Luminous 1 kw Solar System Price 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

Luminous 1 kw Solar System Price 1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

आज के समय में लाइट की समस्या हर समय रहती है क्योंकि दोस्तों कई बार तो हमारी लाइट की वोल्टेज कम हो जाती है जिसके कारण हमारे घर के जो उपकरण है वह नहीं चल पाते हैं या फिर कम लाइट होने की वजह से वह खराब हो जाते हैं या फिर दोस्तों कई बार मौसम खराब होने की वजह से लाइट ऑफ कर दी जाती है और कई कई घंटे तक नहीं आती है और या फिर दोस्तों कई बार लाइट खराब होने की वजह से 2-2, 3-3 दिन तक लाइट ऑफ रहती है

ऐसे में घर के उपकरणों को चलाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है तो इन सभी समस्याओं को देखते हुए लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं तो ऐसे में दोस्तों यदि आप भी अपने घर में सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप एकदम सही सोच रहे हैं आब यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है कि आपको आपके घर में कितने बड़े सोलर सिस्टम की जरूरत है और कौन-कौन से उपकरण आप चलाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो दोस्तों आपको जो है.

अपने घर के लोड को कैलकुलेट करना होगा कि क्या क्या आप अपने घर में चलाना चाहते हैं और टोटल जो लोड है वह कितना है मान लीजिए दोस्तों आपके घर का टोटल लोड 1 किलो वाट है तो आप को कम से कम 1.5 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना होगा और यह मैंने ज्यादा इसलिए बताया है मान लीजिए आप अपने घर में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा लेते हैं और किसी कारण से आपको कोई और चीज चलाने की जरूरत हो गई तो ऐसे में यदि आपने पूरा 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाया होगा तो वह नहीं चल पाएगा.

यदि आपने थोड़ा बड़ा सिस्टम लगवाया होगा तो आप उसको आसानी से चला सकते हैं इसलिए दोस्तों में आपको रेकमेंड करूँगा कि सबसे पहले आप अपने घर के लोड को कैलकुलेट करें उसके बाद आपको अपना बजट देखना होगा की आपके पास पैसे कितने है उसी हिसाब से आपको कम्पनी का चुनाव करना होगा.

यहां पर आज हम आपको लुमिनस कंपनी के 1 किलो वाट के पूरे सोलर सिस्टम के प्राइस और इनकी स्पेसिफिकेशन आपको बताने वाले हैं कि लुमिनस सोलर पैनल का प्राइस कितना होगा और इनवर्टर के ऊपर आप कितने सोलर पैनल लगा सकते हैं और उसके ऊपर कौन सी बैटरी लगेगी उस बैटरी का प्राइस कितना होगा और इनकी स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यदि आप भी अपने घर में 1 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पड़े तो चलिए शुरू करते हैं.

Luminous Solar Panel Price

लुमिनस कंपनी दो प्रकार के सोलर पैनल बनाती है एक होता है पॉलीक्रिस्टलाइन और दूसरा है मोनोक्रिस्टलाइन तो इन दोनों सोलर पैनल में से आपको कौन से सोलर पैनल की जरूरत है यह आपके ऊपर डिपेंड करता है मान लीजिए दोस्तों आपके पास सोलर पैनल लगाने के लिए जगह ज्यादा है और धूप ज्यादा गिर रही है तो वहां पर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का यूज कर सकते हैं क्योंकि इनकी एफिशिएंसी कम होती है इसलिए ये सोलर पैनल आपको ज्यादा लगाने पड़ेंगे.

यदि आपके पास पैसे थोड़े ज्यादा है और आपके पास सोलर पैनल लगाने के लिए जगह थोड़ी कम है तो आप इनमें से मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल यूज कर सकते हैं क्योंकि यह ज्यादा एफिशिएंसी वाले होते हैं इसलिए यह लाइट ज्यादा बनाते हैं तो इसलिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल रिकमेंड किया जाता है तो चलिए दोस्तों बात कर लेती हैं लुमिनस कंपनी के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की प्राइस के बारे में.

