Smarten 8 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
हम जितना बड़ा सोलर सिस्टम लगते हैंतो हमारे पास इनवर्टर का चुनाव करने के लिए ज्यादा ऑप्शन नहीं रहते.क्योंकि सभी कंपनियांबड़े इनवर्टर सिर्फएक ही तरह के बनाते हैं.अगर आप 8 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो आपको Smarten कंपनी का 10Kva का सोलर इनवर्टर लेना पड़ेगा.जिसकी मदद सेआप लगभग 8 किलो वॉट के करीब लोड चला पाएंगे और 8 किलो वॉट के पैनल भी लगा पाएंगे.
लेकिन 8 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपके लिए यह सही है या नहीं.अगर आप एक दिन में लगभग 40 यूनिट्स बिजली खपत करते हैं तभी 8 किलो वॉट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.अगर इससे कम या ज्यादा बिजली की खपत करते हैं तो उसी के अनुसार अपने घर में सोलर सिस्टम लगाए.
Smarten 8 किलोवाट Solar inverter
वैसे तो Smarten कंपनी PWM और MPPT दोनों तरह के सोलर इनवर्टर बनती है.लेकिन अगर आप 8 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको हमेशा MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम की तरफ जाना चाहिए.क्योंकि अगर आप कुछ पैसे बचाने के लिए PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लगाएंगे तो सोलर पैनल से आने वाली काफी बिजली PWM सोलर इनवर्टर के कारण खराब हो जाएगी.क्योंकि PWM सोलर इनवर्टर MPPT के मुकाबले लगभग 30% कम एफिशिएंट होता है.
Smarten Superb 10Kva
यह सोलर इनवर्टर इनकी एमपीटी सीरीज के अंदर आता है.जिस पर आप लगभग 8 किलोवाट के करीब लोड चला पाएंगे और 8 किलोवाट तक के ही सोलर पैनल भी लगा पाएंगे.यह इनवर्टर आपको लगभग 85000 में मिल जाएगा.
इस इनवर्टर पर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ती है.अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आपबड़ी बैटरी ले सकते हैं.अगर आपकोज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता नहीं है तो आप छोटी बैटरी से भी अपना काम चला सकते हैं.
Smarten Solar Battery
सोलर बैटरी के मामले मेंआप अपने बैकअप की जरूरत के अनुसार बैटरी के साइज का चुनाव कर सकते हैं.अगर आप यह सोलर सिस्टम अपने ऑफिस दुकान स्कूल जैसी जगह में लगाना चाहते हैं.जहां आपको सिर्फ दिन के समय ही बिजली की आवश्यकता होती है.
तो वहां पर आप छोटी बैटरी लगाकर भी अपना काम चला सकते हैं.क्योंकि दिन में आपको सोलर पैनल से बिजली मिलती रहेगीऔर रात को आपको बिजली की जरूरत नहीं है.तो आपका काम छोटी बैटरी से बड़ी ही आसानी से हो जाएगा.
लेकिन अगर आपको रात के समय भी बैकअप की जरूरत पड़ती है तो आप 150Ah की बैटरी या 200Ah की बैटरी का उपयोग कर सकते हैं.100Ah की बैटरी आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी.150Ah की बैटरी आपको लगभग₹15000 में मिल जाएगी . 200Ah की बैटरी आपको लगभग 18000 रुपए में मिल जाएगी.
Smarten Solar Panel
सोलर पैनल का चुनाव आप अपने बजट और जगह के अनुसार कर सकते हैं अगर आपके पास में सोलर पैनल लगाने के लिए काफी जगह है.और आपका बजट कम है तो आप पोली क्रिस्टल सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं.क्योंकि यह सोलर पैनल आपको कम कीमत में मिल जाएंगे लेकिन इनको लगाने के लिए आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ेगी. 8 किलो वॉट के सोलर सिस्टम को लगाने के लिए आपको 300w के 22 सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं.
अगर आपके पास में जगह की कमी है लेकिन आपका बजट अच्छा है तो Mono PERC आप टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं.जो की 8 किलो वॉट के लिए आपको सिर्फ 14 सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता है.
- 8kw polycrystalline solar panel price – Rs.225,000
- 8kw Mono PERC solar panel price – Rs.260,000
अन्य खर्च
सोलर सिस्टम लगाने मेंसोलर पैनल सोलर बैटरी और सोलर इनवर्टर के अलावा भी कई कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है. जैसे कि अर्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर,सेफ्टी डिवाइस इत्यादि तो इनका भी आपका खर्चा लगभग 50000 रुपए हो जाएगा.
Total Cost
अगर आप कम पैसे में 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो Poly टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं साथ ही 100Ah आपकी बैटरी का उपयोग करके काफी पैसे बचा सकते हैं.
-
- Inverter MPPT – Rs.85,000
- 10 X 100Ah Solar Battery – Rs. 100,000
- 8kw Poly Solar Panel – Rs.225,000
- Extra -Rs.50,000
- Total – Rs.460,000
[Shipping and installation costs will be additional]
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इनवर्टर और सोलर पैनल लेना चाहते हैं तो आपMPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर के साथ मोनोक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए और साथही 150Ah की बैटरी का उपयोग करें.
-
- Inverter MPPT – Rs.85,000
- 10 X 150Ah Solar Battery – Rs. 150,000
- 8kw Solar Panel – Rs.260,000
- Extra -Rs.50,000
- Total – Rs.545,000
[Shipping and installation costs will be additional]
अब आपको पता लग गया है कि Smarten कंपनी के 6 किलोवॉट के सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा कितना आएगा अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
smarten solar inverter, 10kva smarten inverter,best solar inverter,8kw smarten mppt solar inverter,best solar system for home,smarten,smarten solar