Normal Inverter Ko Solar Inverter Kaise Banaye
सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि इनवर्टर किस लिए उपयोग किया जाता है. घर में उपयोग होने वाला इनवर्टर बैटरी से DC पावर लेकर AC में बदलता है और फिर हमारे घर के अप्लायंस को चलाता है. बैटरी को चार्ज करने के लिए यह इनवर्टर Mains सप्लाई से AC पावर लेता है और फिर उसे DC पावर में बदलकर बैटरी को चार्ज करता है. इस इनवर्टर में सिर्फ हम बैटरी को घर में आने वाली बिजली से ही चार्ज कर पाते हैं..
लेकिन अगर हम सोलर इनवर्टर की बात करें तो वहां पर हम अपने घर की बैटरी को Mains सप्लाई से भी चार्ज कर सकते हैं और सोलर पैनल लगाकर भी चार्ज कर सकते हैं. तो वहां पर हमें दो ऑप्शन मिलते हैं हमारे घर की बैटरी को चार्ज करने के लिए.
इनवर्टर का उपयोग काफी विशेष जगह और काम के लिए किया जाता है जैसे कि अगर कहीं पर बिजली का कोई भी कनेक्शन नहीं है वहां पर हम सोलर इनवर्टर के साथ बैटरी पर पैनल लगाकर बिजली का कोई भी अप्लायंस चला सकते हैं. दूसरा अगर हमें अपने बिजली के बिल को कम करना है तो हम सोलर पैनल का उपयोग करके बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं.
Normal Inverter Ko Solar Inverter Kaise Banaye
तो अब आपको पता है कि एक साधारण इनवर्टर और एक सोलर इनवर्टर में क्या अंतर होता है. तो अगर आपके घर में पहले कोई भी इनवर्टर लगा हुआ है जिस पर आप सोलर पैनल लगाकर उसे सोलर इनवर्टर में बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता पड़ेगी.
सोलर चार्ज कंट्रोलर मार्केट में आपको दो प्रकार के देखने को मिलते हैं . MPPT और PWM इन दोनों का उपयोग आप सोलर पैनल लगाने के लिए कर सकते हैं लेकिन इन दोनों की क्वालिटी एक-दूसरे से काफी अलग होती है अगर आपके पास पैसे की कोई दिक्कत नहीं है.
एक बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर लेना चाहते हैं तो आप MPPT टाइप का सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदें और अगर आप कम पैसे में ही अपना काम चलाना चाहते हैं तो आप PWM टाइप का सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीद सकते हैं.
सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत
जैसा कि ऊपर आपको बताया गया है दो प्रकार के कंट्रोलर होते हैं तो इनकी कीमत भी अलग-अलग होती है नीचे आपको एक सूची के अनुसार बताया जाएगा कि कौन से कंट्रोलर की क्या कीमत हो सकती है.
नाम | Battrey की संख्या | सोलर पैनल क्षमता | कीमत |
Smarten 12v24v 30a MPPT | 1 या 2 बैटरी पर | 500w/1000w | Rs.4,000 |
Smarten 12v24v 50a MPPT | 1 या 2 बैटरी पर | 900w/1800w | Rs.6,000 |
Smarten 12v24v 50a PWM | 1 या 2 बैटरी पर | 1000w/1500w | Rs.3,000 |
Smarten 24v48v 50a MPPT | 2 या 4 बैटरी पर | 2000w/3000w | Rs.10,000 |
Ashapower Neon 80 | 1,2,3 या 4 बैटरी पर | 1kw, 2kw, 3kw, 4kw | Rs.15,000 |
तो यहां पर आप देख सकते हैं कि सभी कंट्रोलर की कीमत अलग अलग है और उन पर पैनल लगाने की क्षमता भी अलग-अलग है. तो जितने आपको पैनल लगाने हैं उसी आधार पर आप सोलर चार्ज कंट्रोलर का चुनाव करें.
सोलर चार्ज कंट्रोलर के कनेक्शन कैसे करें
अपने साधारण इनवर्टर को सोलर इनवर्टर बनाने के लिए आपको इसके कनेक्शन करना आना बहुत ही जरूरी होता है. हालांकि अगर आपको थोड़ी बहुत इलेक्ट्रिकल की जानकारी है तो अब बड़ी ही आसानी से इसे कनेक्ट कर सकते हैं. नीचे आपको एक डायग्राम की मदद से समझाया गया है कि कैसे आप को उसके कनेक्शन करने हैं.
