Luminous के सभी सोलर इनवर्टर Luminous inverter Price list
Luminous कंपनी के इनवर्टर कि जो series है वो काफी बड़ी है इसके अंदर आपको PWM Technology के MPPT Technology के सोलर इनवर्टर देखने को मिलते हैं हालांकि ये कंपनी normal इनवर्टर भी बनाती है और काफी बढ़िया normal इनवर्टर बनाती है आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं इनके सभी सोलर इनवर्टर के बारे में यहां पर हम PWM Technology और MPPT Technology के साथ साथ में इनके ongrid system वाले सोलर इनवर्टर के बारे में भी बात करेंगे जिससे कि आप अपने लिए एक सही सोलर इनवर्टर खरीद पाए.
तो चलिए जानते हैं इनके सभी सोलर इनवर्टर के बारे में तो इस पोस्ट में हम इनके सभी इनवर्टर के बारे में बात करेंगे तो सबसे पहले बात करते हैं इनके PWM Technology वाले सोलर इनवर्टर के बारे में जोकि NXG series के अंदर आते हैं तो NXG में सबसे पहला यू कहे कि सबसे छोटा सोलर इनवर्टर है 350 इसका modal नंबर है NXG 350 और इसकी लोड capacity भी 350 Va ही है तो इस इनवर्टर का उपयोग आप 200 watt तक के लोड के लिए कर सकते हैं.
हालांकि बहुत ही छोटा इनवर्टर है तो कहीं पर भी आप इसको लेकर जा सकते हैं और एक छोटी बैटरी लगाकर आप कहीं भी remote एरिया में इसका उपयोग कर सकते हैं और इसके उपर और इसके ऊपर 200 watt तक का सोलर पैनल भी लगा सकते हैं तो दो 100-100 watt के सोलर पैनल के ऊपर आप connect करेंगे तो आपका काम चल जाएगा और इसको आप कहीं पर भी लेकर जा सकते है क्योंकि 100-100 watt के जो सोलर पैनल है वो ज्यादा बड़े नहीं होते हैं आप अपने बाइक के ऊपर भी लेकर जा सकते हैं और ये इनवर्टर 5 किलो का है तो इसे भी आप बड़े ही आराम से उठाकर ले जा सकते हैं और इसकी प्राइस है लगभग ₹3000 तो आप एक सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं ₹3000 के इनवर्टर से जिससे आप अपने LED बल्ब और एक पंखा चला सकते हैं.
NXG 750
जो कि आपको मिलता है लगभग ₹4500 से लेकर ₹6000 तक में ये depend करेगा कहां से आप खरीदते हैं क्योंकि ऑनलाइन आपको हमेशा आपको costly मिलते हैं local market में आपको ये काफी सस्ते मिल जाते हैं तो NXG 750 आता है 500 Va लोड capacity के साथ में जिसके ऊपर आप लगभग 400 watt तक का लोड चला सकते हैं लेकिन मैं इसको recommend करूंगा 300 watt तक के लोड के लिए अगर आप का प्लान है 300 watt तक का लोड चलाने का तो आपके लिए ये इनवर्टर stable हो सकता है.
1 बैटरी वाला ये इनवर्टर है और pure sine wave आउटपुट वाला इनवर्टर है और इसके अंदर आपको PWM Technology वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है जोकि 20 AMP करंट rating के साथ में आता है जिसके ऊपर आप 400 watt के पैनल लगा सकते हैं तो 400 watt तक का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए ये सोलर इनवर्टर बिल्कुल सही रहेगा इसकी VOC 19V से लेकर 25V है तो इसके ऊपर आप 36 call वाले सोलर पैनल बड़े ही आराम से लगा सकते हैं और इसके ऊपर आप 200 watt 12 V वाले 2 पैनल को parallel लगा सकते हैं जिससे कि आपका 400 watt का एक सही सोलर सिस्टम तैयार हो जाएगा
NXG 1100
जो कि आपको मिलता है ₹5500 से लेकर ₹7000 में और NXG 1100 इसका model नंबर है लेकिन इसकी लोड capacity है 850Va है जो कि लगभग 500 watt से 600 watt तक के लोड को चलाने के लिए बना है लेकिन में recommend करता हूं इसको 500 watt तक के सोलर सिस्टम के लिए और इसके अंदर भी PWM Technology का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है 40 AMP करंट rating का जिसकी मदद से आप लगा सकते हैं.
