Luminous 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत
हमारे देश में काफी सारी ऐसी सोलर कंपनियां है जो की काफी बढ़िया और अच्छे सोलर प्रोडक्ट बनाती है जिनमें माइक्रोटेक, UTL और इसके अलावा भी कई अलग-अलग कंपनियों है. लेकिन इन कंपनियों में एक लुमिनस नाम की भी कंपनी है जो की काफी बढ़िया और अच्छी कंपनी है. यह कंपनी भी काफी बढ़िया सोलर प्रोडक्ट बनाती है.
अगर आप एक बढ़िया और अच्छा सोलर सिस्टम में लगवाना चाहते हैं, तो आप लुमिनस कंपनी का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं. अगर आप 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको लुमिनस कंपनी के 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं.
1 किलोवाट सोलर सिस्टम
जब भी गर्मी का मौसम आता है तो गर्मी के मौसम में बिजली की खपत दो से तीन गुना बढ़ जाती है क्योंकि गर्मी के मौसम में हमें काफी सारे कूलर, एसी, पंखे जैसी चीज चलानी पड़ती है और इसी वजह से काफी लोगों का बिल भी बहुत ज्यादा आता है इसके अलावा कई लोग बिजली के बार-बार कट से भी परेशान रहते हैं.
ऐसे लोगों को अपने घर में सोलर सिस्टम में लगवाना चाहिए क्योंकि अगर आप अपने घर में सोलर सिस्टम एक बार लगवा लेते हैं, तो आपको बिल से भी छुटकारा मिल जाता है.
आपको बार-बार बिजली की कमी का भी सामना नहीं करना पड़ेगा अगर आप हर रोज अपने घर में 4 से 5 यूनिट बिजली की खपत करते हैं, तो आपके लिए 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम बिल्कुल सही रहेगा क्योंकि 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम हर रोज 4 से 5 यूनिट बिजली बन सकता है.
अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में सोच रहे हैं, तो नीचे हम आपको लुमिनस कंपनी के 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में बताने वाले हैं.
Luminous 1Kw Solar System
अगर आप लुमिनस कंपनी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो लुमिनस कंपनी अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर प्रोडक्ट बनाती है जिनमें आपको PWM और MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं.
अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो इसका खर्च कम आता है जबकि आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो इसका खर्च थोड़ा ज्यादा आता है लेकिन इसकी लाइफ काफी लंबी होती है और यह आपको हर मौसम में अच्छा पावर देता है.
Luminous NXG+ 1450
अगर आप लुमिनस कंपनी का PWM टेक्नोलॉजी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए Luminous NXG+ 1450 इनवर्टर को खरीदना चाहिए यह काफी बढ़िया और अच्छा सोलर इनवर्टर है जो की 1100v के लोड को चलाने में सक्षम है.
यह इनवर्टर 25v की Voc रेंज के सपोर्ट के साथ आता है यह सोलर इनवर्टर 1100w तक के सोलर पैनल के लिए कैपेबल है जिसके ऊपर आप 700w तक का लोड चला सकते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को लेते हैं.
तो यह 12v के ऊपर चलता है जिसके ऊपर आपको एक बैटरी लगानी पड़ती है अगर आप कम बार बैकअप लेना चाहते हैं, तो आप 100Ah की छोटी बैटरी लगा सकते हैं. और अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं,
तो आप 150 या 200Ah की बैटरी ले सकते हैं. इस इनवर्टर के अंदर आपके पूरे साइन वेव का फीचर मिल जाता है जिससे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक बिना किसी दिक्कत के आसानी से चलते हैं. यह सोलर इन्वर्टर 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
Luminous NXG PRO 1kva
अगर आप लुमिनस कंपनी का 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम MPPT टेक्नोलॉजी में तैयार करवाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए Luminous NXG PRO 1kva इनवर्टर को ले सकते हैं. यह इनवर्टर 1Kw किलो वाट के लोड को चलाने में सक्षम है. इसके अंदर आपको 55v की Voc रेंज मिल जाती है.
इस इनवर्टर के ऊपर आप 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं. इस इनवर्ट के अंदर की आपको इनबिल्ट 50a करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप 1kw तक के सोलर पैनल लगा कर 600w तक का लोड चला सकते हैं.
इस इनवर्टर के ऊपर भी आपको एक बैटरी लगानी पड़ती है जो कि आप अपने पावर बैकअप के यूज़ के हिसाब से लगा सकते हैं. इस इनवर्टर में भी आपके पूरे साइन वेव का फीचर मिल जाता है जो कि आपके इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को बहुत ही Smooth चलाने में मदद करता है और इस इनवर्टर को आप नॉर्मल इनवर्टर और सोलर इनवर्टर दोनों की तरह उसे कर सकते हैं. यह इनवर्टर भी 2 साल की वारंटी के साथ आता है..
Luminous solar battery
अगर आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं, तो लुमिनस कंपनी काफी सारे अलग-अलग साइज की बैटरी बनती है अगर आप छोटी बैटरी लेना चाहते हैं, तो आप 100Ah की बैटरी खरीद सकते हैं. जो कि आपको ₹10000 के आसपास मिल जाती है.
अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं, तो आप 150Ah की बैटरी खरीद सकते हैं. जो कि आपको ₹13000 में मिलती है और अगर आप 200Ah की बैटरी खरीदने हैं, तो यह आपको ₹15000 से ऊपर मिलती है.
Luminous 1kW Solar Panel
अगर आप लुमिनस कंपनी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करवा रहे हैं, तो लुमिनस कंपनी अलग-अलग तरह की टेक्नोलॉजी के सोलरपैनल बनती है अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं, तो आपको पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीदने पड़ते हैं.
जबकि अगर आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं, तो आपको Mono Perc Half की टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीदने पड़ते हैं. जिनका प्राइस निम्नलिखित है.
- 1Kw पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत Rs.20,000 होगी.
- 1Kw Mono Perc Half Cut सोलर पैनल की कीमत Rs.22,000 होगी.
अन्य खर्च
अगर आप किसी भी प्रकार का सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं, तो आपको सोलर पैनल बैटरी और सोलर इनवर्टर के अलावा दूसरी कई चीजों के भी ऊपर खर्च करने होते हैं. जिनमें बॉक्स सोलर स्टैंड और वायर जैसी चीज शामिल होते हैं. अगर आप 1 किलोवाट की सोलर सिस्टम को तैयार करवाते हैं, तो इनका खर्च लगभग ₹10000 के आसपास आ जाता है.
Luminous 1 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत
अगर आप 1 किलोवाट का लुमिनस कंपनी का PWM टेक्नोलॉजी का पूरा सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं, तो इसका खर्चनिम्नलिखित आता है
- Inverter PWM – Rs.9000
- 100Ah Solar Battery – Rs.10000
- 1 Kw Solar Panel – Rs.20000
- Extra -Rs.10,000
- Total – Rs.49,000
जबकि अगर आप एक बढ़िया और अच्छा एमपीटी टेक्नोलॉजी का 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं, तो इसका पूरा खर्च निम्नलिखित आता है
- Inverter MPPT – Rs.12000
- 150Ah Solar Battery – Rs.13000
- 1 Kw Solar Panel – Rs.22000
- Extra -Rs.10,000
- Total – Rs.57,000
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई लुमिनस कंपनी के 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
1kw solar system,luminous 1 kw solar system price,Luminous Solar Battery,luminous solar charge controller,luminous solar inverter,luminous solar inverter price,luminous solar nxg,