Luminous Solar Battery की कीमत

Luminous Solar Battery की कीमत

बैटरी का उपयोग हमेशा हम बैकअप के लिए करते हैं और अगर वो बैटरी बैकअप ही ना दे तो किस काम की तो यहां पर काफी लोग बैटरी का चुनाव करते समय काफी गलतियां कर देते हैं इसीलिए उनको बाद में अच्छा बैटरी बैकअप नहीं मिलता और वो सोचते हैं कि इस ब्रांड की बैटरी ही खराब है.

लेकिन आपको बैटरी बैकअप के लिए अगर बैटरी चाहिए तो सबसे पहले आपको अपना लोड पता होना चाहिए क्या लोड चलाना चाहते हैं कितनी देर चलाना चाहते हैं ये सभी जानकारी होने के बाद में ही आपको बैटरी लेनी चाहिए यहां पर हम लुमिनस कंपनी की बैटरी की कीमत के बारे में बताने वाले हैं.

साथ ही बताएंगे कि कौन सी बैटरी कहां पर यूज़ करनी चाहिए ताकि आपको अच्छा बैकअप मिल सके और आपका जो पैसा आपने बैटरी पर इन्वेस्ट किया है. वह वसूल हो सके तो चलिए बात करते हैं नस कंपनी की बैटरी के बारे में और इसकी प्राइस के बारे में.

Luminous Battery 40ah Price

यहां पर लुमिनस की सबसे छोटी बैटरी आती है. 40ah की जो कि 3 साल की वारंटी के साथ में आती है. और यह आपको मार्केट में मिल जाएगी लगभग ₹4200 में बड़े ही आराम से मिल जाएगी. इसका उपयोग वैसे तो आप डीसी पंखे फैन को चलाने के लिए कर सकते हैं, क्योंकि काफी कम बैकअप आपको इसके अंदर मिलने वाला है. अगर यही बैटरी 5 साल की वारंटी के साथ खरीदेंगे तो यह आपको लगभग ₹4800 में मिल जाएगी.

Luminous Battery 80ah Price

इसके बाद में आती है. इनकी 80 Ah की बैटरी और यह आपको मिल जाएगी मार्केट में लगभग ₹7800 में, इस बैटरी पर आपको 5 साल की वारंटी मिलेगी. अगर आप इसका उपयोग इनवर्टर पर करेंगे तो आपको ज्यादा बैटरी बैकअप तो नहीं मिलेगा.

इससे अच्छा आप इसका उपयोग डीसी फैन, DC LED लाइट को चलाने के लिए कर सकते हैं और यह वजन में लगभग 37 Kg की होती है. तो आप इसे उठाकर एक से दूसरी जगह भी लेकर जा सकते हैं. अगर आप इसे सोलर चार्ज कंट्रोलर और एक सोलर पैनल के साथ में जोड़ देंगे तो यह आपका एक पूरा पोर्टेबल सोलर सिस्टम बन जाएगा जिसे आप कहीं पर भी लेके जा सकते हैं.

Luminous Battery 100ah Price

इसके बाद में आती है. 100 Ah की बैटरी यह भी 5 साल की वारंटी के साथ में आती है. और यह आपको मिलेगी लगभग ₹9800 में इसका उपयोग हम इन्वर्टर के ऊपर कर सकते हैं जिस को सिर्फ दिन में लोड चलाना हो वह 100ah की बैटरी से अपना काम चला सकता है.

Luminous Battery 120ah Price

इसके बाद में आती है. इनकी 120 Ah की बैटरी यह भी 5 साल की वारंटी में ही मिलेगी और मार्केट में लगभग ₹11000 में यह मिल जाएगी इसका उपयोग भी आप इनवर्टर के साथ में कर सकते हैं.

Luminous Battery 135ah Price

इसके बाद में आती है. इनकी 135Ah की बैटरी यह भी 5 साल की वारंटी के साथ में आती है. और मार्केट में आपको ₹12000 में यह मिल जाएगी इसके बाद में आती है. सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली बैटरी 150 Ah की बैटरी ये आपको मार्केट में ₹13000 में मिलेगी 5 साल की वारंटी के साथ तो यह आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आपको 3 साल वारंटी वाली चाहिए या 5 साल वारंटी वाली बैटरी चाहिए .

Luminous Battery 135ah Price

इसके बाद में आती है. इनकी 165Ah की बैटरी इसका उपयोग भी आप इन्वर्टर के साथ में ही करेंगे और यह मार्केट में 15000 में बड़े ही आराम से मिल जाएगी इस पर भी आपको 5 साल की ही वारंटी देखने को मिलेगी.

Luminous Battery 180ah Price

इसके बाद में आती है. 180 Ah की बैटरी जो कि आपको 3 साल की वारंटी के साथ मिलती है. और मार्केट में यह आपको ₹1 6000 में मिल जाएगी तो जिसका बजट अच्छा है. वह 150 Ah की जगह इस बैटरी का भी उपयोग कर सकता है.

Luminous Battery 200ah Price

इसके बाद में आती है. इनकी 200ah की बैटरी जो कि 3 साल की वारंटी के साथ में मिलेगी ₹17000 में तो जिसको भी कम वारंटी वाली लेनी है. व कम वारंटी वाली ले सकता है. जिसे ज्यादा वारंटी की बैटरी चाहिए व ज्यादा वारंटी वाली बैटरी ले सकता है. 200 Ah की बैटरी में आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप मिल जाता है. जिसको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता होती है. वह 200 Ah की बैटरी का उपयोग कर सकता है.

तो यह कुछ सोलर बैटरी आपको लुमिनस कंपनी में देखने को मिलती है. Next Post आने वाला है. लुमिनस कंपनी के इन्वर्टर के बारे में  तो Post कमेंट बॉक्स में कमेंट करें Post पसंद आए तो लाइक करें शेयर करें

Luminous Battery Price , Luminous Inverter Battery, Luminous Inverter Battery Price, लुमिनस बैटरी, 100 Ah Luminous Battery Price 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top