Luminous सोलर पैनल की कीमत | Luminous Solar Panel Price in India
Luminous इंडिया की most popular brand है शायद ही ऐसा कोई होगा जिसको इस कंपनी के बारे में नहीं पता होगा Luminous कंपनी इनवर्टर, बैटरी, सोलर पैनल सभी product बनाती है सभी range के product बनाती है तो आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं Luminous कंपनी के सोलर पैनल की प्राइसिंग के बारे में अगर आप Luminous कंपनी का कोई भी सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं तो उसकी क्या प्राइसिंग आपको देनी पड़ेगी वो पूरी जानकारी इस पोस्ट में देने वाले हैं और कौन सा पैनल किसे यूज़ करना चाहिए किसके लिए ज्यादा फायदेमंद रहता है ये जानकारी भी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है.
तो जैसा कि हमें पता है Luminous कंपनी में poly और Mono perc दोनों तरह के सोलर पैनल पाए जाते हैं और यहां पर हम बात करने वाले हैं इनके almost सभी poly सभी पैनल के बारे में जो भी सबसे ज्यादा popular है या सबसे ज्यादा use होते हैं और एक Mono perc सोलर पैनल के बारे में जो कि इनका latest mono PERC सोलर पैनल है.
यहां पर सबसे पहला है इनका 40 watt का जो की 36 cell के साथ में आता है और इस सोलर पैनल के Voc range 22 V होती है जिसके कारण आप इसका उपयोग एक बैटरी वाले इनवर्टर पे कर सकते हैं या फिर DC appliance को चलाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं जो DC पंखा DC LED बल्ब होता है वहां पर इसका उपयोग बड़ी ही आराम से आप कर सकते हैं क्योंकि इसका साइज काफी छोटा होता है तो ये portable है कहीं पर भी आप इसको लेकर जा सकते हैं बडे आराम से ला सकते हैं ये सोलर पैनल आपको मिलेगा लगभग ₹1600 में जोकि होता है ₹40 प्रति वोट के हिसाब से हालांकि आपको ऑनलाइन ये थोड़ा सा महंगा भी मिल सकता है और local market में ये आपको सस्ता भी मिल सकता है.
60 watt Solar Panel Price in India
इससे अगला है 60 watt का सोलर पैनल ये भी 36 cell का सोलर पैनल है और इसकी Voc 22V है तो इसका उपयोग भी आप सिंगल बैटरी के इनवर्टर पे कर सकते हैं या DC appliance को चलाने के लिए कर सकते हैं mostly इनका आपको DC appliance को चलाने के ही लिए किया जाता है remote एरिया में जहां पर बिजली का कोई कनेक्शन नहीं होता वहां DC पंखा और DC LED बल्ब को इनकी मदद से जलाया जा सकता है ये आपको मिलेगा लगभग ₹2400 में और ये भी पड़ेगा आपको ₹40 प्रति watt के हिसाब से.
80 watt Solar Panel Price in India
इनका अगला है 80 watt का सोलर पैनल और ये भी 36 cell में आता है तो इसकी भी Voc 22V ही रहेगी यहां पर आप सोच रहे हैं कोई भी पैनल हो 40 watt ,60 watt ,80 watt सभी की Voc same है लेकिन यहां पर उन सभी short circuit करंट है वो अलग अलग रहता है जैसे कि 40 watt में आपको 2.4A का short circuit करंट देखने को मिलता है 60 watt वाले में 3.6A का short circuit करंट देखने को मिलेगा और अब जो 80 watt का पैनल है इसमें आपको 4.8A short circuit करंट देखने को मिलेगा तो यहां पर इनके अंदर ये difference आ रहा है ये पैनल आपको मिलेगा लगभग ₹2800 में जोकि ₹35V के हिसाब से होता है और इसका उपयोग भी आप इनवर्टर और DC appliance के लिए कर सकते हैं.
105 watt Solar Panel Price in India
इससे अगला है इनका 105 watt का सोलर पैनल ये भी 36 cell के अंदर आता है इसकी भी Voc 22V होगी लेकिन इसका short circuit करंट 6.2A रहेगा इसका उपयोग mostly इनवर्टर पे ही किया जाता है क्योंकि जो सिंगल बैटरी के PWM Technology वाले इनवर्टर है उस पे 400-500 watt तक के पैनल लगाने होते हैं तो इन पैनल को आप parallel को 5-6 पैनल को वैसे इनवर्टर पे लगा सकते हैं और पैनल आपको मिलेगा ₹3150 में लगभग ₹30 प्रति watt के हिसाब से.