600 watt तक के सोलर पैनल तो 600 watt तक के सोलर पैनल के साथ में आप 500 watt तक का एक बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं जोकि budget friendly होगा और इसकी VOC range भी 19V से लेकर 25V है तो इसके ऊपर भी आपको 36 cell वाले ही सोलर पैनल लगाने होंगे उसके ऊपर आप 200 watt के 3 पैनल parallel में connect कर सकते हैं या 150 watt के 4 पैनल भी parallel में connect कर सकते हैं यह depend करेगा आपकी choice के ऊपर कि किस तरह के कितने बड़े या छोटे पैनल आप खरीदना चाहते हैं.
NXG 1400
जोकि आपको मिलेगा ₹7500 से लेकर ₹9000 में NXG 1400 इसका model नंबर है लेकिन इसकी लोड capacity है 1100 Va और इसके ऊपर आप चला सकते हैं लगभग 800 watt से 900 watt तक का लोड और सिंगल बैटरी का ये इनवर्टर है pure sine wave आउटपुट के साथ में आता है और PWM सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ में आता है जिसकी 40 AMP करंट rating है जिसकी मदद से आप 1 Kw तक के सोलर पैनल इसके ऊपर लगा सकते हैं इसकी भी VOC range 19V से लेकर 25V है तो इसके ऊपर आप 200 watt के 5 पैनल parallel में लगा सकते हैं.
Luminous NXG 1800
जो कि आपको ₹9500 से लेकर ₹10000 तक में मिल सकता है और इसकी लोड capacity 1500 Va लेकिन ये डबल बैटरी का इनवर्टर है इसके कारण आपकी यहां पर बैटरी की जो cost है वो एक बड़ जाती है इसके अंदर PWM Technology का सोलर चार्ज कंट्रोलर है जोकि 40 AMP करंट rating के साथ में आता है और पैनल capacity भी 1kw ही है और इसकी VOC 38V से लेकर 50V है तो यहां पर 50V VOC है.
इसका मतलब आप इसके ऊपर 144 cell वाले सोलर पैनल का भी उपयोग कर सकते हैं जिसकी VOC 48V होती है तो यहां पर आप 440 watt के 2 पैनल को parallel में कनेक्ट करके इसके ऊपर लगा सकते हैं या 325 watt के या 330 watt के 3 पैनल को parallel में इसके ऊपर लगा सकते हैं ये थे इनके PWM Technology के सोलर इनवर्टर.
Luminous NXT series
अब बात करते हैं इनके MPPT type के सोलर इनवर्टर के बारे में जोकि NXT series में आते हैं लेकिन इसके अलावा भी इनके MPPT सोलर इनवर्टर आते हैं.जोकि latest technology के साथ में आते हैं तो सबसे पहले जान लीजिए इनकी NXT series को NXT series में बहुत ही advance सोलर PCU आते हैं और इनके अंदर आपको LED display देखने को मिलती है जिससे कि user अपनी जरूरत के अनुसार सारी setting कर सकता है इसीलिए ये सोलर इनवर्टर थोड़े costly होते हैं.
NXT 1kw
NXT 1kw का सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹25000 में मिलता है जिसके ऊपर आप 1100 watt तक के पैनल लगा सकते हैं और 1 kw तक का लोड चला सकते हैं लेकिन इसके ऊपर आपको लगानी पड़ती है 4 बैटरीयां तो जिसका budget 4 बैटरीयों का होगा वही इस इनवर्टर को खरीद सकता है otherwise सभी के budget में ये इन्वर्टर नहीं आएगा क्योंकि 4 बैटरीयों की cost लगभग ₹60000 होती है और ₹25000 का ये इनवर्टर है इसके अलावा आप अगर दूसरी किसी कंपनी में MPPT सोलर इनवर्टर लेते है.