Luminous Poly Solar Panel Price List

क्र.सं Model & Watt Price Price Per Watt
1. 100 Watt Solar Panel Rs.3,800 Rs.38
2. 200 Watt Solar Panel Rs.7,000 Rs.35
3. 250 Watt Solar Panel Rs.8,250 Rs.33
4. 325 Watt Solar Panel Rs.9,750 Rs.30
5. 335 Watt Solar Panel Rs.10,050 Rs.30

 

आपको अगर नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि दोस्तों सोलर पैनल जो है वह पर वाट के हिसाब से आते हैं जैसे कि ₹ 20 पर वाट ₹ 30 पर वाट इस हिसाब से और जितना छोटा सोलर पैनल आप लेंगे उसका प्राइस उतना ही ज्यादा लगेगा और जितना बड़ा सोलर पैनल आप लेंगे उसका प्राइस उतना ही कम हो जाएगा तो यह तो थे दोस्तों लुमिनस कंपनी के पोली सोलर पैनल के प्राइस अब बात कर लेते हैं लुमिनस कंपनी के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के प्राइस के बारे में.

Luminous Mono Solar Panel Price List

क्र.सं Model & Watt Price Price Per Watt
1. 150 Watt Solar Panel Rs.5,400 Rs.36
2. 260 Watt Solar Panel Rs.8,580 Rs. 33
3. 315 Watt Solar Panel Rs.10,395 Rs.33
4. 375 Watt Solar Panel Rs.11,250 Rs.30
5. 400 Watt Solar Panel Rs.11,200 Rs.28

तो यह दोस्तों लुमिनस कंपनी के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल तो अब हमने यहां पर आपको दोनों सोलर पैनल के प्राइस के बारे में तो बता दिया है अब बात कर लेते हैं सोलर इनवर्टर के प्राइस और इसकी स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Luminous Solar Inverter Price 2022

S.No Model System Rating SP Capacity Battery Price
1. Luminous NXG+ 1600 1100VA 1000W 2 Rs. 9,812
2. Luminous Hybrid NXT+ 1.25KVA 1.25KVA 1000W 4 Rs. 30,000
3. Luminous 2kva solarverter pro pcu 2000VA 2500W 2 Rs. 24,000

यहां पर हमने आपको लुमिनस कंपनी के तीन सोलर इनवर्टर की स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में बताया है तो चलिए अब इन तीनों सोलर इनवर्टर की डिटेल से जानकारी लेते हैं कि इन पर कितने पैनल लग सकते हैं और कौन सी बैटरी लग सकती है.

1. Luminous NXG+ 1600 Solar Inverter

Luminous NXG+ सोलर इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 1100 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 50 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 700 या 800 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 250-250 वाट के 4 पैनल या फिर 335-335 वाट के 3 पैनल लगा कर 800 वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.

यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 9,812 रूपये है.

2.Luminous Hybrid NXT+ 1.25KVA

Hybrid NXT+ 1.25KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 1.25KVA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 48 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 1.25KVA है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 250-250 वाट के 4 पैनल या फिर 335-335 वाट के 3 पैनल लगा कर 1.25KVA का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.

यह इन्वर्टर 48 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है और इसकी बैटरी कैपेसिटी 200 Ah तक है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 30,000 रूपये है.

3.Luminous 2kva Solarverter PRO PCU

2kva Solarverter PRO सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर इस पर आप 2000 KVA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 57V-100V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है. इसमें आपको 91A±2A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 2000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड 2 किलो वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. इस इन्वर्टर पर आप 335-335 वाट के 6 पैनल लगा कर 2 किलो वाट का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है.

यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको आपके घर के ऊपर इस पर चलानी है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है.

जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 24000 रूपये है.

