Patanjali 1 Kw Solar System Price 2024 पतंजलि सोलर सिस्टम की कीमत
सोलर सिस्टम कोई अलग चीज नहीं है जो हमारे घर में लाइट आती है वह बड़े-बड़े प्लांट में से बनकर लाइनों के द्वारा हमारे घर तक पहुंचती है और जो सोलर सिस्टम होता है यह हमारे घर में ही लगता है और सोलर पैनल से हमें डीसी लाइट मिलती है उसके बाद हमारे इनवर्टर के अंदर जाती है और इनवर्टर से जो है वह बैटरी में जाती है और बैटरी को चार्ज करती है और हमारा इनवर्टर जो है वह हमारे सोलर पैनल और बैटरी से लाइट लेकर हमारे घर के उपकरणों को चलाता है यही सिंपल सा सिस्टम है सोलर सिस्टम का
अब आप में से काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि यदि हम अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाएंगे तो हमारा जो पुराना इनवर्टर और बैटरी है यह हमें ऐसे ही फेकना पड़ेगा या फिर इसका कोई भी काम नहीं रहेगा तो आप ऐसा गलत सोच रहे हैं मान लीजिए आपने अपने घर में डबल बैटरी का इनवर्टर लगवाया हुआ है और वह सोलर इनवर्टर नहीं है तो आप उसके ऊपर भी अपने सोलर पैनल लगा सकते हैं अगर आपके घर में पुराना इनवर्टर है और पुरानी ही बैटरी है तो बीच में बस आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाना होगा.
उसके बाद आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर के तार बैटरी के ऊपर लगाने होंगे तो आपका जो पुराना सिस्टम है वही सोलर सिस्टम में बदल जाएगा और यदि आप नई बैटरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आप नया सिस्टम ही ले सकते हैं क्योंकि जो हमारा सोलर इनवर्टर होता है इसके अंदर इनबिल्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर होता है इसके अंदर हमें अलग से सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाने की जरूरत नहीं होगी तो हमें सिर्फ अपने सोलर पैनल, बैटरी के तार लगानी है और जो हमारे घर में मेन सप्लाई आती है.
उसके वायर लगानी है तो फिर यह उसके बाद ऑटोमेटिक काम करने लग जाता है मान लीजिए आपके घर में मेन सप्लाई आई हुई है और सोलर पैनल लाइट दे रहे हैं तो फिर यह आपके घर के उपकरणों को सोलर पैनल से चलाएगा उस वक्त आपकी मैन सप्लाई को ऑफ रखेगी और मान लीजिए आपके घर की मेन सप्लाई आई हुई है और सोलर पैनल लाइट नहीं दे रहे हैं तो उस वक्त यह आपके घर के लोड को मैन सप्लाई से चलाएगा और जिस वक्त सोलर पैनल भी लाइट नहीं देंगे और मैन सप्लाई भी आई हुई नहीं होगी उस वक्त यह आपके घर के लोड को बैटरीयों की मदद से चलाएगा तो कुछ इस तरीके से हमारा यह सोलर सिस्टम काम करता है.
आज हम आपको पतंजलि कंपनी के 1 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम के प्राइस के बारे में बताने वाले हैं दोस्तों पतंजलि एक भारत का जाना माना सोलर ब्रांड है और आज के समय में पतंजलि को बच्चा-बच्चा जानता है पतंजलि कंपनी अपने सोलर प्रोडक्ट को बड़े ही हैवी और गुड एफिशिएंसी वाले बना रही हैं और उनका प्राइस भी आपको ठीक-ठाक देखने को मिल जाता है यदि आप भी अपने घर के लिए 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम खरीदना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पढ़ें यहां पर हमने आपको सोलर पैनल और सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी तीनों के प्राइस और इनकी डिटेल के बारे में बताएं हैं तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.