1Kw लोड capacity के साथ में तो आपको 2 बैटरीयों में ही मिल जाता है और 1Kw से ज्यादा लोड भी उसपे चल जाता है जो कि आपको ज्यादा सस्ता पड़ता है लेकिन इसके अंदर आपको उनसे ज्यादा future मिलते हैं जिसके कारण ये थोड़ा सा costly हैं और इसके अंदर आपको मिलती है 165V VOC range 165V की VOC range इसका मतलब है आप 3 पैनल को भी series में कनेक्ट करके इसके ऊपर लगा सकते हैं तो 1Kw के सोलर सिस्टम के लिए ये सोलर इनवर्टर बिलकुल perfect रहेगा.
NXT 2Kw
NXT 2Kw जो कि आपको मिलता है लगभग ₹40000 में इसके ऊपर भी आपको 4 बैटरीयां लगानी पड़ती है और लोड capacity इसकी 2Kw है और पैनल capacity इसकी 2200 watt है और VOC range फिर से वही 165V है तो यहां पर 2Kw के सोलर सिस्टम के लिए ये इनवर्टर बिल्कुल perfect रहेगा. जिसको advance technology का सोलर इनवर्टर चाहिए उसके लिए बिल्कुल perfect choice होने वाली है.
NXT 3Kw
NXT 3Kw ये भी 4 बैटरीयों वाला इनवर्टर है और इस इनवर्टर के ऊपर आप air conditioner जैसे heavy लोड को भी बड़े आराम से चला सकते हैं submersible को भी इसके ऊपर चला सकते हैं 3Kw लोड capacity है और 3300 watt सोलर पैनल capacity है साथ में 165V VOC range है तो यहां पर 165 watt VOC range इन तीनों ही इनवर्टर की अभी तक हुई है जिसका मतलब है आप 3 पैनल को series में इन तीनों ही सोलर इनवर्टर के ऊपर लगा सकते हैं बाकी future इन सभी में same रहेंगे तो 3Kw के सोलर सिस्टम के लिए ये सोलर PCU perfect रहेगा.
NXT 6Kw
NXT 6Kw तो यहां पर 3kw से सीधा 6Kw का इनका variant आता है बीच में कोई variant नहीं है mostly कंपनी में आपने देखा होगा कि 5KVA के सबसे ज्यादा इनवर्टर होते हैं 4KVA के भी कुछ कंपनियों में है लेकिन mostly 5KVA के होते हैं क्योंकि 5KVA के ऊपर 5kw के पैनल लगा सकते हैं 4Kw तक का लोड चला सकते हैं लेकिन इस कंपनी के अंदर आपको directly 6kw का ही सिस्टर मिलेगा तो 6kw तक का लोड चला सकते हैं.
लेकिन इसके ऊपर बैटरीयां फिर आपको 8 लगानी पड़ती है जोकि काफी ज्यादा costly आपको पड़ेगा ये इनवर्टर आपको मिलता है लगभग ₹80000 में तो अगर आप 6kw का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं तो ये इनवर्टर का use कर सकते हैं दूसरी कंपनियों में आपको 7.5 KVA का इनवर्टर मिलता है वो भी 6kw लोड capacity के साथ होता है ये भी 6kw लोड capacity के साथ में आता है इसके ऊपर आप 6600 watt तक के पैनल लगा सकते हैं
इसकी VOC range की बात करें तो 240V की VOC range है तो यहां पर आप 5 पैनल को भी series में कनेक्ट करके इसके ऊपर लगा सकते हैं और 440 watt के पैनल भी इसके ऊपर लगाते हैं तो 15 पैनल आपको लगाने पड़ते हैं 5-5 की series बनाकर आपको इस इनवर्टर के ऊपर वो connect करने पड़ेंगे जिससे कि 200V की VOC range आपको मिल जाएगी तो जिसका budget काफी अच्छा है वही इनवर्टर का use कर सकता है.
