Pulstron ने लांच कर दी सबसे सस्ती लिथियम बैटरी

Pulstron ने लांच कर दी सबसे सस्ती लिथियम बैटरी

REI Expo में आपको कई कंपनियां देखने को मिली थी जहां पर सभी कंपनी अपनी-अपने नए-नए टेक्नोलॉजी के प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे थे.वही Pulstron कंपनी ने भी अपनी कई लिथियम और लेड एसिड बैटरी को लांच कर दिया.लेकिन Pulstron कंपनी में आपको सबसे सस्ती लिथियम बैटरी मिलने वाली है.

जहां दूसरी कंपनियां अपने लिथियम बैट्रींयों को काफी ज्यादा रेट में बेच रही है वहीं Pulstron कंपनी में आपको कुछ लिथियम बैटरी तो उनकी आधी कीमत में ही मिल जाएगी.जैसे कीकई कंपनियों में आपको 48v @150Ah की लिथियम बैटरी लगभग 1.5 लख रुपए तक में मिलती है वही Pulstron GAIM-100 | 48V 100Ah | Lithium LiFePO4 Battery Pack आपको सिर्फ Rs.88000 में मिलता है.

जैसा कि ऊपर आप फोटो में देख सकते हैं यह बैटरी आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिल जाएगी.इस बैटरी का उपयोग आपसोलर इनवर्टर या EV दोनों के लिए कर सकते हैं. इस लिथियम बैटरी को बनाने के लिए प्रिजमेटिक सेल्स का उपयोग किया गया है जिनकी लाइफ साइकिल 3000 से 4000 साइकिल होती है.

अगर आप प्रतिदिनलाइफ साइकिल का उपयोग करेंगेतो यह बैटरी लगभग 10 साल तक भी चल सकती है.
Pulstron अभी मार्केट में नई है तो आपको हर जगह उनकी लिथियम बैटरी देखने को नहीं मिलेगी.अगर आपके एरिया में Pulstron

कंपनी की सर्विस मिलती है तो आप इनकी बैटरी उनकी ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. किसी भी कंपनी की बैटरी खरीदने से पहले अपने एरिया में पता करें कि उसकी सर्विस मिल सकती है या नहीं.

अगर आपके एरिया मेंउसे बैटरी की सर्विस नहीं मिलेगी तो आपकेसारे पैसे खराब हो सकते हैं तो इस बात का विशेष ध्यान रखें और उसके बाद ही बैटरी खरीदें.

 Pulstron lithium battery price in india

वैसे तो Pulstron कंपनी में आपको हर साइज और Volt के अनुसार लिथियम बैटरी मिल जाती है. लेकिन आपको Pulstron कंपनी में कई अलग-अलग सीरीज के अंदर लिथियम बैटरी देखने को मिलने वाली है.

  1. LITOR Series (12V)
  2. AKNE Series (24V)
  3. SIA Series (36V)
  4. GAIM Series (48V)
  5. OLIO Series (60V)
  6. GEBO Series (72V)
  7. AZURI Series (96V)

तो जिसको जितने वोल्ट के सेटअप के लिए लिथियम बैटरी चाहिए वहयहां दी गई सूची में से देखकर इस सीरीज की बैटरी ले सकता है.कीमत की बात करें तो नीचे आपको उनकी कुछ लिथियम बैटरी की कीमत भी दी गई है जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनकी बैटरी किसी कीमत पर आपको मार्केट में मिल जाएगी.

Pulstron LITOR-12v Lithium battery Price

Model Capacity Price
Pulstron LITOR-12 12Ah@12v Rs.3800
Pulstron LITOR-20 20Ah@12v Rs.5310
Pulstron LITOR-30 30Ah@12v Rs.8200
Pulstron LITOR-40 40Ah@12v Rs.11550
Pulstron LITOR-50 50Ah@12v Rs.13800
Pulstron LITOR-60 60Ah@12v Rs.15000
Pulstron LITOR-100 100Ah@12v Rs.24950
Pulstron LITOR-200 200Ah@12v Rs.52000

Pulstron AKNE 24v Lithium battery Price

Model Capacity Price
Pulstron AKNE-15 15Ah@24v Rs.7600
Pulstron AKNE-20 20Ah@24v Rs.9500
Pulstron AKNE-24 24Ah@24v Rs.1100
Pulstron AKNE-30 30Ah@24v Rs.12950
Pulstron AKNE-50 50Ah@24v Rs.25000
Pulstron AKNE-100 100Ah@24v Rs.48000
Pulstron AKNE-200 200Ah@24v Rs.94000
Pulstron AKNE-500 500Ah@24v Rs.218400

Pulstron GAIM 48v Lithium battery Price

Model Capacity Price
Pulstron GAIM-20 20Ah@48v Rs.18800
Pulstron GAIM-24 24Ah@48v Rs.23000
Pulstron GAIM-30 30Ah@48v Rs.27800
Pulstron GAIM-36 36Ah@48v Rs.32500
Pulstron GAIM-50 50Ah@48v Rs.44000
Pulstron GAIM-60 60Ah@48v Rs.48300
Pulstron GAIM-100 100Ah@48v Rs.88000
Pulstron GAIM-200 200Ah@48v Rs.189000
Pulstron GAIM-250 250Ah@48v Rs.220500

यहां पर आपको सिर्फ 12 वोल्ट,24 वोल्ट और 48 वोल्ट की बैटरी की कीमत बताई गई है हालांकि इसके अलावा अलग-अलग वोल्टेज के हिसाब से लिथियम बैटरी मिल जाती है.