Patanjali Poly Solar Panel Price List
क्र.सं | Model & Watt | Price | Price Per Watt |
3. | 100 Watt Solar Panel | Rs.4,000 | Rs.40 |
4. | 150 Watt Solar Panel | Rs.6,000 | Rs.40 |
5. | 200 Watt Solar Panel | Rs.7,000 | Rs.35 |
6. | 250 Watt Solar Panel | Rs.8,750 | Rs.35 |
7. | 300 Watt Solar Panel | Rs.9,600 | Rs.32 |
8. | 350 Watt Solar Panel | Rs.11,200 | Rs.32 |
9. | 400 Watt Solar Panel | Rs.12,400 | Rs.31 |
10. | 450 Watt Solar Panel | Rs.13,950 | Rs.31 |
Patanjali Mono Solar Panel Price List 2024
क्र.सं | Model & Watt | Price | Price Per Watt |
1. | 350 Watt Solar Panel | Rs.13,300 | Rs.38 |
2. | 355 Watt Solar Panel | Rs.13,490 | Rs.38 |
3. | 360 Watt Solar Panel | Rs.13,320 | Rs.37 |
4. | 365 Watt Solar Panel | Rs.13,505 | Rs.37 |
5. | 370 Watt Solar Panel | Rs.13,690 | Rs.37 |
6. | 375 Watt Solar Panel | Rs.13,875 | Rs.37 |
7. | 380 Watt Solar Panel | Rs.14,060 | Rs.37 |
ऊपर हमने आपको मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन दोनों सोलर पैनल के प्राइस के बारे में बताया है तो दोस्तों आपको बता दूं कि यदि आपके एरिया में सोलर पैनल लगाने के लिए सही जगह है तो फिर आप इनमें से पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल ले सकते हैं क्योंकि इस सोलर पैनल का प्राइस थोड़ा सा कम है और यह थोड़ी कमी एफिशिएंसी के साथ आते है लेकिन इन सोलर पैनल को आप ज्यादा लगा सकते हैं और यदि आपके पास पैसे ठीक-ठाक हैं.
आपके पास सोलर पैनल लगाने के लिए जगह कम है तो फिर आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल यूज कर सकते हैं और इनकी एफिशिएंसी जो है वह पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से ज्यादा होती है और यह ज्यादा बिजली बनाते हैं लेकिन इनका प्राइस थोड़ा सा ज्यादा होता है दोस्तों सोलर पैनल का प्राइस पर वाट के हिसाब से होता है जैसे कि ₹ 30 पर वार्ड ₹ 40 पर इस हिसाब से और यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है यह प्राइस हर दिन कम ज्यादा होता रहता है तो हमने आपको ऊपर दोनों प्रकार के सोलर पैनल की प्राइस लिस्ट बता दी है अब हम बात करते हैं पतंजलि कंपनी के सोलर इनवर्टर के बारे में.
Patanjali Solar Inverter Price 2024
S.No. | Model | Capacity | Warranty | Price |
---|---|---|---|---|
1. | PRE-1000 | 850 VA | 2 Years | Rs. 5,500 |
2. | PRE-1200 | 1050 VA | 2 Years | Rs. 6,800 |
3. | PRE-1800 | 1450 VA | 2 Years | Rs. 8,700 |
Patanjali PRE-1000 850VA
PRE-1000 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 850 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 25V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 660 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 600 या 700 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 200-200 वाट के 3 पैनल या फिर 330-330 वाट के 2 पैनल लगा कर 660 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 12 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 1 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 5,500 रूपये है.
2. Patanjali PRE-1200 1050VA
PRE-1200 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 1050 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 25V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 800 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 700 या 800 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 200-200 वाट के 4 पैनल या फिर 400-400 वाट के 2 पैनल लगा कर 800 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 12 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 1 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 6,800 रूपये है.
3. Patanjali PRE-1800 1500VA
PRE-1800 सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 1500 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1300 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 1000 या 1200 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 325-325 वाट के 4 पैनल लगा कर 1200 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.
यह इन्वर्टर 24V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 8,700 रूपये है.