7.5kw
7.5kw का सोलर इनवर्टर जो कि NXT 7.5Kw और इसकी लोड capacity 7.5kw है लेकिन उसके ऊपर आपको 10 बैटरीयां लगानी पड़ती है तो यहां पर 1 लाख ₹20000 के around बैटरीयों की cost हो जाएगी 1 लाख ₹10000 इनवर्टर की cost हो जाएगी तो 2 लाख ₹30000 में आपका इनवर्टर और बैटरीयों का सेट होगा इसके अलावा आपका सोलर पैनल का खर्चा रहेगा तो जिसका budget लगभग ₹500000 के around या उससे ज्यादा है वही इस इनवर्टर के साथ में अपना set up तैयार कर सकता है और 7.5kw का सिस्टम इससे तैयार कर सकते हैं इसके ऊपर आप लगा सकते हैं 7500 watt के सोलर पैनल और 300V की VOC range आपको इसके अंदर देखने को मिलेगी इसके ऊपर आपको 375 watt के 20 पैनल कनेक्ट करने होंगे जिससे कि आपको 225V की VOC. प्राप्त होगी यहां पर आपको 5-5 सोलर पैनल को series में करके इसके ऊपर कनेक्ट करने होंगे.
NXT 10Kw
10Kw mostly बड़े office के लिए या फैक्ट्रियों में इसका उपयोग होता है इनवर्टर पर आपको 10 बैटरीया लगानी पढ़ती है और इसके ऊपर आप 11000 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं इसके अंदर आपको 300V की VOC range देखने को मिलेगी तो आप इसके ऊपर आप 440 watt के 25 सोलर पैनल लगा सकते हैं और सभी सोलर पैनल में आपको 5-5 पैनल को series करना है और फिर सभी को parallel कनेक्ट करके इसके उपर लगाना है.
जिससे कि आप 250V की VOC range प्राप्त हो जाएगी तो ये इनके mostly सबसे ज्यादा बिकने वाले सोलर इनवर्टर है जिसका उपयोग अभी market में सबसे ज्यादा होता है तो इनमें आपको PWM और MPPT में दोनों में से चुनाव कर सकते हैं अगर आपका budget अच्छा है तो MPPT की तरफ जाइए और आपका budget अच्छा नहीं है तो आप MPPT की तरफ भी जा सकते हैं लेकिन यहां पर आपने देखा कि जो PWM है.
वहां पर एक Limited है लगभग 1Kw के सिस्टम के लिए इनके इनवर्टर है PWM वाले और MPPT के अंदर आपको 4 बैटरीयां लगानी पड़ती है तो काफी लोगों का budget इतना नहीं होता है कि 4 बैटरीयां afford कर पाए.
2kva Solarverter PRO PCU
तो यहां पर इन्होंने अभी नई series launch की है Solarverter के नाम से Solarverter PRO PCU जिसके अंदर 2KVA और 3KVA के 2 variant आते हैं 2KVA का जो variant है वो ₹24000 है जिसके अंदर आपको 2Kw लोड capacity मिलती है और 2.5Kw सोलर पैनल आप उसके अंदर लगा सकते हैं और सिर्फ 2 बैटरीयां ही लगानी पड़ती है.
तो 2 बैटरीयों में सबसे ज्यादा लोड और सबसे ज्यादा पैनल लगाने वाला ये सबसे latest technology का सोलर इनवर्टर है और इसके अंदर आपको 57V से लेकर 100V तक की VOC range मिलती है जिसके कारण आप इसके ऊपर 2 बड़े पैनल को भी series करके लगा सकते हैं और ये MPPT टाइप का सोलर PCU है तो आपको series करने पर भी ज्यादा benefit मिलता है.
3Kva Solarverter PRO PCU
3KVA का जो कि लगभग ₹32000 के around आता है और इसके ऊपर आप 3 Kw तक का लोड चला सकते हैं और 3500 watt तक के पैनल लगा सकते हैं और इसके ऊपर आपको 3 बैटरीयां लगानी पढ़ती है तो 3 बैटरीयों में आपको काफी ज्यादा लोड चलाने का option मिलता है और ज्यादा पैनल लगाने का option मिलता है.
VOC range की बात करें तो 75V से लेकर 150V तक की VOC range मिलती है जोकि काफी ज्यादा है 3 पैनल को भी आप series करके इनवर्टर के अंदर लगा सकते हैं तो ये जो 2 इन्वर्टर है ये mostly अभी इन्होंने launch किए हैं और काफी popular ये हो गए हैं क्योंकि 2 और 3 बैटरीयों के set up के लिए बिल्कुल perfect है जिसका budget कम है बैटरीयों को लेकर वो को खरीद सकता है.
