luminous solar panel, Luminous Solar Panel Price, luminous solar panel price list, luminous solar panel unboxing, luminous solar panels,
Luminous कंपनी वैसे तो बहुत ही जानी-मानी कंपनी है. जो सोलर के अलावा अन्य इलेक्ट्रिकल डिवाइस भी बनाते हैं . लेकिन हम आपको बताने वाले हैं इनके सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में.
तो 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम अगर आप लगाना चाहते हैं तो इससे पहले आपको पता होना चाहिए कि 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा या नहीं. क्योंकि 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम 1 दिन में सिर्फ 35 से 40 Unit बिजली ही बना सकता है. तो अगर आप हर दिन 35 से 40 यूनिट बिजली का उपयोग करते हैं तभी 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा.
Luminous 8 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
8 किलोवाट के सोलर सिस्टम का खर्चा पता करने से पहले आपको इसमें लगने वाले सभी प्रोडक्ट का पता होना चाहिए तभी आप इसकी कीमत का पता लगा सकते हैं. तो यहां पर नीचे आपको Luminous कंपनी के सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी और सोलर पैनल की कीमत बताई गई है जिससे आपको बड़ी आसानी से पता लग जाएगा कि Luminous कंपनी का 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम कितने रुपए में लगेगा.
Luminous 8 किलोवाट सोलर इनवर्टर की कीमत
वैसे तो Luminous कंपनी हर तरह के सोलर इन्वर्टर बनाती हैं जैसे कि PWM और MPPT, लेकिन सभी सोलर इनवर्टर अलग-अलग कीमत पर आते हैं इसीलिए आपको अपने बजट के अनुसार सोलर इनवर्टर का चुनाव करना होगा. अगर आपका बजट कम है तो आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं और अगर आपको एक बढ़िया सोलर इनवर्टर चाहिए तो आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं.
Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA
Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 10kVa तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 500V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 72/144 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है .
इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 10kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 8kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 10kw के पैनल लगा कर 10kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
ये इन्वर्टर 96v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 10 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.
Luminous सोलर बैटरी की कीमत
Luminous कई अलग-अलग साइज में सोलर बैटरी बनाती है तो जिसको जितनी बड़ी बैटरी की आवश्यकता है उतनी बड़ी बैटरी ले सकता है और अगर आप कम पैसों में बैटरी लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ी बैटरी लेनी होगी,
लेकिन हमारी राय यही रहेगी कि आप कम से कम 100Ah कि बैटरी जरूर खरीदें जो कि आपको लगभग ₹10000 में मिल जाएगी. अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप चाहिए तो आप 150Ah की बैटरी भी खरीद सकते हैं जो कि आपको लगभग ₹15000 में मिल जाएगी.
सोलर पैनल के बारे में 5 झूठ जो आपको नहीं पता
Luminous 8kw सोलर पैनल की कीमत
Luminous कंपनी अलग-अलग आकार और टेक्नोलॉजी के पैनल बनाती हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार या अपने बजट के अनुसार सोलर पैनल खरीद सकते हैं. अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेते हैं तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नालॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं और अगर आप MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर लेते हैं तो आप Mono Perc Half टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं.
8kw Mono perc Half Cut सोलर पैनल की कीमत Rs.2,80,000 होगी.
Luminous सोलर पैनल की कीमत इन इंडिया
अन्य सामग्री की कीमत
सोलर सिस्टम लगाने में सिर्फ इनवर्टर बैटरी या पैनल का ही उपयोग नहीं होता इसके अलावा भी कई चीजों का उपयोग किया जाता है जिनका खर्चा और अलग से होता है. जैसे कि सोलर पैनल लगाने के लिए स्टैंड की आवश्यकता होगी, सोलर पैनल के कनेक्शन करने के लिए वायर की आवश्यकता होगी इसके अलावा आप अपने सिस्टम की Earthing करना चाहते हैं तो उसका अलग से खर्चा होगा और अगर ACDB, DCDB Box लगाएंगे तो उनका अलग से खर्चा होगा. तो इसके लिए आपका लगभग ₹50000 खर्चा आ जाएगा.
Luminous सबसे सस्ता 8kw सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आपका बजट कम है तो आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेकर और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेकर अपना सिस्टम तैयार कर सकते हैं जो कि आपको काफी कम कीमत में मिल जाएगा जिस का खर्चा नीचे दिया गया है.
10 X 100Ah Solar Battery – Rs.1,00,000
8kw Solar Panel – Rs.240000
Extra -Rs.50,000
Total – Rs.510,000
Luminous सबसे बढ़िया 8kw सोलर सिस्टम की कीमत
अगर आप एक बढ़िया सिस्टम लगाना चाहते हैं जो धूप में भी बिजली बनाएं तो उसके लिए आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर और Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के Solar Panel ले सकते हैं. जिस का खर्चा नीचे दिया गया है.
10 X 150Ah Solar Battery – Rs.150000
8kw Solar Panel – Rs.280,000
Extra -Rs.50,000
Total – Rs.6,00,000
Luminous 8kw On Grid सोलर सिस्टम की कीमत
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपको बैटरी लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती और इस सिस्टम के अंदर आपको बैटरी बैकअप भी नहीं मिलता. तो यहां पर बिना बैटरी का यह सिस्टम होने वाला है इसीलिए इसकी कीमत काफी कम हो जाती है और सबसे बड़ी बात अगर आप अपने घर पर ऑन ग्रिड सिस्टम लगाना चाहते हैं तो On Grid सिस्टम पर आपको सब्सिडी मिलती है .
लेकिन सब्सिडी मिलने का तरीका हर राज्य में अलग अलग होता है और अलग अलग % पर सब्सिडी मिलती है ज्यादातर सिस्टम पर 30% तक की सब्सिडी मिल सकती है. बिना सब्सिडी के यह 8kw का सिस्टम आपको लगभग 4 लाख में पड़ेगा.
FAQ
Question – Luminous 8 किलोवाट सोलर सिस्टम पर क्या क्या लोड चलेगा?
Answer – Luminous 8 किलोवाट सोलर सिस्टम पर Cooler, Pankhe, Light, Washing machine, Fridge, Computer, Printer, Induction chulha,1 ton Inverter AC, 1 hp submersible आदि बड़े आराम से चला सकते है.
Question – घर पर सोलर सिस्टम लगाने पर कितनी सब्सिडी मिलती है
Answer – अगर आप अपने घर पर सब्सिडी वाला सिस्टम लगाना चाहते हैं तो वह ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम होता है. जिसमें बैटरी का उपयोग नहीं होता. और इस सिस्टम के ऊपर आपको लगभग 30% तक की सब्सिडी मिल सकती है.
Luminous Solar Battery, luminous solar charge controller, luminous solar inverter, luminous solar inverter price, luminous solar panel, Luminous Solar Panel Price, luminous solar panel price list, luminous solar panel unboxing, luminous solar panels, solar system for home, Luminous 8 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत