Waaree ने लॉन्च किया 715w का Bifacial सोलर पैनल

Waaree ने लॉन्च किया 715w का Bifacial सोलर पैनल

REI Expo में वैसे तो हर कंपनी अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट दिखती है. जहां हमें पता चलता है कि यह कंपनी अगले आने वाली कुछ समय में कौन-कौन से नए प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च करने वाली है.ऐसे ही Waaree कंपनी ने भी अपना 715w का बायफेशियल सोलर पैनल REI Expo 2023 में लॉन्च कर दिया है.

जैसे-जैसे सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी बेहतर होती जा रही है वैसे-वैसे इनकी पावर जेनरेशन भी बढ़ती जा रही है हालांकि इसी के साथ में सोलर पैनल का आकार भी बढ़ता जा रहा है और इनका वजन भी बढ़ता जा रहा है.

लेकिन ऐसे 715w की सोलर पैनल का उपयोग घरों की बजाय बड़े-बड़े MW के सोलर प्लांट लगाने के लिए किया जाता है.ताकि कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा बिजली का उत्पादन किया जा सके.अगर आप घर पर 7kw का सोलर सिस्टम लगते हैं तो उसके लिए आपको पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के लगभग 21 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे.वहीं 715w के सिर्फ 10 सोलर पैनल से ही आप 7 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप कितनी जगह की बचत कर सकते हैं और कितनी कम जगह में कितनी ज्यादा बिजली का उत्पादन कर सकते हैं.

715w Bifacial सोलर पैनल लगाने के फायदे

सोलर पैनल लगाने के वैसे तो काफी फायदे होते हैं लेकिन बाय फेशियल सोलर पैनल के पुरानी टेक्नोलॉजी के सभी सोलर पैनल से भी अधिक फायदे होते हैं.

  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह दोनों तरफ से बिजली बन सकता है.जिसके कारण इसकी efficiency लगभग 11% अधिक हो जाती है.
  • अल्बेडो मतलब है कि, किसी सतह से कितना प्रकाश परावर्तित होता है। उदाहरण के लिए, बर्फ का एल्बिडो मान high होता है, जबकि Road का निम्न होता है। बाइफेशियल सौर पैनल उच्च अल्बेडो सतहों से अधिक Light capture कर सकते हैं, जिससे उनका उत्पादन बढ़ जाता है।
  • यह सोलर पैनलकम जगह में अधिक बिजली बन सकते हैं जिसके कारण इंस्टॉलेशन में लगने वाले सामान की कीमत भी काम हो जाती है.
  • Bifacial सोलर पैनल में दोनों तरफ ग्लास लगाया जाता है जिसके कारण इसकी मजबूती बढ़ जाती है और इसी कारण दूसरे सोलर पैनल के मुकाबले बाय फेशियल सोलर पैनल ज्यादा लंबे समय तक चलते हैं.
  • यह सोलर पैनल बारिश के दिनों में और सर्दियों के दिनों में दूसरे सोलर पैनल के मुकाबले काफी अच्छी बिजली बनाते हैं.

715w Bifacial Mono PERC Half Cut Price

वैसे तो सोलर पैनल की कीमत उसके आकार और उसकी टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है अगर आप पुरानी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेंगे तो वह आपको लगभग 30 रुपए प्रति watt में मिल जाएगा.वहीं अगर आप Bifacial Mono PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेंगे तो आपको यह लगभग ₹40-45 प्रति wattt में मिल जाएगा.

Features

  • High module conversion efficiency  – Module efficiency up to 21.3%
  • Half-cell Design – Less energy loss cased by shading due to new cell string layout and lower cell connection power loss due to half-cell design.
  • Excellent weak light performance – More power output in weak light condition such as cloudy, morning and sunset
  • Higher Durability against harsh environment – Reliable quality leads to a better sustainability even in harsh environment
  • Lower operating temperature – Lower operating temperature and temperature coefficient increases the power output
  • Anti-PID (Potential induced degradation) – Excellent Anti-PID performance
  • Lower LCOE  –  2% more power generation, lower LCOE

Product Details

  • Brand: Waaree
  • Product Origin: India
  • Color: Full Black/Silver
  • Number Of Cells: 132cells
  • Solar Cell: 210mm solar cells
  • Power Ranger: 715w
  • Size: 2384mm×1308mm×35mm
  • Type: N-type HJT Bifacial
  • Max Power : 715W
  • Warranty: 30 years

Specifications

Model HJT 715W
Maximum Power[Pmax] 715W
Maximum Power Voltage(Vmp) [V] 41.99
Open Circuit Voltage [Voc] 50.1
Short Circuit Current(Isc) [A] 18.6
Maximum Power Current(Imp) [A] 17.02
Module Efficiency [%] 22.95%
Power Tolerance 0~+5W
Temperature Coefficient of Isc(α_Isc) +0.048%/℃
Temperature Coefficient of Voc(β_Voc) -0.280%/℃
Temperature Coefficient of Pmax(γ_Pmp) -0.350%/℃
Size 2384*1303*35mm
Weight 38.5kg

अगर आप कोई बड़ा सोलर प्लांट लगाने की सोच रहे हैं तो आप waaree कंपनी का 715w की सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं.अगर आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप waaree कंपनी का  400-500w  का सोलर पैनल लगाकर भी अपना सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

715w solar panel price in india, 715w solar panel price, 715w solar panel cost, adani 715 watt solar panel price, 715 watt solar panel datasheet, kirloskar solar panel 715 watt price,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top