UTL Gamma Solar PCU 2KVA 24V MPPT Solar Inverter Price

UTL Gamma Solar PCU 2KVA 24V MPPT Solar Inverter Price

गामा + पीसीयू (पावर कंडीशनिंग यूनिट) एक integrated unit है, जिसमें ग्रिड चार्जर, इन्वर्टर, एमपीपीटी सोलर चार्जर शामिल हैं। यह बैटरी और सोलर वोल्टेज के साथ-साथ ग्रिड और आउटपुट वोल्टेज को लगातार मॉनिटर करता है। एमपीपीटी आधारित सौर charger  सौर पैनलों से अधिकतम Power निकालता है. जिससे यह system की efficiency को बढ़ाता है। एमपीपीटी चार्जर में मल्टीस्टेज चार्जिंग होती है. जो बैटरी चार्जिंग वोल्टेज को ऐसे बनाए रखती है जिससे बैटरी की उम्र बढ़ जाती है।

गामा+ को इंस्टाल करना बहुत आसान है। यह आपके बजट में फिट बैठता है और आपकी बिजली की लागत को कम करने में भी मदद करता है। तो, यह user के लिए दोहरा फायदा है !! ऊर्जा के अन्य स्रोतों की तरह , गामा+ और सौर पैनल हानिकारक गैसों और अवशेषों का उत्सर्जन नहीं करते हैं। इस प्रकार, यह पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह इन्वर्टर आपको लगभग 18000 रूपए में मिल जायेगा . इस इन्वर्टर की टेक्निकल जानकारी निचे दी गयी है .

UTL Gamma Solar PCU 2KVA Specification

UTL Gamma plus 2 kva सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 2 kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 99V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 20 करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1200 w तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 1.5 Kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 1200 w के पैनल लगा कर 1200 w का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .

ये इन्वर्टर 24 v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है .

Solar

Gamma + Can Be Operated With Or Without Solar Panel. The User Can Use Home PCU As A Regular Inverter Without Bothering About Use Of Solar Power. Whenever The User Feels That Solar Power Would Be Beneficial, He/She Has To Just Install A Solar Panel And Then Derive The Benefits Of Solar Power.

Switching Element MOSFET
Type Of Charger MPPT
Efficiency ≥95%
Input Voltage Range (Min – Max)Voc 30 V – 99 V
Maximum PV Power Recommended 1200  Watt

Grid

Nominal Grid Voltage 230 V
Battery Low Buzzer 10.8 V
Battery Low Cut 10.5 V
Battery High Cut 16.5 V
Solar Panel Charging Voltage (Boost) 13.7 V (SMF) , 15 V (TUB)
Solar Panel Charging Voltage (Float) 13.7 V (SMF) , 14.2 V (TUB)
Solar Panel Current 50 A
Grid Charging Voltage (Boost) 13.5 V (SMF) , 14.5 V (TUB)
Grid Charging Voltage (Float) 13.5 V (SMF) , 13.8 V (TUB)
Grid Charging Voltage (Equalize) After 30Days
Grid Charging Current 15 A / 18 A
Grid Reconnect @ Battery Voltage 11.8 V
Grid Low Cut Voltage 170V±10V (ENABLE) , 100V±10V (DISABLE)
Grid Low Cut Recovery 180V±10V (ENABLE) , 110V±10V (DISABLE)
Grid High Cut Voltage 265V±10V (ENABLE) , 290V±10V (DISABLE)
Grid High Cut Recovery 255V±10V (ENABLE) , 280V±10V (DISABLE)
Changeover (Battery To Mains) <5ms
Changeover (Mains To Battery) <10ms (ENABLE) , <80ms (DISABLE)

Inverter

Output  Phase Single Phase
Nominal Output  Voltage 220 V*
Nominal Frequency 50 Hz*
Load Power Factor 0.8
Output/Waveform Pure Sinewave
Typical Efficiency ≥88%
Voltage Harmonic <3% (Linear Load)
Over Load Capacity >110% 3Time Auto Reset, 4th Time Shut Down , >150% Output Goes Down
Protection Overload, Battery Low, Battery High, Output Short Ckt., Battery Reverse, Phase Reverse, Over Heat, Over Frequency, Under Frequency, SPV High.
LED Indication System ON, (IT Mode, SMF/TUB, Boost Chg., DG Mode, Grid Chg.) Enable/Disable
Switches Reset For System ON/OFF, UP, Down, Back, Enter(For LCD Calibration)
Display Battery Voltage, Charging Current, Grid Voltage, Grid Frequency, Output Voltage, Output Frequency, Load%, Battery Graph, Overheat, SPV Current, Working Mode(HYB/PCU/SMT).

 

Features

Controller based Design, Pure Sine Wave with 100% Tracking of Solar Panel, Built in rMPPT Charge Controller.
● Multi-Colour LCD Display.
● All Parameter Selected.
● Freq.:- Available – 50Hz & 60Hz.
● Multi Charging Stage (Bulk, Absorption & Float)
● Solar Priority of Load & Battery Charging.
● Preference to Solar Power Over Grid Power.
● Pure Sine Wave Output.
● Protections : RBP, RSPV, OVL, BL, OBC, SC, IHV & ILV.
● Compatible with DG as an Input Source.
● Compatible with IT Load.
● Compatible with SMF, Gel & Tubular Batteries.
● Priority Selection – PCU, Smart & Hybrid for Saving Energy and Money.
Rating Available: 2 kVA /24 Volt

Disclaimer: The Price & Specs Shown May Be Different From Actual. Please Confirm  Before Purchasing.

यदि आप अपने घर का 1.5 किलोवाट का लोड चलाना है तो आपके लिए यह PCU बेस्ट रहेगा तो यदि बात करें इस सोलर पीसीयू के प्राइस की तो UTL की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर इस PCU का प्राइस ₹19744 दिया गया है यदि आपको 1 .5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते है तो आपके लिए यह PCU बेस्ट रहेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top