Solar Panel

N Type Topcon Solar Panel Price in India

N Type Topcon Solar Panel Price in India , waaree topcon solar panel , adani topcon solar panel ,topcon bifacial solar panel, topcon vs bifacial solar panel,

समय-समय पर सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी के अंदर काफी ज्यादा बदलाव आते हैं या यूं कहे कि सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी समय-समय पर काफी बेहतर बनाई गई है. सबसे पहले जहां पर हमें पॉलीक्रिस्टलाइन solar panel देखने को मिलते थे. उसके बाद में मोनो क्रिस्टलाइन solar panel आ गए . उसके बाद में मोनो पर्क और मोनो पर्क हाफ कट और बायफेशियल आ गए .

अभी उसी के आगे ntype topcon Solar panel आ चुके है, हालांकि इसके अलावा HJT टेक्नोलॉजी के भी सोलर पैनल आ चुके है, लेकिन हाल फिलहाल मार्केट के अंदर ntype topcon टेक्नोलॉजी सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रही है, तो आज इस वीडियो में हम अलग-अलग कंपनियों के ntype topcon solar panel के प्राइस के बारे में बताने वाले हैं और किस ब्रांड में आपको किस watt का ntype topcon सोलर पैनल मिल सकता है वो भी बताने वाले हैं.

N Type Topcon Solar Panel Price in India

सबसे पहले बात कर लेते हैं Price की , तो यहां पर ntype topcon सोलर पैनल की Price हर कंपनी में अलग-अलग रहने वाली है. हर कंपनी की अपनी ब्रांड वैल्यू होती है, इसीलिए Price भी अलग-अलग रखा जाता है. अगर हम ntype topcon solar panel की कीमत की बात करे तो लगभग ₹20 प्रति watt से लेकर ₹25 per watt हो सकती है

अब बात करते हैं, ब्रांड वाइज कौन से ब्रांड में कितने watt का solar panel कितने का आपको मिलता है. यहां पर जो सोलर पैनल है वो भी अलग-अलग watt के अंदर मिलते हैं. किसी कंपनी में 575 watt का पैनल मिलता है, किसी में 585 watt का मिलता है, किसी में 600 watt तक का भी सोलर पैनल मिल जाएगा तो प्राइस per solar पैनल अलग रह सकती है, लेकिन per watt के हिसाब से 20 से ₹25 rupees प्रति watt के बीच में ही रहने वाली है,

Waaree N-Type Topcon Solar Panel

सबसे पहले बात करते हैं, वारी कंपनी की, वारी कंपनी के अंदर आपको 575 watt का ntype topcon सोलर पैनल मिल जाता है और यह आपको काफी सस्ता मिलने वाला है. यह आपको ऑनलाइन ही ₹13500 का मिल जाता है.

Navitas N-Type Topcon Solar Panel

दूसरा आता है Navitas कंपनी का, इनके पास 560 watt से लेकर 710 watt तक के ntype topcon सोलर पैनल मिल जाते हैं और प्राइस ₹ 20 से ₹25 प्रति watt के अंदर रहने वाला है

Adani N-Type Topcon Solar Panel

इसके बाद में आता है अदानी कंपनी का, और यहां पर 555 watt का अदानी कंपनी का ntype topcon सोलर पैनल मार्केट में मिल जाता है. हालांकि अलग-अलग watt में भी आपको मिल सकता है, लेकिन यह सबसे पॉपुलर सोलर पैनल है जो कि सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट में use किया जाता है और adani कंपनी वाला यह 555 watt का सोलर पैनल DCR है और साथ ही Bifacial टेक्नोलॉजी का ये सोलर पैनल होने वाला है और प्राइस भी इसकी लगभग ₹16000 के करीब पड़ने वाली है.

Loom Solar N-Type Topcon Solar Panel

इसके बाद में आता है loom सोलर कंपनी का shark 575 ntype topcon Solar panel और ये भी BIfacial टेक्नोलॉजी के साथ में आता है तो इसकी काफी अच्छी power जनरेशन रहने वाली है और प्राइस भी इसकी लगभग ₹20000 के करीब पड़ने वाली है.

Gautam solar N-Type Topcon Solar Panel

इसके बाद में आता है gautam solar का 580w का ntype topcon Solar panel और यह भी काफी जानी-मानी ब्रांड है और इस ब्रैंड में भी आपको 580 watt के अलावा भी कई अलग-अलग साइज के अंदर सोलर पैनल मिल जाते हैं.

Bluebird N-Type Topcon Solar Panel

इसके बाद में आता है bluebird कंपनी का ntype topcon Solar panel जो कि 600w कैपेसिटी के साथ में मिलने वाला है और प्राइस भी इसकी लगभग ₹20000 के करीब पड़ने वाली है.

Renewsys N-Type Topcon Solar Panel

इसके बाद में आता है renewsys कंपनी के अंदर 650w का ntype topcon Solar panel और जिसको बड़े प्रोजेक्ट के अंदर सोलर पैनल का use करना है, वो 650 वाट के सोलर पैनल का Use कर सकता है क्योंकि ये काफी कम जगह में ही ज्यादा बिजली बना सकते हैं.

EMMVEE N-Type Topcon Solar Panel

इसके बाद में आता है EMMVEE कंपनी का जो कि 580 वाट का है और यह भी एन टाइप टॉप कन सोलर पैनल है और एलवी कंपनी भी काफी अच्छी ब्रांड है. ये कुछ ब्रांड है .

जिनके हाल फिलहाल आपको N टाइप टॉप फोन सोलर पैनल मिल जाते हैं. हालांकि इसके अलावा भी काफी अच्छी अी ब्रांड है. जिनके ntype topcon Solar panel मार्केट के अंदर मिल जाते हैं उम्मीद है अभी आपको पता चल गया होगा कि , किस कंपनी के ntype topcon Solar panel है और कितने watt के अंदर आपको मिल सकते हैं और किस प्राइस पे मिल सकते हैं.

अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो Post कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
N Type Topcon Solar Panel Price in India हरियाणा में शुरू हुई Free Solar Panel योजना अब बिना बैटरी के चलेगा Solar, 25 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price