UTL 1 Kva Solar System Price यूटीएल 1 केवीए सोलर सिस्टम की कीमत
हमारे घरों में जो नॉर्मल इनवर्टर होते हैं वह करीब 1 से 1.5 किलो वाट तक के होते हैं और उन पर हम अपने घर का नार्मल लोड चला सकते हैं जैसे की लाइट, सीलिंग फैन, वाटर पंप, कंप्यूटर, टीवी इस तरह के नार्मल उपकरण हम अपने सिंपल इनवर्टर के ऊपर चला सकते हैं लेकिन जब हमारे घर में लाइट कम आती है या फिर वोल्टेज कम होती है.
तो उसे हमारा नॉर्मल इनवर्टर सही तरह से चार्ज नहीं हो पाता है और ऐसे में जब हमें बैटरी बैकअप की जरूरत होती है तो वह हमें नहीं दे पाता है और इसे हम अपने घर के उपकरणों को नहीं चला पाते हैं तो इसीलिए दोस्तों आज के समय में सोलर इनवर्टर का इस्तेमाल किया जाता है.
यह आज के समय की सबसे बढ़िया टेक्नोलॉजी है आज आप देखोगे तो हर घरों में आपको सोलर इनवर्टर और बैटरी देखने को मिलेगी और हो सकता है कि बहुत सारे घरों में आपको सोलर पैनल भी लगे हुए थे.
आज मार्केट में आपको एक से बढ़कर एक सोलर प्रोडक्ट की कंपनी देखने को मिल जाएगी और एक से बढ़िया एक सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी और सोलर पैनल देखने को मिल जाते हैं और कम प्राइस और ज्यादा प्राइस और मिड रेंज में आपको सभी चीजें अवेलेबल हो जाती है तो जिनके पास ज्यादा पैसा है वह अपने घर में 5 या 10 किलो वाट इस तरह से सोलर सिस्टम लगाते हैं.
जिससे वह अपने घर में एयर कंडीशनर, कूलर, फ्रिज, रूम हीटर और वाटर हीटर इस तरह के हैवी उपकरण चला सके लेकिन जिनके पास पैसे कम होते हैं वह अपने घर में दो बैटरी वाला या फिर एक बैटरी वाला सिंगल इनवर्टर ही लगवा पाते हैं जिसे वह अपने घर के नॉर्मल उपकरणों को चला सके.
आज के समय में सोलर सिस्टम बहुत ही ज्यादा फेमस होता हुआ जा रहा है क्योंकि हर किसी को हर समय लाइट की जरूरत होती है तो ऐसे में हमारे घर में जो लाइट आती है इसका भरोसा नहीं होता कि है कब आए और कब जाए तो ऐसे में यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम लगा लेते हैं तो उस पर आप अपने लोड को आसानी से चला भी सकते हैं .
जब चाहे आप जब उसे यूज कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम आपको यूटीएल कंपनी के सोलर पैनल सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी के प्राइस और उनकी स्पेसिफिकेशन के बारे में बताने वाले तो यदि आप भी अपने घर के लिए 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम या बैटरी खरीदना चाहते हैं.
तो इस पोस्ट को उपर से लेकर निचे तक जरुर पढ़ें जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपके लिए कौनसा सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर या सोलर बैटरी सही रहेगा तो चलिए शुरू करते है .आज हर दिन आपको सोलर मार्केट में नई नई कंपनी देखने को मिल जाएगी और इसी तरह से सोलर सिस्टम की बढ़ती हुई मांग को देखकर और भी काफी सारी नई नई कंपनी आ रही है जो अपने बढ़िया प्रोडक्ट को लेकर आ रही हैं,
तो आज की इस पोस्ट में हम यूटीएल कंपनी के एक किलोवाट सोलर सिस्टम के बारे में बात करने वाले हैं यूटीएल एक बहुत ही पुरानी और बढ़िया कंपनी है इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट बढ़िया और अच्छी क्वालिटी वाले आते हैं और इनके प्रोडक्ट में कभी कोई गड़बड़ देखने को भी नहीं मिलती है तो चलिए दोस्तों जानते हैं यूटीएल कंपनी के सोलर पैनल के बारे में.
UTL Poly Solar Panel Price List
क्र.सं | Model & Watt | Price Per Watt |
1. | 40 Watt Solar Panel | Rs.45 |
2. | 60 Watt Solar Panel | Rs.45 |
3. | 100 Watt Solar Panel | Rs.35 |
4. | 160 Watt Solar Panel | Rs.32 |
5. | 330 Watt Solar Panel | Rs.28 |
UTL Mono Solar Panel Price List 2022
क्र.सं | Model & Watt | Price Per Watt |
1. | 165 Watt Solar Panel | Rs.30 |
2. | 375 Watt Solar Panel | Rs.28 |
ऊपर लिस्ट में हमने आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों सोलर पैनल के प्राइस के बारे में जानकारी दे दी है और दोस्तों सोलर पैनल हमेशा ही पर वाट के हिसाब से आते हैं जैसे कि 30 रूपये पर वाट या 45 रूपये पर वाट इस हिसाब से तो जितने वाट के सोलर पैनल की आपको जरूरत है.