इसके कनेक्शन करने के लिए आपको ऊपर दिए गए डायग्राम को समझना बहुत ही जरूरी है हालांकि बहुत ही आसान है इसके कनेक्शन इसके लिए आपको अपनी बैटरी की जो वायर इनवर्टर में जाती है वहीं से समानांतर 2 wire को जोड़कर सोलर चार्ज कंट्रोलर के टर्मिनल के साथ में जोड़ देना है.
यहां पर कनेक्शन करते समय आपको विशेष ध्यान रखना है कि जो बैटरी का Positive तार है वह कंट्रोलर के Positive टर्मिनल पर लगना चाहिए और Negative तार कंट्रोलर के Negative टर्मिनल पर लगना चाहिए.
तो सबसे पहले आपको बैटरी को कंट्रोलर के साथ में जोड़ना है. और उसके बाद में आपको अपने सोलर पैनल से वायर को जोड़कर कंट्रोलर तक लेकर आना है और यहां पर भी बैटरी की तरह ही आपको पैनल का Positive तार है वह कंट्रोलर के Positive टर्मिनल पर लगना चाहिए और Negative तार कंट्रोलर के Negative टर्मिनल पर लगना चाहिए.
अगर आप गलती से कोई भी कनेक्शन गलत कर देते हैं तो आपका सोलर चार्ज कंट्रोलर खराब हो सकता है. इसके बाद में आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर के अंदर Mains Supply के लिए एक Input की तार दी जाती है जिससे आपको अपने स्विच बोर्ड की Socket मे लगाना होता है.
और कंट्रोलर पर Mains की Output के लिए एक टर्मिनल ब्लॉक किया जाता है जहां पर आपको इनवर्टर की Mains Input की वायर को जोड़ना है.
यह कनेक्शन करते ही आपका साधारण इनवर्टर सोलर इनवर्टर बन जाएगा और यह आपकी बैटरी को सोलर पैनल से भी चार्ज करेगा जिससे कि आप दिन के समय में ज्यादा से ज्यादा लोड सोलर पैनल से चला पाएंगे और अपने बिजली के बिल को कम कर पाएंगे.
साधारण इनवर्टर को सोलर इनवर्टर बनाने का तरीका
जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया था कि साधारण इनवर्टर को नार्मल इनवर्टर बनाने के लिए आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता होती है. तो इस पूरे सिस्टम की कीमत भी वैसे ही बदल जाएगी जैसी ही आप किसी अलग कंपनी का और ज्यादा क्षमता वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर लेंगे.
उदाहरण के लिए अगर आपको अपने 2 बैटरी वाले इनवर्टर पर 1 kw के सोलर पैनल लगाने हैं तो आपको 3000 रुपए में PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाएगा और वही अगर आप MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको 4000 रुपए में मिल जाएगा.
इसी प्रकार सोलर पैनल की कीमत भी अलग-अलग होती है मार्केट में अभी आपको काफी अलग अलग है कि सोलर पैनल देखने को मिलेंगे. अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का उपयोग करेंगे तो आपको 1 Kw सोलर पैनल लगभग 25000 रुपए में मिलेंगे और अगर आप MONO PERC सोलर पैनल का उपयोग करेंगे.
तो यह आपको लगभग 30000 रुपए में मिलेंगे. और इसके अलावा अगर आप Bifacial सोलर पैनल का उपयोग करेंगे तो वह आपको लगता 40000 हजार रुपे में मिलेंगे. तो यहां पर जो सोलर पैनल की क्षमता है वह 1 Kw ही रहेगी लेकिन उनकी कीमत काफी अलग अलग रहती है.
तो आप कोई भी सोलर पैनल लगाने से पहले अपने Budget को जरूर देखें उसके बाद ही सोलर पैनल सोलर चार्ज कंट्रोलर का चुनाव करें. ज्यादा महंगा सिस्टम लगाने से भी आपको 1 Kw के करीब सोलर पैनल से पावर मिलेगी और सस्ता सोलर सिस्टम लगाने से भी आप को लगभग 1 Kw के करीब सोलर पैनल से पावर मिलेगी.