Luminance Hybrid Tx 3.75KVA
Luminance Hybrid Tx 3.75KVA का सोलर PCU जो कि on greed और off-greed दोनों की तरह काम करता है अगर आपको net metering के साथ में Hybrid सोलर इनवर्टर लगाना है तो इनका ये एक ऐसा model है जोकि on greed और off-greed दोनों की तरह काम करता है इसका model नंबर है Hybrid Tx 3.75KVA और लोड capacity है 3kw इसके ऊपर आपको 4 बैटरीया लगानी पड़ती है और pure sine wave output वाला ये इनवर्टर है
इसके अंदर आपको MPPT Technology का सोलर चार्ज कंट्रोलर देखने को मिलेगा और इसके ऊपर 3Kw तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं 65V से लेकर 165V की VOC range आपको मिलती है तो 3 पैनल को आप series कर सकते हैं इसके अंदर या 2 `पैनल को भी series करके इसके अंदर आप लगा सकते हैं तो ये थे इनके off-greed सोलर इनवर्टर जोकि आप बैटरी के साथ में use कर सकते हैं.
अब बात करने वाले हैं इनके हम on grid या grid tie इन्वर्टर बारे में जोकि आपको net metering में use करने होते हैं और बिना बैटरी के ये काम करेंगे इनके grid tie इनवर्टर Transformer less है जिसके कारण इनकी efficiency बहुत ही ज्यादा है क्योंकि Transformer वाले में efficiency कम हो जाती है Transformer के कारण लेकिन इनमें ये Transformer less इनवर्टर है तो इनकी efficiency कम नहीं होती.
NXI 110
तो यहां पर इनका सबसे पहला model है NXI 110 जिसमें आपको 1200 watt तक के सोलर पैनल लगाने का spot मिलता है और 50V से लेकर 500V तक की DC input spot देखने को मिलती है 1Kw तक का आप लोड चला सकते है और ये आपको मिलेगा लगभग ₹23000 में तो जिसको 1Kw का on greed सोलर सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये इनवर्टर होने वाला है अगर planning कर रहे हैं 1Kw तक का सोलर सिस्टम तैयार करने की on greed तो आप इस इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं जोकि latest technology के साथ में और highly advanced सोलर इनवर्टर है
NXI 120
NXI 120 और यहां पर आपको 2300 watt तक के सोलर पैनल लगाने का spot मिलता है और पैनल की input वोल्टेज है 80V से लेकर 500V और 2Kw तक का आप इसके ऊपर लोड चला सकते हैं और ये आपको मिलेगा लगभग ₹29000 में तो यहां पर 1Kw वाला ₹23000 में मिल रहा था ये ₹29000 में मिल जाता है और इसकी मदद से आप 2Kw तक का on grid सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.
NXI 130
NXI 130 जिस पर आप 3500 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और पैनल की input वोल्टेज spot करेगा 80V बोल्ट से लेकर 500Vऔर 3Kw तक का लोड चला सकते हैं ये आपको मिलता है लगभग ₹35000 में तो ये जो इनवर्टर है वो 3Kw के सोलर सिस्टम वाले के लिए है जिसको भी 3Kw का सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये सोलर इनवर्टर perfect होने वाला है.
NXI 140
NXI 140 जिसके अंदर आपको 4600 watt तक के सोलर पैनल लगाने का spot मिलता है और पैनल की input वोल्टेज spot करेगा 100V से लेकर 500V तक और लोड capacity है 4Kw और प्राइस रहेगा इसका ₹46000 तो जिसको 4Kw तक का सोलर सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये इनवर्टर होने वाला है जिसकी मदद से आप on grid सोलर सिस्टम तैयार कर पाएंगे.
NXI 150
NXI 150 इसके ऊपर आप 5800 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और पैनल input वोल्टेज है 100V से लेकर 500V लोड capacity रहेंगी इसकी 5Kw तो जिसको 5Kw का सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये सोलर इन्वर्टर सही रहेगा ये आपको मिलेगा लगभग ₹48000 में तो ये इनके on grid सोलर सिस्टम के single phase वाले सोलर इनवर्टर है यानी कि हम mostly घरों में single phase के ही इनवर्टर का उपयोग करते हैं तो जिसको घर में on grid सोलर सिस्टम लगवाना है उनके लिए ये इनवर्टर होने वाले है.