लिथियम बैटरी लगाने के फायदे

लिथियम बैटरी लगाने के वैसे तो अपने आप में ही बहुत ज्यादा फायदे होते हैं.लेकिन लिथियम बैटरी में कुछ खास फीचर होते हैं जो कि इस लेड एसिड बैटरी से और भी ज्यादा बेहतर बैटरी बनाते हैं.

1.Size : आकार की बात करें तो लिथियम बैटरी लेड एसिड बैटरी के मुकाबले लगभग 5 गुना छोटी होती है.अगर कहीं पर चार लेड एसिड बैटरी लगी है तो वहां पर एक लिथियम बैटरी लगा सकते हैं. जिससे कि आपका काफी जगह की बचत हो जाती है.इसी प्रकार अगर कहीं पर10 Lead acid बैटरी का सेटअप है.तो वहां पर भी आप सिर्फ एक लिथियम बैटरी लगा सकते हैं.

2.Weight : लिथियम बैटरी लेड एसिड बैटरी से साइड में छोटे होने के साथ-साथ वजन में भी काफी हल्की होती है.अगर 4 लेड एसिड बैटरी की जगह एक लिथियम बैटरी लगाएंगे तो वह लिथियम बैटरी उन चार लेड एसिड बैटरी से लगभग 5 गुना हल्की होगी.चार लेड एसिड बैटरी में लगभग 250Kg वजन होता है वही वैसी कैपेसिटी की एक लिथियम बैटरी में लगभग 50 Kg वजन होता है.

3.Fast Charging : लेड एसिड बैटरी को अगर उसकी रेटिंग के आधार पर चार्ज किया जाए तो उसे लगभग 10 घंटे लग जाते हैं चार्ज होने में.वही लिथियम बैटरी लगभग चार से पांच घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है.तो इसके एरिया मेंबहुत ज्यादा पावर कट रहता है. उसके लिए लिथियम बैटरी बिल्कुल सही है, क्योंकि अगर कम समय के लिए भी बिजली आती है, तो आपकी लिथियम बैटरी काफी जल्दी फुल चार्ज हो जाएगी.

4. Life : लिथियम बैटरी में आपको लगभग 3000 Charge साइकिल मिलते हैं जिसके कारण वह बैटरी लगभग 10 साल तक चल सकती है वही लेड एसिड बैटरी की लाइफ लगभग 5 साल की ही होती है.

5 Maintenance Free : लेड एसिड बैटरी में आपको बार-बार पानी डालने की आवश्यकता होती है अगर आप पानी डालना भूल जाते हैं तो आपकी बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाएगी.लेकिन लिथियम बैटरी में आपको किसी प्रकार का कोई पानी डालने की आवश्यकता नहीं है.जिससे कि आप इसे बिना मेंटेनेंस के भी उपयोग कर सकते हैं.

6. No Fumes : लेड एसिड बैटरी चार्जिंग और डिस्चार्ज के दौरान काफी हार्मफुल गैस छोड़ती है लेकिन लिथियम बैटरी में किसी प्रकार की कोई गैस नहीं निकलती इसीलिए वह सबसे सुरक्षित बैटरी मानी जाती है.

तो अब आपको पता चल गया कि लिथियम बैटरी लगाने के क्या फायदे हैं और लिथियम बैटरी की क्या कीमत है.तो अब आप अपनी जरूरत के अनुसार लिथियम बैटरी खरीद सकते हैं अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछे.

Pulstron lithium battery review, Pulstron lithium battery price in india, Pulstron lithium battery price, Pulstron lithium battery 200ah price, Pulstron lithium battery 200ah, Pulstron lithium battery 150ah, 12v lifepo4 battery price in india, pulstron 12v battery,

8 thoughts on “Pulstron ने लांच कर दी सबसे सस्ती लिथियम बैटरी”

  1. Gireesh Kumar Tike

    295, Ashoka Encl Extn III,
    Sector 35 FARIDABAD,
    Haryana 121003
    Ques: 4 ldacid bat =
    How many Lithium bat?
    Mob,98689,

  2. Balvinder Singh

    For 5kva solar having 8 plates how many batteries are required and what would be their costs. Is there any warranty or guarantee. Kindly intimate please

  3. Sayaji Dinkar Patil

    I want Distributor ship of all products please contact me on email
    Sayaji Dinkar Patil
    Shree Samarth Enterprises
    Borgaon Tal-Walwa Dist Sangli Maharashtra
    Contact no
    932677xxxx

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top