बजाय Mono Perc सोलर पैनल की खरीदी जो कि आपको काफी कम कीमत में मिल जाएंगे और जहां पर आप 40 हजार में Bifacial सोलर पैनल खरीदेंगे वही 30 हजार में आपको Mono Perc सोलर पैनल मिल जाते हैं.
Half Cut Solar Panel
Half Cut सोलर पैनल आप को Mono Perc और Bifacial दोनों तरह के मिल जाते हैं उन सोलर पैनल का उपयोग वहां पर किया जाता है जहां पर सोलर पैनल के ऊपर छाया आ जाती है यानी कि अगर आपके घर पर आपने सोलर पैनल लगाए हैं और उनके ऊपर दिन के किसी समय में किसी वृक्ष या किसी अन्य वस्तु की छाया आती है.
जिससे की आपके सोलर पैनल की पावर जनरेशन कम हो जाती है तो उस पावर जनरेशन को ज्यादा से ज्यादा रखने के लिए हम Half Cut सोलर पैनल का उपयोग करते हैं. तो इस प्रकार के सोलर पैनल का उपयोग तभी करना चाहिए जब आपके सोलर पैनल पर छाया आने की संभावना होती है. नहीं तो आप को सामान्य Mono Perc सोलर पैनल का ही उपयोग करना चाहिए.
यहां पर हम ने अलग-अलग पैनल की बात की और अलग-अलग के कीमत सीधी बात की तो अब आपको पता हो गया कि आप के लिए कौन सा सोलर पैनल सही रहेगा या फिर घर के लिए कौन सा सोलर पैनल सही रहेगा. अगर आपका बजट कम है और आपके यहां पर धूप की कोई कमी नहीं है तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टाइप के सोलर पैनल ले सकते हैं. लेकिन अगर आपके यहां पर धूप की कमी है तो आप अपने थोड़े से बजट को बढ़ाइए और Mono Perc सोलर पैनल खरीदे जो कि पॉलीक्रिस्टलाइन से काफी अच्छी क्वालिटी के आते हैं. तो आपके घर के लिए सबसे बेस्ट सोलर पैनल Mono Perc सोलर पैनल रहेंगे.
best rooftop solar panels in india best solar panels in india with price best solar panels in india? – quora best solar panels in india 2021 how to choose solar panel for home in india