Exide 3 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
वैसे तो 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम सामान्य घर के लिए बड़ा हो सकता है क्योंकि सामान्य घरों में आपको पंखे कूलर लाइट आदि जैसे उपकरण देखने को मिलते हैं जिनके लिए आप एक या दो किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाकर अपना काम बड़ी ही आराम से चला सकते हैं. लेकिन जिसको ज्यादा कूलर पंखे फ्रिज या एयर कंडीशनर जैसे उपकरण चलानी है उसको 3 किलो वॉट या उससे बड़े सोलर सिस्टम की आवश्यकता होती है.
3 किलो वॉट के सोलर पैनल एक दिन में लगभग 15 यूनिट्स बिजली बन सकते हैं इसीलिए अगर आप प्रतिदिन 15 यूनिट्स बिजली की खपत करते हैं तो आप 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम ले सकते हैं. 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग इनवर्टर से तैयार कर सकते हैं क्योंकि एक्साइड कंपनी में आपको सोलर इनवर्टर की काफी बड़ी रेंज देखने को मिलती है.
Exide 3kw Solar Inverter
3 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए आप 3500 va के सोलर इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं लेकिन जिसको 3 किलो वॉट का लोड भी चलना है उसको 5 kva का सोलर इनवर्टर लेना होगा. तो सोलर इनवर्टर आप हमेशा अपनी जरूरत के अनुसार खरीदे मेरी राय हमेशा बड़े सोलर इनवर्टर की रहती है क्योंकि आपको सोलर इनवर्टर के लिए सिर्फ एक बार थोड़े से अतिरिक्त पैसे देने होते हैं फिर आप इस सोलर इनवर्टर का उपयोग करके अपने सोलर सिस्टम की कैपेसिटी को बढ़ा सकते हैं.
Exide Aditya MPPT 3.5KVA Solar PCU
इस सोलर इनवर्टर पर आप लगभग 2.5 kw तक का लोड चला सकते हैं और 4000 वाट के पैनल भी लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर में आपको 120-160v की voc मिलती है. जिससे कि आप इस इनवर्टर पर तीन सोलर पैनल को सीरीज करके भी बड़े ही आराम से लगा सकते हैं. पॉपुलर इनवर्टर में आपको एक एलसीडी डिस्प्ले दी गई है. जिस पर आपको सोलर और ग्रिड से संबंधित सभी पैरामीटर दिख जाएंगे.
इस इनवर्टर पर आपको चार सोलर बैटरी लगानी पड़ती है तो आप अपनी जरूरत के अनुसार बैटरी लगा सकते हैं अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता नहीं है तो आप 100 ah बैटरी ले सकते हैं अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप चाहिए तो आप बड़ी बैटरी का उपयोग कर सकते हैं.
इनवर्टर पर आपको 2 साल की वारंटी मिलती है और यह pure sinewave आउटपुट के साथ आता है तो आप इसके ऊपर अपने घर के सभी उपकरण चला सकते हैं. अलावा इस सोलर इनवर्टर में आपको हर प्रकार की सुरक्षा भी देखने को मिलती है. सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹30000 में मिल जाएगा.
Exide Aditya MPPT 5.2KVA Solar PCU
3500va के सोलर इनवर्टर पर आप 2.5kw तक का लोड चला सकते हैं. लेकिन काफी लोगों को 3 किलो वॉट तक का भी लोड चलाने की आवश्यकता होती है. इसीलिए वह 5.2kva का सोलर इनवर्टर ले सकता है. इस इनवर्टर पर आप लगभग 4 किलो वॉट तक का लोड चला सकते हैं और 5 किलो वॉट तक के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं.
और जिसको भी 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करना हो उसको मैं 5kva का सोलर इनवर्टर खरीदने की ही सलाह दूंगा क्योंकि 3.5 kva और 5.2 kva के सोलर इनवर्टर पर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती है तो आपका बैटरी का खर्चा उतना ही रहता है सिर्फ आपको इनवर्टर के लिए अतिरिक्त पैसे देने पड़ते हैं जिसका आपको फायदा भी मिलता है। जैसे कि आप ज्यादा सोलर पैनल लगा पाएंगे और ज्यादा लोड भी चला पाएंगे।
भविष्य में आपको अपने सोलर सिस्टम की कैपेसिटी को बढ़ाना है तो आपको सिर्फ सोलर पैनल और लगाने पड़ेंगे आपका पुराना सिस्टम आपका पूरा का पूरा काम आ जाएगा। यह सोलर इनवर्टर आपको लगभग ₹50000 में मिल जाएगा।
Exide solar battery की कीमत
एक्साइड कंपनी में आपको हर साइज के अंदर सोलर बैटरी मिल जाती है अगर आपका बजट कम है और आपको काम बैकअप की आवश्यकता है तो आप छोटी बैटरी ले सकते हैं. आपका बजट अच्छा है और आपको बैटरी बैकअप भी अधिक चाहिए तो आप बड़ी बैटरी ले सकते हैं. एक्साइड सोलर बैटरी की कीमत आपको नीचे दी गई है.
Exide 80ah solar battery की कीमत = Rs.8500
Exide 100ah solar battery की कीमत = Rs.10,000
Exide 150ah solar battery की कीमत = Rs.14,500
Exide 200ah solar battery की कीमत = Rs.18,600
तो यहां आपको ज्यादातर सोलर इनवर्टर पर उपयोग होने वाली सोलर बैटरी की कीमत बताई गई है अब आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार कोई भी बैटरी ले सकते हैं.
Exide Solar panel की कीमत
एक्साइड कंपनी में आपको सोलर पैनल भी काफी साइज में देखने को मिलते हैं लेकिन सोलर पैनल का चुनाव भी आपको अपने बजट के अनुसार करना चाहिए। मार्केट में दो तरह के सोलर पैनल मिलते हैं अगर आपका बजट कम है तो आप polycrystalline टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं जो की सबसे सस्ते मिल जाते हैं।
3 किलो वॉट के polycrystalline सोलर पैनल आपको लगभग 90000 रुपए में मिल जाएंगे। लेकिन इन सोलर पैनल की एफिशिएंसी काफी कम होती है इसीलिए कम धूप और बारिश के दिनों में या सर्दियों के समय यह काफी कम बिजली बन पाते हैं। 3 किलो वॉट के सोलर सिस्टम के लिए आपको 9 सोलर पैनल लगाने पड़ते हैं.
अगर आपका बजट अच्छा है और अच्छी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आप mono perc half cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकते हैं जो की कम धूप और सर्दियों के समय भी काफी अच्छी बिजली बना सकते हैं। लेकिन इनकी कीमत थोड़ी सी ज्यादा होती है 3 किलो वॉट के mono perc half cut पैनल आपको लगभग ₹100000 में मिलेंगे। तो सोलर पैनल भी आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार खरीदें।
Exide Solar Inverter Connection
सोलर इनवर्टर के कनेक्शन करना बहुत ही आसान है आपको सबसे पहले 4 सोलर बैटरी को आपस में सीरीज में जोड़ लेना है जिससे कि आपको बैटरी से 48v की सप्लाई मिल जाएगी. सोलर पैनलके कनेक्शन करते समय आपकोसोलर इनवर्टर की VOC का विशेष ध्यान रखना है.सोलर इन्वर्टर 120v – 160v की VOC को सपोर्ट करता है इसीलिए आप 3 सोलर पैनल को सीरीज करके इस इनवर्टर पर लगा सकते हैं. 3 सोलर पैनल सीरीज होने पर 135v – 150v तक की VOC मिलेगी.
Total खर्चा
सोलर सिस्टम लगाने के लिए हमें सोलर पैनल और सोलर बैटरी और इनवर्टर के अलावा भी कई कंपोनेंट की आवश्यकता होती है। सोलर पैनल को लगाने के लिए आपको सेटेंड की जरूरत पड़ती है और सोलर पैनल को इनवर्टर के साथ जोड़ने के लिए आपको वायर की जरूरत पड़ती है इसके अलावा अपने सभी कंपोनेंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्टर जैसी डिवाइस की जरूरत पड़ती है तो इनका खर्च लगभग ₹20000 आ जाता है।
तो अब आपको पता लग गया कि सोलर इनवर्टर आपको कम से कम ₹30000 में मिलेगा.150ah सोलर बैटरी आपको लगभग 56000 में मिलेगी और सोलर पैनल आपको लगभग 90000 रुपए में मिलेंगे इसके अलावा आपका ₹20000 और भी खर्चा आएगा तो एक्साइड 3 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत 2,06,000 रुपए होगी।
अगर आपका बजट अच्छा है तोआप बड़ी बैटरी लगा सकते हैं और mono perc half cut सोलर पैनल का उपयोग कर सकते हैं जिससे कि आपका सोलर सिस्टम और भी बेहतर बन जाएगा लेकिन इसकी कीमत भी अधिक हो जाएगी.
exide solar inverter,exide solar battery,exide solar panel,exide solar system,exide solar panel 325 watt price,solar inverter price,exide solar inverter connection,exide battery price,exide solar panel price,3kw solar system price in india