Electrower DHRUV PWM Solar PCU Price in India
आज की इस पोस्ट में हम आपको Electrower कम्पनी के DHRUV सीरिज के सोलर इन्वर्टर के बारें में जानकारी देने वालें है की दोस्तों DHRUV सीरिज के अंदर कितने इन्वर्टर है और ये कितने किलोवाट तक के लोड को चला सकते है और दोस्तों यहाँ पर हम आपको जो सोलर इन्वर्टर बतायेंगें यह सभी PWM टेक्नोलॉजी वालें है तो यहाँ पर हम आपको इन सभी इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारें में पूरी जानकारी देने वालें है
तो दोस्तों यदि आप भी अपने घर या फिर ऑफिस या फिर दुकान के लिए कोई सोलर इन्वर्टर लेना चाहते है तो आप इसमें से कोई भी इन्वर्टर ले सकते है Electrower कम्पनी बहुत सालो से सोलर प्रोडक्ट का प्रोडक्शन कर रही है और दोस्तों इस कम्पनी के सभी प्रोडक्ट एडवांस होते है.
यानि की दोस्तों यह कम्पनी फ्यूचर को देखते हुए अपने प्रोडक्ट को बनाती है और यही नहीं दोस्तों यह कम्पनी लिथियम इन्वर्टर भी बनाती है जिसकी पोस्ट हम अलग से बनायेंगें तो चलिए दोस्तों अभी हम जान लेते है DHRUV Advance PWM Solar PCU के बारें में
Electrower DHRUV PWM Solar PCU Price in India
S.No. | Brand/Model | Inverter VA Rating | Max Panel Capacity | Solar Charge Controller Rating | Nominal Battery Voltage | Input Voltage range (Voc) |
1. | Electrower DHRUV 1150 | 850VA | 660W | 50A | 12V | 16-30V |
2. | Electrower DHRUV 1550 | 1000VA | 825W | 50A | 12V | 16-30V |
3. | Electrower DHRUV 2150 | 1500VA | 1340W | 50A | 24V | 32-60V |
4. | Electrower DHRUV 2550 | 2000VA | 1675W | 50A | 24V | 32-60V |
5. | Electrower DHRUV 3150 | 2500VA | 1675W | 50A | 24V | 32-60V |
6. | Electrower DHRUV 4150 | 3500VA | 2680W | 50A | 48V | 64-120V |
7. | Electrower DHRUV 5550 | 5KVA | 3350W | 50A | 48V | 64-120V |
Electrower DHRUV 1150 850VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में सबसे पहले है DHRUV 1150 850VA सोलर इन्वर्टर इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इन्वर्टर 850VA का यानि की इस पर आप 660 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन दोस्तों हम इसको 500 वाट लोड चलाने के लिए रिकमेंड करेंगें इस इन्वर्टर की सोलर पैनल कैपेसिटी के बारें में बात करें तो इस पर आप 660 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है.
यह इन्वर्टर 12V पर काम करता है तो इस पर आप 1 बैटरी लगा सकते है यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है नहीं तो आप 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc 16-30V है और इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा वह PWM टाइप का है और उसकी करंट रेटिंग 50 Amp दी गई है.
इसके ऊपर आप 36 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते है तो दोस्तों ये तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में तो इस इन्वर्टर का ऑनलाइन प्राइस 6,000 रूपये के करीब दिया गया है तो दोस्तों यदि आपको दुकान या फिर ऑफिस के लिए छोटे इन्वर्टर की जरूरत है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते है
Electrower DHRUV 1550 1000VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है DHRUV 1550 यह इन्वर्टर 1000VA का है तो दोस्तों इस पर आप 800 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन दोस्तों हम आपको रिकमेंड करेंगें की यदि आपको 600-700 वाट लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है इस इन्वर्टर की सोलर पैनल कैपेसिटी की बात करें तो इस इन्वर्टर पर आप 825 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है इस इन्वर्टर पर आपको 36 सेल वालें सोलर पैनल लगाने होंगें.
इस इन्वर्टर की voc 16-30V है और यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है और दोस्तों इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp है और यह इन्वर्टर भी 12 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर भी आपको एक बैटरी लगनी होगी और यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है.
तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है नहीं तो आप 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी लगा सकते है यदि इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 7,500 रूपये के करीब हो सकता है तो दोस्तों यदि आपको 600-700 वाट लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है
Electrower DHRUV 2150 1500VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में नंबर तीन पर है DHRUV 2150 मॉडल यह इन्वर्टर 1500VA का है लेकिन इस पर आप 1200 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन दोस्तों हम आपको रिकमेंड करेंगें की यदि आपको 1 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते है इस इन्वर्टर की voc 32-60V है इस इन्वर्टर की सोलर पैनल कैपेसिटी की बात करें तो आप इस इन्वर्टर पर 1340 वाट के सोलर पैनल लगा सकते है.