165 watt Solar Panel Price in India
इससे अगला पैनल है 165 watt का ये भी 36 cell में आता है`लेकिन इसकी Voc 22.84 V होगी और short circuit करंट 9.5 A होगा इसका उपयोग भी हम इनवर्टर में ज्यादा करते हैं जहां पर 600-700 watt के पैनल लगाने होते हैं वहां पर ऐसे पैनल ज्यादा किया जाता है ये पैनल आपको मिलेगा ₹4950 में लगभग ₹30 प्रति watt के हिसाब से तो इसे भी अगर आप ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो ये थोड़ा महंगा मिलेगा है और local market में थोड़ा सस्ता मिलेगा.
200 watt Solar Panel Price in India
इसके बाद में आता है 200 watt का पैनल ये most popular पैनल है क्योंकि 1 किलो watt के सिस्टम में इसका उपयोग ज्यादातर किया जाता है 5 पैनल को आप 1 किलो watt के सिस्टम में लगा सकते हैं ये भी आपको ₹30 प्रति watt के around ही मिलता है लगभग ₹6000 में आपको मिलेगा इसकी Voc लगभग 22V होती है लेकिन इसका जो short circuit करंट होता है वो 12A होता है तो इसका उपयोग भी आप इनवर्टर पे करना चाहते हैं तो definitely इनवर्टर कीजिए.
330 watt Solar Panel Price in India
इससे अगला है 330 watt का जो 330 watt की series है इसके अंदर आपको 325-335 ऐसे 5 watt का अंतर में सोलर पैनल मिलते रहते हैं तो ये पैनल आपको मिलता है लगभग ₹28 प्रति watt में ₹9240 में आपको ये market में मिल जाएगा ऑनलाइन थोड़ा costly आपको पड़ सकता है तो इसका उपयोग करेंगे तो डबल बैटरी के इनवर्टर पे करेंगे क्योंकि यह 72 cell वाला सोलर पैनल है और इसकी Voc 45V है और short circuit करंट 9.2 A है तो यहां पर जो इसका short circuit करंट है वो 165 watt वाले सोलर पैनल के around है लेकिन इसकी जो Voc है वो डबल हो गई है तो इसको आपको डबल बैटरी वाले PWM Technology के इनवर्टर या कंट्रोलर पे लगाना है और सिंगल बैटरी के MPPT कंट्रोल या इनवर्टर पे आप इसे लगा सकते हैं ये था poly पैनल के बारे में.
395 watt Solar Panel Price in India
अब बात करते हैं इनके 395 watt वाले Mono Perc पैनल के बारे में ये Mono Perc पैनल आपको लगभग ₹33 Per watt के हिसाब से लेगा जोकि आपको पड़ेगा ₹13035 में और ये 72 cell के अंदर आता है जिसकी Voc range 47V होगी और short circuit करंट 10.5 A रहेगा इसको अगर आप उपयोग करना चाहते हैं तो MPP Technology के साथ में ही उपयोग कीजिए चाहें आप इसे 2 बैटरी पे लगाए या 3 बैटरी वाले सिस्टम पर लेकिन ये तभी benefit देगा जब आप इसे MPPT के साथ में कनेक्ट करेंगे क्योंकि इसकी Voc .range थोड़ी ज्यादा होती है.
इसके अलावा भी Luminous कंपनी में आप अलग-अलग साइज के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं लेकिन यही सबसे Most popular सोलर पैनल है इसलिए हमने के बारे में बात की है इन सोलर पैनल के ऊपर आपको 25 साल की performance वारंटी मिलती है और 5 से 12 साल इनकी product वारंटी मिलती है जिससे कि आपको अगर किसी भी पैनल में performance की कमी लगती है 25 साल तक आप इसे replace करवा सकते हैं .
आज की इस Post में सोलर पैनल घर के लिए Price सोलर सिस्टम घर के लिये 50 वाट सोलर पैनल की कीमत 300 वाट सोलर पैनल की कीमत 1 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत 10,000 वाट सोलर पैनल की कीमत 500 वाट सोलर पैनल की कीमत सोलर पैनल की कीमत 5kw से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है इसके बारे में आपका कोई भी सवालिया सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें.