Exide Battery VS Amaron Battery For Bike Car

Exide Battery VS Amaron Battery For Bike Car amaron battery,exide battery,battery,inverter battery,amaron car battery,car battery,exide car battery,amaron battery price 

जब हम दो अलग-अलग कंपनी की बैटरी की तुलना करते हैं तो वहां पर हमें कई अलग-अलग फैक्टर को देखना पड़ता है जैसे की परफॉर्मेंस ड्युरेबिलिटी मेंटेनेंस वारंटी और उसकी कीमत. Exide और Amaron दोनों बंद बहुत ही जानी-मानी ब्रांड है और बहुत ही हाई क्वालिटी की बैटरी बनाती है. लेकिन दोनों कंपनी अपनी अपनी बैटरी को बेहतर बनाने के लिए उनमेंअलग-अलग फीचर देती है.जिनके बारे में आपको पता होना बहुत ही जरूरी है.

Exide Batteries

तो सबसे पहले बात करते हैं एक्साइड कंपनी की बैटरी कीकि उनकी बैटरी में क्या खास बात है औरक्या हानियां है.

Pros:

  1. Reputation and Experience: एक्साइड कंपनी बहुत ही पुरानी और भरोसेमंद कंपनियों में से एक है जो कि अपनेबेहतरीन प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है.इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी हमेशा से हीहाय रही है इसीलिए लोगों का भरोसा एक्साइट पर बहुत ही ज्यादा है.
  2. Availability: एक्साइड कंपनी के शोरूम आपको लगभग हर सिटी में मिल जाते हैं इसीलिए एक्साइड कंपनी की बैटरी भी आपको हर जगह बहुत ही आसानी से मिल सकती है और अगर आप ऑनलाइन भी खरीदना चाहे तो एक्साइड कंपनी की बैटरी आप ऑनलाइन भी Purchase कर सकते हैं.
  3. Variety: एक्साइड कंपनी में आपको कई अलग-अलगतरह की बैटरी देखने को मिलती है इसीलिए अगर आप बाइक के लिए बैटरी लेना चाहते हैं तो वह भी आपको एक्साइड कंपनी में मिल जाती है अगर आप कर के लिए बैटरी लेना चाहते हैं तो वह भी आपको एक्साइड कंपनी में बहुत ही आसानी से मिल जाती है तो जिसकी जैसी जरूरत होती है वैसी बैटरी एक्साइड कंपनी से ले सकता है.
  4. After-Sales Service: एक्साइड कंपनीपुरानी होने के साथ-साथ इसके सर्विस सेंटर भी आपकोलगभग हर सिटी के अंदर मिल जाते हैं. जिससे कि आफ्टर सेल सर्विस इनका काफी अच्छा होता है हालांकि कई अलग-अलग सिटी में इनकी सर्विस खराब भी देखने को मिल सकती है. लेकिन ज्यादातर सिटी में इनकेसर्विस सेंटर है इसीलिए वहां पर इनकी सर्विस भी अच्छी रहती है.
  5. Performance: एक्साइड कंपनी अपने बैटरी की हाई क्वालिटी के लिए ही जानी जाती है इसीलिए आपको उनकी सभी बैटरियों की परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी देखने को मिलती है.

Cons:

  1. Maintenance:  जैसा कि एक्साइड कंपनी में आपको हर तरह की बैटरी मिल जाती है इसीलिए हर कोई अपने हिसाब से उसे बैटरी का उपयोग करता है तो जबआप बैटरी को जरूर से ज्यादा उपयोग करते हैं तो उसे अधिक मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है इसीलिए आपको बार-बार बैटरी की देखभाल करना जरूरी हो जाता है.
  2. Price: एक्साइड कंपनी बहुत ही पुरानी और एक भरोसेमंद कंपनी होने के कारण इसका नाम मार्केट में बहुत ज्यादा है. जिसके कारण एक्साइड कंपनी की बैटरी आपको थोड़ी सी महंगी मिल सकती है.

Amaron Batteries

बैटरी के मामले में Amaron  कंपनी भी किसी से काम नहीं है. Amaron  कंपनी में भी आपको हर एक अलग-अलग जगह के लिए अलग-अलग बैटरी मिल जाती है चाहे आप बाइक के लिए बैटरी ले या कर के लिए ले या घर के लिए भी अगर आप बैटरी लेना चाहते हैं तो अमरों कंपनी में आपको बड़ी आसानी से हर तरह की बैटरी मिल जाएगी.

