Loom Solar ने लांच कर दी दमदार लिथियम बैटरी

Loom Solar ने लांच कर दी दमदार लिथियम बैटरी

मार्केट में आपको कई लिथियम बैटरी बनाने वाली कंपनी देखने को मिलती है जो कि लगभग एक जैसी ही लिथियम बैटरी बनती है और उनके अंदर आपको एक जैसे ही फीचर देखने को मिलते हैं। उन्हें में से एक कंपनी है लूम सोलर जिसके पास लिथियम बैट्री कई अलग-अलग तरह की आती है और उनकी कीमत भी अलग-अलग होती है।

लेकिन अभी इन्होंने नई लिथियम बैटरी को लांच कर दिया है जिसके अंदर आपको ज्यादा फीचर देखने को मिलते हैं। जैसे कि इस बैटरी पर आप करो डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसके अंदर सभी पैरामीटर दिख जाते हैं। इन लिथियम बैटरी को आप पैरेलल में जोड़कर कितना भी बड़ा सोलर सिस्टम बना सकते हैं यहां तक कि आप 50 किलो वॉट तक का सोलर सिस्टम भी बना सकते हैं।

Loom Solar CAML10051IP Lithium Battery

यह बैटरी आईपी 56 रेटिंग के साथ में आती है जो कि इस dust proof और fire proof बनाने के साथ-साथ water resistant भी बनती है।जिस की बैटरी की लाइफ कई गुना बढ़ जाती है। इस बैटरी का सबसे बड़ा फायदा यही होता है कि यह मेंटेनेंस फ्री बैटरी है तो आपको सिर्फ एक बार लगाकर इसे भूल जाना है और इस बार-बार बदलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

लिथियम बैटरी को आप काफी जल्दी चार्ज कर सकते हैं. क्योंकि इसके अंदर आपको High करंट Charging कैपेसिटी मिलती है. जिससे कि यह बैटरी लगभग 2 से 3 घंटे में ही आप फुल चार्ज कर सकते हैं। जी के साथ आप इसे हाई करंट से डिस्चार्ज भी कर सकते हैं जिससे कि आप अगर इस पर ज्यादा हेवी लोड भी चलाएंगे तो इस बैटरी की लाइफ पर कोई भी नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा।

अगर इस बैटरी को लेड एसिड बैटरी के साथ कंपेयर करें तो इसके अंदर आपको 6000 लाइफ साइकिल मिलते हैं जिसका मतलब है कि इसे आप लगभग 10 साल तक भी बड़े ही आराम से चला सकते हैं।

इसके अलावा इस बैटरी का साइज लेड एसिड बैटरी से काफी कम होता है जहां पर आपको चार लेड एसिड बैटरी लगानी पड़ती है वहां पर आप इस एक बैटरी को लगा सकते हैं और इससे भी बढ़िया बात की आप इसे सिर्फ जमीन पर ही नहीं दीवार पर भी लगा सकते हैं। जिससे कि आपकी काफी जगह की बचत हो जाती है।

शहरों में जहां लोग फ्लैट्स में रहते हैं वहां पर पहले ही जगह की काफी कमी होती है तो वहां के लिए यह बैटरी बहुत ही फायदेमंद रहने वाली है।

वजन के मामले में भी लिथियम बैटरी लेड एसिड बैटरी के मुकाबले चार गुना हल्की होती है तो इसे आप बड़ी ही आसानी से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं।

Technical 

Model CAML10051-IP
Battery capacity 5120-Watt hour
Battery rating 100 Ah / 51.2 Volts
Technology Lithium phosphate
Charging time 2 – 3 hours
Cycle Life More than 6000 times
Expansion In Parallel Upto 9 units

Advantage

  • Charging within 2 -3 hours only
  • Zero maintenance
  • Self-discharge rate – 5% per month @ 25˚C
  • Higher AH Efficiency – 100%.
  • IP Rating – 56

Other Features

① All the battery cells used are brand new, A+ grade.
② Our batteries are compatible with 90% of inverters in the market.
③ Cycle life more than 6000s Cycle.
④ Warranty: Upto 10 years*.
⑤ All certificates are complete.

Loom solar lithium battery price

यह बैटरी आपको मार्केट में 125000 में मिल जाती है जहां पर दूसरी कंपनी की बैटरी भी आपको लगभग इसी कीमत पर मिल सकती है लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप इससे थोड़ी सस्ती बैटरी लेना चाहते हैं तो लूम सोलर कंपनी के पास इससे सस्ती बैटरी भी मिल जाएगी

बैटरी की कीमत उसकी क्षमता के ऊपर निर्भर करती है तो जितनी ज्यादा क्षमता वाली बैटरी लेंगे इसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी तो आप अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी का चुनाव कर सकते हैं।

Conclusion

तो अगर आप भी अपने घर में मेंटेनेंस फ्री और ज्यादा लाइफ वाली बैटरी लगाना चाहते हैं जिससे कि आपको बैटरी बार-बार बदलने की आवश्यकता ना हो और ना ही उसमें बार-बार पानी डालने का झंझट हो तो आप लिथियम बैटरी लगा सकते हैं अगर आप को लूम सोलर कंपनी की लिथियम बैटरी नहीं मिलती है तो आप किसी भी अन्य अच्छी ब्रांड की बैटरी ले सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *