Eapro MPPT Solar Inverters 2023 अप्रो MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत
हेलो कैसे है. आप सब आजकी इस पोस्ट में हम आपको Eapro कंपनी के MPPT सोलर हाइब्रिड इन्वर्टर के बारे में जानकारी देने वालें है. और पीछे हमने एक पोस्ट बनाई थी जिसमें हमने आपको Eapro कम्पनी के ही PWM टाइप के सोलर इन्वर्टर दिए थे वहां पर हम आपको इस Eapro कंपनी के MPPT इन्वर्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं. तो यह 3 किलोवाट से लेकर 15 किलोवाट तक के हैं. और इससे ज्यादा के कैपसिटी के भी इन्वर्टर आते है. आगे तक चले जाते हैं.
यदि आप अपने घर के लिए कोई 3 किलो वाट का या फिर 4 किलो वाट का या फिर 6 किलो वाट का बड़ा सोलर इन्वर्टर लेना चाहते हैं. तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरूर पढ़ें इसके बाद में आपको पता चल जाएगा कि आपके घर के लिए आपको कौन सा सोलर इन्वर्टर लेना चाहिए.
यह हाइब्रिड इन्वर्टर है. यानि की यह हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर है. तो यहाँ पर हम इन इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ इन इन्वर्टर का प्राइस भी हम आपको बतायेंगें यह हाइब्रिड इन्वर्टर ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनों का कोंबो है. इसलिए इसमें और भी ज्यादा फीचर्स आपको देखने को मिल जाते हैं. तो चलिए शुरू करते है.
eapro solar inverter user manual pdf Link नीचे दिया गया है
Eapro MPPT Solar Inverters 2022 अप्रो MPPT सोलर इन्वर्टर की कीमत
S.No. | Brand/Model | Inverter Load Capacity | Max Panel Capacity | Solar Charge Controller Rating | Nominal Battery Voltage |
1. | Eapro 3750VA | 3KVA | 3Kw | 80 A | 48V |
2. | Eapro 5000VA | 4KVA | 5Kw | 50 A | 96V |
3. | Eapro 7500VA | 6KVA | 7.6Kw | 70 A | 120V |
4. | Eapro 10000VA | 8KVA | 10540W | 80 A | 120V |
5. | Eapro 15000VA | 12KVA | 14080W | 80A | 240V |
घर ऑफिस और दुकान पर सोलर पैनल लगाने का खर्चा
Eapro 3750VA MPPT Solar Inverter
हमारी लिस्ट में सबसे पहले है. Eapro 3750VA का इन्वर्टर इस इन्वर्टर पर आप 3 किलोवाट तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर के सोलर पैनल कैपेसिटी की बात करें तो इस पर आप 3.8 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है. इस इन्वर्टर की voc 188 वोल्ट दी गई है.
यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है. और इस इन्वर्टर का जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है. वह 80 Amp है. इस इन्वर्टर पर आपको 4 बैटरी लगानी होगी और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 34,000 के आसपास हो सकता है. तो यदि आपके घर में आप AC, रूम हीटर, वाशिंग मशीन, फ्रिज इस तरह के हैवी उपकरण चलाने है. तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है.
Eapro 5000VA MPPT Solar Inverter
यह मॉडल 5000VA है. यानि की 5 किलोवाट का है. लेकिन इस पर आप 4 किलोवाट का लोड चला सकते है. और साथ में यदि बात करें इस इन्वर्टर के सोलर पैनल कैपेसिटी की तो इस पर आप 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है. इस इन्वर्टर की Nominal battery voltage 96 वोल्ट है.
तो इस पर आपको 8 बैटरी लगानी होगी इस इन्वर्टर की voc 350 वोल्ट दी गई है. यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है. और इस इन्वर्टर के सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp दी गई है. इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस 57,000 रूपये दिया गया है. इस पर भी आप AC, रूम हीटर, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कूलर सब कुछ चला सकते है.
Eapro 7500VA MPPT Solar Inverter
यह इन्वर्टर 7500VA का है. लेकिन इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड बड़े आराम से चला सकते है. इस इन्वर्टर की voc 280 वोल्ट दी गई है. यह इन्वर्टर 7680 वाट तक के सोलर पैनल सपोर्ट कर सकता है. यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है. इसका सोलर चार्ज कंट्रोलर 70Amp की करंट रेटिंग वाला है.