अगले है इनके 3 phase वाले जो कि mostly बड़ी-बड़ी कंपनियों में या फैक्ट्रियों में use होते है जहां पर ज्यादा लोड होता है वहां के लिए ये इनवर्टर होने वाले हैं तो सबसे पहला model है इनका NXI 35 पैनल capacity रहने वाली है 6Kw और पैनल input वोल्टेज रहने वाली है 160V से लेकर 1Kw और लोड capacity रहने वाली है 5Kw तो जिसको 3 phase का 5Kw का on grid सोलर सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये इनवर्टर होने वाला है जोकि आपको मिलेगा लगभग ₹60000 में.
NXI 306
NXI 306 जिसके ऊपर आप 7200 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और पैनल input वोल्टेज range रहेगी 160V से लेकर 1000V और लोड capacity रहेगी 6Kw तो जिसको 6Kw तक का सोलर सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये इनवर्टर सही रहेगा जो कि आपको मिलेगा लगभग ₹65000 में.
NXI 308
NXI 308 जिसके ऊपर आप 9600 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और पैनल input वोल्टेज range रहेगी 160V से लेकर 1000V और लोड capacity रहेगी 8Kw और ये सोलर इनवर्टर आपको मिलता है लगभग ₹68000 में तो जिसको 8Kw तक का सोलर सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये सोलर इनवर्टर सही रहेगा.
NXI 310
NXI 310 इसके ऊपर आप 12Kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और पैनल input वोल्टेज फिर से वही same है 160V से लेकर 1000V और लोड capacity है इसकी 10Kw और प्राइस है इसका ₹83000 तो जिसको 10Kw तक का सोलर सिस्टम लगवाना है उसके लिए ये सोलर इनवर्टर सही रहेगा और mostly ये बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों के अंदर ही use होता है.
NXI 312
NXI 312 जिसके ऊपर आप 14500 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और पैनल input वोल्टेज फिर से वही same है 160V से लेकर 1000V रहेगी लोड capacity इसकी 12kw है तो जिसको 12Kv तक का सोलर सिस्टम तैयार करना है उसके लिए ये इनवर्टर होने वाला है और इसकी प्राइस रहेगी ₹88000 और ये भी आप industrial use के लिए use कर सकते हैं.
NXI 315
NXI 315 और इसके ऊपर आप लगा सकते हैं 18000 watt के सोलर पैनल और पैनल input वोल्टेज है इसकी 160V से लेकर 1000V लोड capacity है इसकी 15Kw और ये सोलर आपको मिलता है ₹95000 में तो यहां पर ये इनवर्टर आपको 15Kw तक के सोलर सिस्टम के लिए use करना होता है या आपका लोड पहले 15Kw है और आप लगवाने की सोच रहे हैं on grid सिस्टम तो आपकी सोलर इनवर्टर use कर सकते हैं और हमारी recommendation हमेशा यही रहती है कि आप सोलर इनवर्टर के ऊपर थोड़ा extra invest करें ताकि in future अगर आप लोड भी चलाना चाहे तो बड़े आराम से चला पाए ये थे इनके of grid और on grid सोलर इनवर्टर साथ में ही 1 hybrid इनवर्टर के बारे में बताया है.
इसके अलावा के micro इनवर्टर भी आते हैं शायद आपने Luminous कंपनी के micro इनवर्टर के बारे में नहीं सुना होगा इनके micro इनवर्टर का model नंबर है LMI 1500 जिसके ऊपर आप 1880 watt तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं इसके अंदर आपको 4 connector मिलते हैं जहां पर आप 4 सोलर पैनल के कनेक्शन कर सकते हैं और एक connector के साथ में आप 470 watt तक के पैनल को कनेक्ट कर सकते हैं ये MPPT type का है और इसकी VOC range 16V से लेकर 60V पर connector की और इसकी इनवर्टर efficiency 96% और MPPT efficiency है इसकी 99% इसकी प्राइस हमें confirm नहीं है.