तो यह तो हो गए दोस्तों लुमिनस के तीन सोलर इनवर्टर जो कि 800 वाट से लेकर 2 किलो वाट तक के लोड चलाने के लिए हमने आपको बताए हैं यदि आपका इससे ज्यादा लोड चलाना है तो आप हमारी वेबसाइट पर और सोलर इनवर्टर को भी देख सकते हैं और अब बात कर लेते हैं हम सोलर बैटरी और उनके प्राइस के बारे में.

Luminous Solar Battery Price

S.No. Battery Model No Capacity (Ah) Warranty (Months) Price (Approx)
1. ILST 8036 60Ah 36 Months Rs. 6,000
2. ILST 10036 80Ah 36 Months Rs. 7,900
3. ILST 12042 100Ah 42 Months Rs. 9,500
4. ILTJ 18148 150Ah 48 Months Rs. 12,500
5. PC 20042 160Ah 42 Months Rs. 14,200
6. ILTJ 24036 180Ah 36 Months Rs. 15,600
7. ILTT 25060 200Ah 60 Months Rs. 16,400
8. ILTT 26060 220Ah 60 Months Rs. 19,500
9. ILTT 28060 250Ah 60 Months Rs. 20,900

 

तो दोस्तों यहाँ पर आपको हमने लुमिनस की बैटरीयों के प्राइस और वारंटी की डिटेल दी है तो दोस्तों यदि आपको बैटरीयों के बारें में आपको और ज्यादा डिटेल लेनी है तो हमने लुमिनस की बैटरीयों के बारें में अलग से पोस्ट बनाई हुई है जहाँ से आप इनके बारें में डिटेल ले सकते है

यदि बात करें 1 Kva के सोलर सिस्टम के प्राइस के बारें में तो मान लीजिये आपके घर का लोड पूरा 1 Kva है तो आपको इसके लिए Luminous Hybrid NXT+ 1.25KVA लेना होगा और इसका प्राइस 30,000 रूपये के करीब है तो 30,000 रूपये तो हमारे Inverter के हो गए और इसके बाद बात करते है इसकी बैटरी के बारें में तो इस पर 4 बैटरी लगेगी तो अब यह आपके उपर निर्भर करता है की आपको कितने बैकअप की जरूरत है.

यदि आपको 5 या 6 घंटे के लिए बैकअप की जरूरत है तो आपको 150Ah की बैटरी लेनी होगी तो 150Ah की बैटरी का प्राइस 12,000 रूपये के करीब है तो इस हिसाब से 4 बैटरीयों का प्राइस 48,000 रूपये के करीब हो जायेगा और यदि बात करे सोलर पैनल के बारें में तो Luminous Hybrid NXT+ 1.25KVA पर 1000 वाट के सोलर पैनल लगेंगे.

अब यह बात आपके उपर निर्भर करता है की आप कौन से सोलर पैनल खरीदेंगे पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनोक्रिस्टलाइन मान लीजिये आप मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेते है तो इसका प्राइस 25 रूपये पर वाट मान लेते है और यहाँ पर आपको 3 सोलर पैनल लेने होंगे 335-335 वाट के तो इस हिसाब से 1000 वाट सोलर पैनल का प्राइस 25,000 होगया और 5000 हम यहाँ पर मान लेते है 1000 वाट के सोलर सिस्टम स्टैंड के लिए तो इनका जो टोटल प्राइस है वो 1,08,000 रूपये हो जायेगा

1. Luminous Hybrid NXT+ 1.25KVA = 30,000
2. 4 बैटरीयों का प्राइस = 48,000 और
3. 1000 वाट सोलर पैनल का प्राइस 30,000 रूपये
टॉटल प्राइस = 1,08,000 रूपये

यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है यह हमने आपको ऑनलाइन सोर्स के थ्रू आपको बताया है तो यदि आपको सोलर सिस्टम लगवाना है तो आप लुमिनस के डीलर से बात कर सकते है और वहां पर आपको इन सभी प्रोडक्ट के सही प्राइस के बारे में पता चल जाएगा तो दोस्तों इस हिसाब से आप सोलर सिस्टम के प्राइस के बारें में ऑनलाइन पता लगा सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top