सौर ऊर्जा बैटरी की कीमत Solar Battery Price in India

.

सौर ऊर्जा बैटरी की कीमत Solar Battery Price in India

सोलर बैटरी का उपयोग सोलर पैनल के साथ किया जाता है और पहले के मुकाबले अब सोलर बैटरी का उपयोग ज्यादा हो रहा है. पहले लोगों को ज्यादा जानकारी ना होने के कारण वह नॉर्मल इनवर्टर पर उपयोग होने वाली बैटरी को ही सोलर इनवर्टर पर लगा देते थे. और आज भी काफी लोग नॉर्मल बैटरी का ही उपयोग सोलर पैनल के साथ में करते हैं. जिसके कारण उनकी बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है. और नॉर्मल बैटरी पर हमें वारंटी काफी कम मिलती है.

तो अगर आप भी सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं और उनकी कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको सोलर बैटरी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी जिससे कि आपको बैटरी खरीदने में आसानी होगी और एक सही कीमत पर आप बैटरी को खरीद पाएंगे. तो सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि हमें सोलर बैटरी का ही उपयोग क्यों करना चाहिए.

सोलर बैटरी में क्या खास है

इनवर्टर पर उपयोग होने वाली बैटरी पर उसकी क्षमता और रेटिंग दी जाती है जिससे कि हमें पता लग जाता है कि इस बैटरी को कितने करंट से चार्ज करना चाहिए और कितने करंट से इसे डिस्चार्ज करना चाहिए ताकि इसकी लाइफ बनी रहे और हमें अच्छा बैकअप भी मिल सके.

हमारे नॉर्मल इनवर्टर पर C20 रेटिंग की बैटरी का उपयोग किया जाता है जिसका मतलब है कि अगर हम 200 Ah @ C20 रेटिंग की बैटरी को उपयोग कर रहे हैं तो उस बैटरी को हमें 10 एंपियर करंट से डिस्चार्ज करना होगा और 10 एंपियर करंट से ही उसे चार्ज करना होगा.

तभी वह 200 AH जितना बैकअप दे पाएगी. लेकिन सोलर बैटरी हमें C10 रेटिंग की मिलती है जिसके कारण हम उन्हें ज्यादा करंट से चार्ज कर सकते हैं. 200 Ah @C10 रेटिंग की बैटरी को हम 20 एंपियर करंट से चार्ज और डिस्चार्ज कर सकते हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण है.

कि हमें सोलर पैनल से दिन में लगभग 7 से 8 घंटे ही बिजली मिलती है और उसने समय में हम बैटरी को फुल चार्ज करना चाहे तो उसे हमें ज्यादा करंट से चार्ज करना पड़ेगा इसीलिए सोलर बैटरी C10 रेटिंग की आती है.सभी को अपने सोलर पैनल के साथ में सोलर बैटरी का ही उपयोग करना चाहिए,

क्योंकि सोलर पैनल से आने वाला ज्यादा करंट नॉर्मल बैटरी को बहुत जल्दी खराब कर सकता है. मार्केट में आपको अलग-अलग आकार में सोलर बैटरी देखने को मिलती है और अलग-अलग कंपनी की सोलर बैटरी देखने को मिलती है. लेकिन यहां पर हम आपको एक अनुमान के अनुसार बताएंगे कि किस साइज की बैटरी कितने रुपए में आपको मिल सकती है.

सौर ऊर्जा बैटरी की कीमत

नीचे बताई गई बैटरी आपको सभी कंपनी के अंदर शायद ना मिले क्योंकि काफी कंपनियां हर साइज की बैटरी नहीं बना पाती. लेकिन उनकी कीमत दूसरी कंपनियों की बैटरी के आसपास ही होती है और वारंटी भी उतनी ही मिलती है.

20AH 36M Solar Battery Rs.3,500
20AH 60M Solar Battery Rs.3,700
40AH 36M Solar Battery Rs.5,000
40AH 60M Solar Battery Rs.5,200
60AH 60M Solar Battery Rs.7,000
75AH 36M Solar Battery Rs.8,200
75AH 60M Solar Battery Rs.8,500
80AH 60M Solar Battery Rs.8,700
100AH 36M Solar Battery Rs.9500
100AH 60M Solar Battery Rs.10,500
120AH 60M Solar Battery Rs.11,600
150AH 36M Solar Battery Rs.13,600
150AH 60M Solar Battery Rs.15,800
200AH 36M Solar Battery Rs.18,850

20AH 36M Solar Battery Price

20 Ah की बैटरी का उपयोग हम बहुत ही छोटे कामों के लिए कर सकते हैं जैसे कि DC Bulb को जलाना, मोबाइल को चार्ज करना. जहां पर बिजली की सुविधा नहीं होती ऐसी जगह पर हम 20AH कि सोलर पैनल का उपयोग करके छोटे-छोटे काम कर सकते हैं.20 Ah की बैटरी आपको लगभग Rs.3,500 में मिलेगी जिस पर आपको 3 साल की वारंटी मिलेगी.

20AH 60M Solar Battery Price

20 Ah की बैटरी को अगर आप 5 साल की वारंटी में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग Rs.3,700 रुपए देने पड़ेंगे.