Patanjali Solar Battery Price 2024
S. No. | Model | Rating (Ah) | Rating (Capacity) | Warranty (Months) | Price |
1. | PTB – 4000NT | 40 Ah | C10 | 36 | Rs. 4,150 |
2. | PTB – 7500NT | 75 Ah | C10 | 36 | Rs. 7,320 |
3. | PTB – 15000TT | 150 Ah | C10 | 36 | Rs. 14,700 |
4. | PTB – 15000TT | 150 Ah | C10 | 60 | Rs. 16,500 |
5. | PTB – 20000TT | 200 Ah | C10 | 60 | Rs. 20,100 |
6. | PTB – 15000JT | 150 Ah | C20 | 48 | Rs. 17,050 |
7. | PTB – 16000ITT | 160 Ah | C20 | 60 | Rs. 15,400 |
यहां पर हमने आपको पतंजलि कंपनी की कुछ सोलर बैटरी और उनके प्राइस के बारे में जानकारी दी है तो अब आपको पता चल गया होगा कि इनकी बैटरी और इनके इन्वर्टर और इनके सोलर पैनल का प्राइस क्या है यदि अब आप 1 किलो वाट तक के सोलर सिस्टम को खरीदना चाहते हैं तो इन सभी चीजों को मिला सकते हैं जैसे कि सबसे पहले आपको कौनसा इन्वर्टर लेना है उसके ऊपर आपको कितने पैनल लगेंगे यह देखना है और उसके बाद उस पर कौन सी बैटरी लगेगी और कितनी बैटरी लगेगी यह सब चीजें आपको चेक करनी है जो आपके सोलर सिस्टम का मेन हिस्सा होता है वह इन्वर्टर होता है मान लीजिए दोस्तों आपके घर का लोड 1 किलो वाट है तो फिर आपको जो है Patanjali PRE-1800 1450 VA सोलर इनवर्टर लेना होगा क्योंकि यह 1 किलोवाट से थोड़ा बड़ा है और यदि आप 1 किलो वाट का ही सोलर सिस्टम लगवा लेंगे और आपके घर का लोड भी 1 किलोवाट ही है तो यह सही नहीं होगा बाई चांस आपको कोई और उपकरण चलाने की जरूरत होगी तो फिर आप इस इन्वर्टर पर नहीं चला पाएंगे क्योंकि लोड ज्यादा हो जाएगा तो इसलिए जब भी आप सोलर इन्वर्टर ख़रीदे तो वह आपके घर के टोटल लोड से थोड़ा ज्यादा लगवाए
Patanjali 1 Kva solar system price
यदि Patanjali कम्पनी के 1 Kva के कम्प्लीट Solar System के Price के बारें में बात करें तो आपको सभी प्रोडक्ट के प्राइस को कैलकुलेट करना होगा जैसे कि 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको Patanjali कम्पनी के PRE-1800 1450 VA सोलर इनवर्टर की जरूरत होगी और इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आपको दो बैटरी लगानी होगी अब बैटरी आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपको कितने बैकअप की जरूरत है.
यदि आपका लोड 700-800 वाट तक का है और आपको 5 या 6 घंटे के बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप 150Ah या फिर 160Ah की बैटरी ले सकते हैं और इसके बाद बात करते हैं तो इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आपको 1300 वाट के सोलर पैनल लगाने होंगे और सोलर पैनल भी आपके ऊपर निर्भर करते हैं कि आप मोनोक्रिस्टलाइन लगाते हैं या फिर पॉलीक्रिस्टलाइन.
तो अब इन सभी प्रोडक्ट के प्राइस को आपको एक-एक करके गिनना होगा जैसे कि हमारा जो इनवर्टर है इसका प्राइस है 8,700 रुपए और इसके ऊपर दो बैटरी लगेगी तो 2 बैटरीयों का कुल प्राइस 24,000 रूपये के करीब होगा और इसके ऊपर 325-325 वाट के 4 पैनल लगेंगे तो मान लेते है मोनोक्रिस्टलाइन 35 रूपये पर वाट है तो इस हिसाब से 45,500 रूपये सोलर पैनल के हो गए अब इन सभी को टोटल कर लीजये जैसे –
1. PRE-1800 1450 VA सोलर इनवर्टर = 8,700
2 बैटरीयों का कुल प्राइस = 24,000
3. मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (25 रूपये पर वाट) = 25,500
टोटल प्राइस = 78,200 रूपये
इस तरह से आप सभी प्रोडक्ट के प्राइस को कैल्कुलेट करके आप अपने घर के लिए सोलर सिस्टम की कैल्कुलेशन कर सकते है तो दोस्तों यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है यह हमने आपको ऑनलाइन सोर्स के थ्रू ही बताया है तो आप यदि Patanjali कम्पनी का 1 Kva का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते है तो आप किसी नजदीकी Patanjali के डीलर से बात कर सकते है वहां पर आप इन प्रोडक्ट के बारें में पूरी जानकारी ले सकते है.
Plz contact regarding erraction of Patanjali solar panel with battery and inverter 1 KW
I kv inverter
I kv inverter