उसको एक बार आप जो प्राइस दिया गया है उससे गुनाह करके अपने सोलर पैनल के प्राइस को कैलकुलेट कर सकते हैं और पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों सोलर पैनल का प्राइस अलग-अलग होता है क्योंकि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल थोड़ी कम एफिशिएंसी के साथ आते हैं इसलिए इनका प्राइस थोड़ा कम होता है और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की थोड़ी ज्यादा एफिशिएंसी होती है इसलिए इनका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा होता है तो चलिए बात कर लेते हैं सोलर इनवर्टर के बारे में और उनके प्राइस के बारे में.
UTL Solar Inverter Price 2022
S.Na | Model | Price |
---|---|---|
1. | UTL Gamma Plus 1 Kva 24V | Rs. 16,189 |
2. | UTL Sunpack 1625 VA | Rs. 12,400 |
3. | UTL Heliac 2550 VA | Rs. 13,318 |
1. UTL Gamma Plus 1 Kva 24V Solar Inverter
UTL Gamma Plus सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 1000 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 90V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 700 या 800 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 250-250 वाट के 4 पैनल या फिर 500-500 वाट के 2 पैनल लगा कर 800 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के उपकरण चलाने है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है.
जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 16,189 रूपये है.
2. UTL Sunpack 1625 VA Solar PCU
UTL Sunpack सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 1625 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 40A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है.
तो यदि आपके घर का लोड 1200 या 1300 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 250-250 वाट के 4 पैनल या फिर 500-500 वाट के 2 पैनल लगा कर 1300 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के उपकरण चलाने है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है.
जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 12,400 रूपये है.
3. UTL Heliac 2550 VA Solar Inverter
UTL Heliac सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 2550 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 2000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है.
तो यदि आपके घर का लोड 2000 या 2100 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 250-250 वाट के 4 पैनल या फिर 500-500 वाट के 2 पैनल लगा कर 1300 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के उपकरण चलाने है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है.
जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 13,318 रूपये है.
तो यहां पर हमने आपको UTL कंपनी के 5 सोलर इनवर्टर के बारे में बताया है यह इन्वर्टर 675 VA से लेकर 2550 VA तक है तो इनमें से आपको जितने भी बड़े सोलर इनवर्टर की जरूरत है या फिर जितने भी छोटे सोलर इनवर्टर की जरूरत है वह आप अपने हिसाब से खरीद सकते हैं और इनकी स्पेसिफिकेशन भी हमने आपको पर एक-एक करके बता दी है तो चलिए दोस्तों बात कर लेते हैं सोलर बैटरी के बारे में.
UTL Solar Battery Price 2022
S. No. | Model | Rating (Ah) | Rating (Capacity) | Warranty (Months) | Price |
1. | UST1560 | 150 Ah | C10 | 60 Months | Rs. 15,300 |
2. | UIT2336 | 165 Ah | C10 | 36 Months | Rs. 16,111 |
3. | UST2036 | 200 Ah | C10 | 36 Months | Rs. 23,271 |
यहाँ पर हमने आपको 150 Ah, 165 Ah और 200 Ah की बैटरी के प्राइस भी बता दिए है अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितने बड़े सोलर सिस्टम की जरुरत है तो मान लेते है की आपको 1 kva के सोलर सिस्टम की जरूरत है इसके लिए आपको UTL Sunpack 1625 VA Solar PCU की जरुरत होगी यह सोलर इन्वर्टर 1 किलोवाट से थोडा बड़ा है.
यह बड़ा इसलिए मैंने आपको भविष्य के हिसाब से बताया है क्योंकि आपने यदि अपने घर के लोड से थोडा बड़ा सोलर इन्वर्टर लिया होगा तो आप भविष्य में कोई और उपकरण भी चला सकते है और यह इन्वर्टर दो बैटरीयों को स्पॉट करता है इसलिए इसके लिए आपको दो बैटरी लेनी होगी.
यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी ले सकते है नहीं तो आप का काम 150 Ah या 165 Ah की बैटरी से चल जाएगा और यह UTL Sunpack 1625 VA Solar PCU 1000 वाट के सोलर पैनल को स्पॉट करता है इसलिए आपको 250-250 वाट के 4 पैनल लेने होंगे अब आप इन तीनों प्रोडक्ट के प्राइस को जोड़कर अपने UTL के 1 Kva solar system के प्राइस को निकाल सकते है.
UTL 1 Kva solar system price
1. UTL Sunpack 1625 VA Solar PCU प्राइस = 12,400 रूपये
2 बैटरीयों का कुल प्राइस = 30,600 रूपये
3. मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (32 रूपये पर वाट) = 32,000 रूपये
टोटल प्राइस = 75,000 रूपये
इस तरह से आप सभी प्रोडक्ट के प्राइस को कैल्कुलेट करके आप अपने घर के लिए सोलर सिस्टम की कैल्कुलेशन कर सकते है तो दोस्तों यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है.
यह हमने आपको ऑनलाइन सोर्स के थ्रू ही बताया है तो आप यदि UTL कम्पनी का 1 Kva का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो आप किसी नजदीकी UTL के डीलर से बात कर सकते है वहां पर आप इन प्रोडक्ट के बारें में पूरी जानकारी ले सकते है