इस इन्वर्टर की Nominal battery voltage 120 वोल्ट दी गई है. तो इस पर आप 10 बैटरी लगा सकते है. तो यदि आपके घर का लोड ज्यादा है. तो आप इस इन्वर्टर का उसे कर सकते है. और इसका प्राइस आपको 79,599 रूपये दिया गया है.
Eapro 10000VA MPPT Solar Inverter
यह इन्वर्टर 10000VA का है. तो इस पर आप 8 किलोवाट का लोड चला सकते है. यह इन्वर्टर 10540 वाट के सोलर पैनल को स्पोर्ट कर सकता है. और इस इन्वर्टर की voc 380 वोल्ट है. और Nominal battery voltage 120 वोल्ट दी गई है. यानि की इस पर आप 10 बैटरी लगा सकते है.
इसी इन्वर्टर का सेम ही मॉडल आता है. जिसकी Nominal battery voltage 180 वोल्ट दी गई है. यानि की उस पर आप 15 बैटरी लगा सकते है. इस यह इन्वर्टर भी MPPT टाइप का है. और इसका सोअल्र चार्ज कंट्रोलर 80 Amp की करंट रेटिंग वाला है.
इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 129,999 रूपये दिया गया है. तो यदि आप ज्यादा बैटरी लगाना चाहते है. तो आप इसका दुसरा मॉडल ले सकते है.
Eapro 15000VA MPPT Solar Inverter
इन्वर्टर 15000VA का है. यानी कि 15 किलो वाट का है. लेकिन इस पर आप 12 किलोवाट तक का ही लोड चला सकते हैं. और इसकी v.o.c. 510 वोल्ट दी गई है. यदि इसकी सोलर पैनल कैपेसिटी की बात करें तो इस पर आप 14 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
यह MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर है. और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है. उसकी करंट रेटिंग 80 एंपियर दी गई है. इस इन्वर्टर की Nominal battery voltage 240 वोल्ट है. तो इस पर आपको 20 बैटरी लगानी होगी.
यदि बात करें इन्वर्टर के प्राइस की तो यह इन्वर्टर आपको करीब 1,42,950 के आसपास देखने को मिल जाएगा तो यदि आप घर में 7,8 एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं. उसके साथ आप घर का और भी काफी सारा लोड चलाना चाहते हैं. या फिर आप कहीं कंपनी वगैरह के लिए ज्यादा लोड चलाने के लिए इन्वर्टर लेना चाहते हैं.
10 या फिर 12 किलोवाट तक का लोड चलाने के लिए तो यह इन्वर्टर आपके लिए बेस्ट है. क्योंकि इस पर आप इसकी लोड कैपेसिटी से ज्यादा सोलर पैनल लगा सकती हैं. और यह आपके लिए सही रहेगा.
eapro solar inverter user manual pdf
तो यहां पर हमने आपको MPPT टाइप के सोलर इन्वर्टर बताए हैं. और यह हमने आपको सभी हाइब्रिड सोलर इन्वर्टर बताए हैं. तो यदि आप अपने घर में ज्यादा लोड चलाने के लिए सोलर इन्वर्टर लेना चाहते हैं. या फिर आपको कहीं पर कोई 3 या फिर 4 एचपी का वाटर पंप चलाना है.
या फिर आपको अपनी किसी कंपनी वगैरह के लिए या फैक्ट्री के लिए 8,10 या फिर 12 किलोवाट तक का लोड चलाना है. तो उसके लिए आप इन सोलर इन्वर्टर का यूज कर सकते हैं.
फिर आप अपने घर में एयर कंडीशनर वगैरह चलाने के लिए इन्वर्टर लेना चाहते हैं. तो आप अपने लोड को कैलकुलेट करके इनमें से किसी भी इन्वर्टर को ले सकते हैं. तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने के साथ शेयर करें और यदि इस पोस्ट में हमसे कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. या फिर उसे बता सकते हैं. तो मिलते हैं. इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी तब तक के लिए धन्यवाद.
Valuable blog in the field of Solar energy it can be helpful for the companies working in the field of Solar energy, as we know that solar energy is the future of the world.
5किलो वाट सोलर पर 4 किलो वाट का लोड सूरज ढलने के बाद कितनी देर चला सकते हैं 4 बेटरी 200 ए एच के साथ
1 ghanta