इस इन्वर्टर पर आप 60 और 72 सेल वाले सोलर लगा सकते है और दोस्तों यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है तो आप इस पर 2 बैटरी लगा सकते है और दोस्तों जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप ज्यादा अह वाली बैटरी लगा सकते है नहीं तो आप 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी से अपना काम चला सकते है.
यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है तो इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 50Amp दी गई है और यदि इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस लगभग 10,000 के करीब हो सकता है तो दोस्तों यदि आपके घर का लोड 1 किलोवाट है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है
Electrower DHRUV 2550 2000VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में नंबर चार पर है DHRUV 2550 मॉडल यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो यह इन्वर्टर 2000VA का है लिकिन इस पर आप 1600 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन हम इसे रिकमेंड करेंगें 1.5 किलोवाट लोड के लिए तो दोस्तों यदि आपके घर का लोड 1500 वाट तक का है तो आप इस इन्वर्टर का यूज़ कर सकते है.
इस इन्वर्टर की voc 32-60V दी गई है इस इन्वर्टर पर आप 60 और 72 सेल वाले सोलर लगा सकते है इस इन्वर्टर पर आप 1675 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है और यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50Amp है और दोस्तों यह इन्वर्टर भी 24 वोल्ट पर काम करता है.
तो इस पर भी आपको 2 बैटरी लगानी होगी और बैटरी आप अपने हिसाब से लगा सकते है जितने बैटरी बैकअप की आपको जरूरत है और इस इन्वर्टर का प्राइस 12,500 के आसपास हो सकता है तो दोस्तों यदि आपको 1500 वाट का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते है
Electrower DHRUV 3150 2500VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में नंबर पांच पर है DHRUV 3150 मॉडल यह इन्वर्टर 2500VA का है तो आप इस पर 2 किलोवाट तक का लोड चला सकते है लेकिन हम इस रिकमेंड करते है 1800 वाट लोड चलाने के लिए तो यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो इस इन्वर्टर पर आप 1675 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है.
इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह 50 Amp की करंट रेटिंग वाला है इस इन्वर्टर पर आप 60 और 72 सेल वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है यह इन्वर्टर भी 24 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर भी आप 2 बैटरी लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc 32-60V दी गई है.
यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 16,000 के आसपास हो सकता है तो दोस्तों यदि आपके घर का लोड 1800 वाट तक का है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है
Electrower DHRUV 4150 3500VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में नंबर 6 पर है DHRUV 4150 मॉडल यह इन्वर्टर 3500VA का है तो इस पर आप 2800 वाट तक का लोड चला सकते है लेकिन हम इसे रिकेमंड करेंगें 2.5 किलोवाट लोड के लिए तो दोस्तों इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस पर आप 2680 वाट के सोलर पैनल लगा सकते है यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है.
इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग भी 50 Amp है और दोस्तों इस इन्वर्टर की voc 64-120V दी गई है और इस इन्वर्टर पर भी आप 60 और 72 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते है तो दोस्तों ये तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 20,000 के आस पास हो सकता है तो दोस्तों यदि आपके घर का लोड 2.5 किलोवाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है
Electrower DHRUV 5550 5000VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में सबसे लास्ट में है DHRUV 5550 मॉडल यह इन्वर्टर 5000VA का है तो इस पर आप 4 किलोवाट तक का लोड चला सकते है लेकिन दोस्तों हम इस रेकेमेंड करेंगें 3500 या 3800 वाट के लिए तो इस इन्वर्टर की voc 64-120V दी गई है यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग भी 50 Amp दी गई है.
इस इन्वर्टर पर आप 3550 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है और इस पर आप 60 और 72 सेल वाले सोलर पैनल लगा सकते है और दोस्तों इस इन्वर्टर का प्राइस 30,000 रूपये के आसपास हो सकता है तो दोस्तों यदि आपको अपने घर मै 4 किलोवाट से कम लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते है इस इन्वर्टर पर आप अपने घर का सारा लोड चला सकते है जैसे AC, Room Heater, Water Heater, Refrigerator, Cooler आदि
तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Electrower कम्पनी के DHRUV सीरिज के सोलर इन्वर्टर के बारें में पूरी जानकारी दे दे है यहाँ पर हमने आपको 500 वाट से लेकर 4 किलोवाट तक के लोड चलाने के लिए इन्वर्टर बताएं है और यह सभी PWM टाइप के इन्वर्टर है तो दोस्तों यदि आपके घर में आपको इन्वर्टर की जरूरत है .
तो आप Electrower कम्पनी के इस DHRUV सीरिज सोलर इन्वर्टर ले सकते है और इन इन्वर्टर के प्राइस के बारें में आप नजदीकी किसी Electrower कम्पनी के डीलर से बात कर सकते है तो दोस्तों आजकी इस पोस्ट में इतना ही यदि इस जानकारी के बारें में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हम से कमेंट करके पूछ सकते है.