On Grid Vs Off Grid Solar Systems कौन सा बढ़िया रहेगा difference between on grid off grid and hybrid solar system in hindi
सोलर पैनल का उपयोगहम बिजली के बिल को कम करने के लिए और बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए करते हैं. या जहां पर बिजली का कनेक्शन नहीं है. वहां पर भी सोलर पैनल लगाकर आप अपना उपकरण चला सकते हैं.
मार्केट में आपको अलग-अलग तरह केसोलर सिस्टम देखने को मिलते हैं. जिनका उपयोग आप बिजली के बिल को कम करने के लिए या बैटरी बैकअप को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं. लेकिन आपके लिए कौन सा सोलर सिस्टम सही रहेगा यह पता होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि सोलर सिस्टम लगवाने में काफी ज्यादा खर्च आता है.
On Grid Solar System क्या होता है
इस सोलर सिस्टम में Grid Tie सोलर इनवर्टर का उपयोग किया जाता है.जो कि सोलर पैनल से आने वाली DC सप्लाई को AC में बदलकर Grid की सप्लाई के साथ मिक्स करके आपके घर के लोड हो चलता है.जिससे कि आपका बिजली का बिल कम हो जाता है.लेकिन यह सोलर सिस्टम Grid उपलब्ध होने पर ही काम करता है. अगर Grid सप्लाई कट हो जाती है. तो यह पूरा सिस्टम काम करना बंद कर देता है.इसीलिए इसे On Grid Solar System कहा जाता है.
इस सोलर सिस्टमका सबसे बड़ा फायदा यही है. कि इसमें बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती जिससे कि आपका काफी ज्यादा बैटरी का खर्चा बच जाता है.लेकिन इसमें बैटरी ना होने के कारण आपको इलेक्ट्रिसिटी जाने के बाद में बैटरी बैकअप भी नहीं मिलता.
इस सोलर सिस्टम को घर पर लगाने के लिएसरकार समय-समय पर कई योजना भी निकलती है. जैसे कि अभी pm surya ghar muft bijli yojanaचल रही है. जिसके अंतर्गत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर सभी को सब्सिडी मिलेगी.
सोलर सिस्टम लगवाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है
अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो आपको 1kw के सोलर सिस्टम पर ₹30000 की सब्सिडी मिलेगीऔर 2kw की सोलर सिस्टम पर आपको ₹60000 की सब्सिडी मिलेगी. और 3 किलो वॉट के सोलर सिस्टम पर ₹78000 तक की सब्सिडी मिलेगी अगर आप 3 kw से बड़ा सोलर सिस्टम लगवाते हैं. तब भी सब्सिडी का अमाउंट ₹78000 ही रहने वाला है.
On Grid Solar System लगवाने का खर्चा
सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा उसके आकार के ऊपर निर्भर करता है. कि कितने किलोवाट का सोलर सिस्टम आप लगवा रहे हैं. हालांकि इस सोलर सिस्टम पर सब्सिडी मिलती है. तोयह आपको काफी सस्ता मिल जाता है. नीचे आपको एक सूची दी गई है. जिससे आपको पता लग जाएगा कि ऑन Grid सोलर सिस्टम लगवाने का कितना खर्चा आएगा.
Size | Subsidy |
1KW
2KW 3KW 4KW 5KW 6KW 7KW 8KW 9KW 10KW |
Rs.30,000
Rs.60,000 Rs. 78,000 Rs.78,000 Rs.78,000 Rs.78,000 Rs.78,000 Rs.78,000 Rs.78,000 Rs.78,000 |
सोलर सिस्टम पर सब्सिडी आपको सिर्फ अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने पर ही मिलती है. अगर आप अपनी दुकान या ऑफिस के ऊपर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो आपको वहां पर सब्सिडी नहीं मिलेगी.
Off Grid Solar system क्या होता है
यह एक ऐसा सोलर सिस्टम होता है. जिसमें Grid की आवश्यकता नहीं होती.अगर आपके घर पर Grid कनेक्शन नहीं है. तो भी यह सोलर सिस्टम काम करेगा क्योंकि इसके अंदर बैटरी का उपयोग किया जाता है.बिना Grid सप्लाई के काम करने के कारण ही इसे Off Grid Solar system कहा जाता है.
इस सोलर सिस्टम में सोलर पैनल,सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी का उपयोग किया जाता है.सोलर पैनल से आप अपनालोड भी चला सकते हैं. और बैटरी को भी चार्ज कर सकते हैं. जिससे कि आपका बिजली का बिल भी काम होता है. और आपको अधिक बैटरी बैकअप भी मिलता है.लेकिन बैटरी लगने के कारण इस सोलर सिस्टम की कीमत बढ़ जाती है. और यह सोलर सिस्टम लगवाने पर आपको सब्सिडी भी नहीं मिलती.
Off Grid Solar System लगवाने का खर्चा
इस सोलर सिस्टम के ऊपर किसी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं मिलती साथ ही इसमें बैटरी का उपयोग किया जाता है. जिसके कारण इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा हो जाती है. अगर आप ऑफिस सोलर सिस्टम अपने घर पर लगाना चाहते हैं. तो नीचे आपको इसकीप्राइस लिस्ट दी गई है.
Size | Subsidy |
1KW
2KW 3KW 4KW 5KW 6KW 7KW 8KW 9KW 10KW |
Rs.50,000 (12v)
Rs.1,00,000 (24v) Rs. 1,60,000 (48v) Rs.2,00,000 (48v) Rs.2,30,000 (48v) Rs.3,10,000 (96V) Rs.3,30,000 (96V) Rs.4,20,000 (120V) Rs.4,40,000 (120V) Rs.4,40,000 (120V) |
तो यहां पर आपको दोनों तरह के सोलर सिस्टम के बारे में बताया गया है. जो सोलर सिस्टम आपके लिए ज्यादा सूटेबल है. वह आप लगवा सकते हैं. अगर आपको बिजली का बिल काम करना है. तो आप On Grid Solar system लगवा सकते हैं. और अगर आपको बैटरी बैकअप चाहिए साथ ही बिजली का बिल भी काम करना है. तो आप Off Grid Solar system लगवा सकते हैं.