40AH 36M Solar Battery Price

40Ah की बैटरी का उपयोग आओ 1 से ज्यादा बल्ब जलाने के लिए और मोबाइल को चार्ज करने के लिए कर सकते हैं.40 Ah की बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ में आपको लगभग Rs.5,000 तक में मिलेगी.

40AH 60M Solar Battery Price

अगर आप 40 Ah की बैटरी को 5 साल की वारंटी के साथ खरीदना चाहते हैं तो यह आपको लगभग Rs.5,500 तक में मिलेगी.

60AH 60M Solar Battery Price

60 Ah बैटरी को आप एलइडी बल्ब जलाने के लिए और डीसी पंखा चलाने के लिए उपयोग कर सकते हैं यह बैटरी आपको लगभग Rs.7,000 तक में मिल सकती है. जिस पर आपको 5 साल की वारंटी मिलेगी.

75AH 36M Solar Battery Price

75Ah बैटरी को आप एलइडी बल्ब जलाने के लिए और डीसी पंखा चलाने के लिए उपयोग कर सकते हैं यह बैटरी आपको लगभग Rs.8200 तक में मिल सकती है. जिस पर आपको 3 साल की वारंटी मिलेगी.

75AH 60M Solar Battery Price

75 Ah की बैटरी को अगर आप 5 साल की वारंटी में खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लगभग Rs.8,500 रुपए देने पड़ेंगे.

80AH 60M Solar Battery Price

80Ah की बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलती है. जिसका उपयोग आप इनवर्टर के साथ में भी कर सकते हैं जिस इनवर्टर पर आपको1-2 एलईडी बल्ब और 1 सीलिंग फैन चलाना हो. और यह बैटरी आपको मिलेगी लगभग Rs.8,700 रुपए में.

100AH 36M Solar Battery Price

100Ah की बैटरी पर आपको 3 साल की वारंटी मिलती है. जिसका उपयोग आप इनवर्टर के साथ में भी कर सकते हैं जिस इनवर्टर पर आपको 1-2 एलईडी बल्ब और 1 सीलिंग फैन चलाना हो. और यह बैटरी आपको मिलेगी लगभग Rs.9,500 रुपए में.

100AH 60M Solar Battery Price

100 Ah की बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलती है. जिसका उपयोग आप इनवर्टर के साथ में भी कर सकते हैं जिस इनवर्टर पर आपको1-2 एलईडी बल्ब और 1 सीलिंग फैन चलाना हो. और यह बैटरी आपको मिलेगी लगभग Rs.10,500 रुपए में.

120AH 60M Solar Battery Price

120 Ah की बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलती है. जिसका उपयोग आप इनवर्टर के साथ में भी कर सकते हैं जिस इनवर्टर पर आपको1-2 एलईडी बल्ब और 2 सीलिंग फैन चलाना हो. और यह बैटरी आपको मिलेगी लगभग Rs.11,600 रुपए में.

150AH 36M Solar Battery Price

सबसे ज्यादा इनवर्टर पर 150Ah की बैटरी का ही उपयोग किया जाता है. क्योंकि एक सामान्य घर के लिए 150 Ah की बैटरी काफी होती है. अगर किसी को ज्यादा बैकअप की आवश्यकता होती है तो वह 2 बैटरी का उपयोग भी कर सकता है.150Ah की बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ में आपको मिलेगी लगभग Rs.13,600 रुपए में.

150AH 60M Solar Battery Price

150Ah कि बैटरी आपको 5 साल की वारंटी के साथ में मिले यह लगभग Rs.15,800 रुपए में.

200AH 36M Solar Battery Price

200 Ah की बैटरी आपको बहुत कम देखने को मिलती है और इस बैटरी पर आपको सिर्फ 3 साल की बहुत ही मिलती है. अगर किसी को 150 Ah की बैटरी से सिर्फ थोड़ा सा ही बैकअप ज्यादा चाहिए होता है वहां पर हम 200 Ah की बैटरी लगा सकते हैं. जो कि आपको मिलेगी लगभग Rs.18,850 रुपए में.

तो यहां पर हमने लगभग हर आकार की सोलर बैटरी की कीमत के बारे में आपको बताया है यहां पर बताई गई कीमत कभी भी कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि यह मार्केट के ऊपर निर्भर करता है कि बैटरी की कीमत क्या रहेगी और काफी दुकानदार ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए भी बैटरी को ज्यादा ऊंचे दाम पर बेच सकते हैं. इसीलिए हमेशा कोशिश करें कि अलग-अलग जगह से बैटरी की कीमत का पता करें और जहां पर आप को सबसे कम कीमत में मिले वहीं से उसे खरीदें .

सौर ऊर्जा बैटरी की कीमत पतंजलि सोलर बैटरी प्राइस सोलर इन्वर्टर की कीमत सोलर इन्वर्टर प्राइस लिस्ट विथ बैटरी 500 वाट सोलर पैनल की कीमत लुमिनस सोलर बैटरी Luminous 40ah battery price Solar panel with battery price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top