Pros:

  1. Low Maintenance: Amaron कंपनी की बैटरीलो मेंटेनेंस के लिए जानी जाती है. इनकी बैटरी का डिजाइन कुछ ऐसा होता ,है कि उन्हें बहुत ही काम मेंटेनेंस की आवश्यकता होती है.आपको बार-बार electrolyte levels देखने की आवश्यकता नहीं पड़ती .
  2. Longevity:  Amaron  कंपनी की बैटरी इसकी  long life  और durability  के लिए जानी जाती है.
  3. Warranty :  वैसे तो आपको लगभग सभी कंपनी में बैटरी पर अच्छी खासी वारंटी देखने को मिलती है लेकिन अमरों कंपनी की कुछ बैटरी पर आपको काफी ज्यादा लंबी वारंटी मिलती है, इसीलिए आपकोइनकी बैटरी उपयोग करने पर लंबे समय तक किसी तरह की कोई चिंता नहीं होगी..
  4. Performance: Amaron बैटरी अच्छा खासा  cold cranking amps (CCA) देती है, जॉ की बाइक को सर्दियों में स्टार्ट करने में मदद करता है.
  5. Price: Amaron  बैटरी भी आपको एक्साइड कंपनी की बैटरी की कीमत के आसपास ही मिलती है लेकिन फिर भी आपको एक्साइड कंपनी से कुछ कम कीमत में ही मिलने वाली है..

Cons:

  1. Availability:  Amaron कंपनी के रिटेलर आपको वैसे तो लगभग हर सिटी में मिल जाते हैं लेकिन एक्साइड कंपनी जितने रिटेलर शॉप अभी तक अमरों कंपनी के मार्केट में नहीं है, तो इसकी पहुंच मार्केट में एक्साइड कंपनी से थोड़ी सी काम है..
  2. Brand Recognition:  Amaron कंपनी से ज्यादा पुरानी एक्साइड कंपनी है. इसीलिए एक्साइड कंपनीकी पहचान मार्केट में अमरों कंपनी से काफी ज्यादा है.

Key Considerations

  1. Bike Model and Compatibility: बाइक या कर के लिए बैटरी लेने से पहले आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि जो बैटरी आप ले रहे हैं वह बैटरी आपकी गाड़ी के साथ कंपैटिबल है या नहीं.गलत बैटरी का चुनाव करने सेआपकी बैटरी आपकी गाड़ी में काम नहीं करेगी जिससे कि आपके पैसे ही खराब होंगे.
  2. Riding Conditions: बैटरी एकनिर्धारित तापमान पर ही सही तरह से काम करती है तो जिस जगह पर आप रहते हैं वहां के तापमान के अनुसार ही बैटरी का चुनाव करें क्योंकि काफी बैटरियां अलग-अलग तापमान के लिए बनाई जाती है, जैसे कि जहां पर अधिक ठंड होती है. वहां के लिए अलग बैटरी होती है .जहां पर अधिक गर्मी होती है उसे जगह के लिए अलग बैटरी का उपयोग किया जाता है..
  3. Maintenance Preference: वैसे तो आपको बैटरी की मेंटेनेंसकरने की आवश्यकता होती है. लेकिन फिलहाल मार्केट में मेंटेनेंस फ्री बैटरी भी आ चुकी है. जिनका उपयोग करके आप मेंटेनेंस की चिंता से मुक्त हो सकते हैं..
  4. Budget: बैटरी खरीदने के लिए हमें पैसे की ही आवश्यकता होती है तो सबसे पहले आपको अपना बजट देखना है कि बैटरी के लिए आपका बजट कितना है और आपके बजट में जी ब्रांड की बैटरी आती है उसे ब्रांड की बैटरी आप ले सकते हैं..
  5. Warranty and Support: बैटरी खरीदने से पहले आपको इसकी वारंटी और सर्विस को देखना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आपके एरिया में जी ब्रांड की सर्विस मिलती है इस ब्रांड की बैटरी लेने का ज्यादा फायदा होगा क्योंकि अगर भविष्य में बैटरी खराब होती है तो वह कंपनी आपको जल्दी सर्विस दे पाएगी..

Conclusion

Exide और Amaron कंपनी बाइक और कर की काफी अच्छी बैटरी बनती है, लेकिन जिस भी ब्रांड की बैटरी आप खरीदना चाहते हैं उसके लिए कुछ पॉइंट आपके ऊपर बताए गए हैं. उन पॉइंट को ध्यान में रखकर ही बैटरी आपको खरीदनी चाहिए. अगर आप ऑनलाइन अमेजॉन से इसे Purchase करना चाहते हैं तोनीचे आपको कुछ बैटरियों के लिंक दिए गए हैं जिन्हें आप अपनी बाइक या कर के लिए खरीद सकते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top