Deye ने लांच किया स्मार्ट सोलर इन्वर्टर और लिथियम बैटरी

Deye ने लांच किया स्मार्ट सोलर इन्वर्टर और लिथियम बैटरी

इस बार के  REI Expo 2023 में Deye कंपनी ने अपने स्मार्ट सोलर हाइब्रिड इनवर्टरऔर लिथियम बैटरी को लॉन्च कर दिया है. इनके हाइब्रिड स्मार्ट सोलर इन्वर्टर में आपको कई नए-नए फीचर देखने को मिलते हैं.उनके सभी स्मार्ट सोलर इनवर्टर Transformerless टेक्नोलॉजी से बने हैं. जिसके कारण इनकी एफिशिएंसी साधारण सोलर इनवर्टर से कहीं ज्यादा होती है.

Deye कंपनी की लिथियम बैटरी भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है.जिनकी लाइफ लगभग 15 से 20 साल होने वाली है. लेकिन इस बैटरी पर आपको वारंटी 10 साल की मिलेगी या लाइफ साइकिल की मिलेगी यानी की अगर आपकी बैटरी 10 साल में खराब हो जाती है. या इसके लाइफ साइकिल आप पूरे उपयोग कर लेते हैं तो इसकी वारंटी पूरी मानी जाएगी.

Deye Hybrid Inverter Price in India

Deye कंपनी ने अपने हाइब्रिड इनवर्टर सीरीज के अंदर वैसे कई बड़े-बड़े इनवर्टर को लांच किया है लेकिन अगर आप घर में उसे करना चाहते हैं तो इनके 3kw,3.6kw,5kw और 6kw के इनवर्टर का उपयोग कर सकते हैं.सभी इनवर्टर की कीमत अलग-अलग रहने वाली है और इन इनवर्टर की कीमत थोड़ी सी आपको ज्यादा लग सकती है क्योंकि यह सभी इनवर्टर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं.

Deye 3kw Hybrid Inverter Price in India

3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए आपको Deye SUN-3K-SG04LP1-24-EU सोलर इनवर्टर का उपयोग करना पड़ता है जिस पर आप 3 किलो वॉट का लोड चला सकते हैं और 3.9 किलो वाट के सोलर पैनल की लगा सकते हैं.

यह इनवर्टर आपको मार्केट मेंलगभग ₹60000 में मिल जाएगा.

Deye 5kw Hybrid Inverter Price in India

5 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए आपको Deye SUN-5K-SG04LP1-EU  सोलर इनवर्टर का उपयोग करना पड़ता है जिस पर आप 5 किलो वॉट का लोड चला सकते हैं और 6.5 किलो वाट के सोलर पैनल की लगा सकते हैं.यह इनवर्टर आपको मार्केट मेंलगभग ₹99000 में मिल जाएगा.

Deye 10kw Hybrid Inverter Price in India

10 किलो वॉट का सोलर सिस्टम तैयार करने के लिए आपको Deye SUN-10K-SG04LP3-EU सोलर इनवर्टर का उपयोग करना पड़ता है जिस पर आप 10 किलो वॉट का लोड चला सकते हैं और 13 किलो वाट के सोलर पैनल की लगा सकते हैं.यह इनवर्टर आपको मार्केट मेंलगभग ₹2,20,000 में मिल जाएगा.

Deye lithium battery price in india

वैसे तो Deye कंपनी में आपको कई अलग-अलग लिथियम बैटरी देखने को मिलती है. सभी लिथियम बैटरी में आपको अलग-अलग फीचर भी देखने को मिलते हैं.हाल फिलहाल जो बैटरी deye कंपनी ने लांच की है उसका फायदा यह होगा कि अगर आपको अधिक बैटरी बैकअप की आवश्यकता है तो एक बैटरी के parallel में आप कई और बैटरी लगा सकते हैं.

Deye SE-G5.1 Pro Series कि यह बैटरी सबसे ज्यादा सुरक्षित बैटरीहोती है और 64 आप बैटरी कोपैरेलल में लगा सकते हैं.यह बैटरी दिखने में भी काफी छोटी होती है.जिससे कि कम जगह में आप काफी बड़ा बैटरी बैंक तैयार कर सकते हैं.

यह बैटरी आपको लगभग 1.5 लाख रुपए में मिल जाएगी

Technical Data

Main Parameter
Battery Chemistry LiFePO4
Capacity (Ah) 100
Scalability Max. 64 pcs pack (327kWh) in parallel (Max. 32 pcs no external setup)
Nominal Voltage (V) 51.2
Operating Voltage(V) 43.2~57.6
Energy (kWh) 5.12
Usable Energy (kWh)[1] 4.6
Charge/Discharge Current (A) Recommend[2] 50
Max.[2] 100
Peak(2mins,25℃) 150
Other Parameter
Recommend Depth of Discharge 90%
Dimension (W/H/D, mm) 445*133*430
Weight Approximate(kg) 44
Master LED Indicator 5LED(SOC:20%~SOC100%), 3LED (working, alarming, protecting)
IP Rating of Enclosure IP20
Operating Temperature Charge:0~55℃ / Discharge:-20℃~55℃
Storage Temperature 0℃~35℃
Humidity 5%~95%
Altitude ≤2000m
Cycle Life ≥6000(25℃±2℃,0.5C/0.5C,70%EOL)
Installation 19-inch standard rack (depth≥600mm), Floor-Mounted, Wall-Mounted
Communication Port CAN2.0, RS485
Warranty Period[3] 10 years
Energy Throughput[3] 16MWh@70%EOL

Features

इस बैटरी में आपको 90% की DOD मिलेगीवहीं अगर ट्यूबलर बैटरी की बात करें तो उसमें आपको सिर्फ 60-70% की DOD देखने को मिलती है.

  • Safer
    Cobalt Free Lithium Iron Phosphate (LFP) Battery: Safety and long Lifespan, high efficiency and high power density.
    Intelligent BMS, providing complete protection.
  • Reliable
    Support high discharge power. IP65, natural cooling, wide temperature range: -20℃ to 55℃.
  • Flexible
    Modular design, easy to expand, Max. 64 units in parallel, Max. capacity of 327kWh.
    Suited to residential and commercial applications for increasing the self-consumption ratio.
  • Convenient
    Battery module auto networking, easy maintenance, support remotely monitoring and upgrade, support USB drive upgrade the firmware.
  • Eco-Friendly
    Use environmental protection materials, the whole module non-toxic, pollution-free.

तो अगर आप अपने घर में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का स्मार्ट हाइब्रिड सोलर इनवर्टर और लिथियम बैटरी लगाना चाहते हैं तो Deye कंपनी में आपकी जरूरत का इनवर्टर और बैटरी मिल जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top