Best Mppt Solar Charge Controller In India

Best Mppt Solar Charge Controller In India

सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग नॉर्मल इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाने के लिए किया जाता है. मार्केट में आपको कई तरह के सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाएंगे. जो कि अलग-अलग बैटरी के सिस्टम के अनुसार उपयोग किए जाते हैं. लेकिन हर किसी को नहीं पता होता कि कौन से सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग हमें करना चाहिए ताकि हमें अधिक से अधिक फायदा हो सके.

तो आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ऐसी सोलर चार्ज कंट्रोलर के बारे में जो कि अच्छी कंपनी के हो कम से कम कीमत में ज्यादा से ज्यादा पैनल लगाने की सुविधा मिलती हो. और सोलर चार्ज कंट्रोलर की बिल्ड क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए.

Smarten 12/24V 30A

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग आप 1 बैटरी वाले या 2 बैटरी वाले नॉर्मल इनवर्टर पर कर सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर 30A करंट रेटिंग के साथ में आता है जो कि एक बैटरी पर 45v की Voc को सपोर्ट करता है और 2 बैटरी पर 90V की Voc को सपोर्ट करता है.

मार्केट में आपको यह सोलर चार्ज कंट्रोलर लगभग 4500 रुपए में मिल जाएगा. जिसकी मदद से आप एक बैटरी के इनवर्टर पर 500w तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और 2 बैटरी के नॉर्मल इनवर्टर पर 1000w के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

तो जिसके पास 2 बैटरी का इनवर्टर है वह इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकता है. अगर आपके घर में 4-5 यूनिट बिजली हर रोज खपत हो जाती है तो आप दो बैटरी पर 1 किलोवाट के पैनल लगाकर अपना काम चला सकते हैं.

Smarten  24v/48v 50a

सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग 2 बैटरी या 4 बैटरी वाले नॉर्मल इनवर्टर पर कर सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको मार्केट में लगभग 11000 रुपए में मिल जाएगा. इस सोलर चार्ज कंट्रोलर का यह फायदा है कि अगर आपके पास में अभी 2 बैटरी का नार्मल इनवर्टर है.

बाद में अगर आप 4 बैटरी का नार्मल इनवर्टर लाएंगे तो भी आपका यह सोलर चार्ज कंट्रोलर उसके ऊपर बड़े ही आराम से काम कर जाएगा. इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप दो बैटरी पर 2 Kw के सोलर पैनल लगा सकते हैं और 4 बैटरी पर 3000w के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग अगर आप 2 Kw के सोलर पैनल लगाकर करेंगे तो 1 दिन में आपको लगभग 10 यूनिट बिजली मिल जाएगी और 4 बैटरी वाले इनवर्टर पर 3Kw के सोलर पैनल लगा कर आपको 1 दिन में 15 Unit मिल जाएगी.

Ashapower SURYA-40

यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आप 1 या 2 बैटरी वाले इनवर्टर पर उपयोग कर सकते हैं. लेकिन यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 6000 रुपए में मिलेगा. इसका कारण है इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के अंदर मिलने वाले फीचर.

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर पर आप स्मार्टन कंपनी के 30A वाले सोलर चार्ज कंट्रोलर से ज्यादा पैनल लगा सकते हैं. और यह सोलर चार्ज कंट्रोलर एक बैटरी पर 100v की Voc को सपोर्ट करता है और 2 बैटरी पर 140V की भी उसी को सपोर्ट करता है

जो सोलर चार्ज कंट्रोलर जितनी ज्यादा VOC को Support करता है उस पर आप उतने ही ज्यादा पैनल Series में लगा सकते हैं.

अगर आप 2 बैटरी वाले इनवर्टर पर 1100 w की सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आप इस पर 375w के 3 पैनल को आप Series में लगा सकते हैं.और एक बैटरी पर 325w के 2 पैनल को Series मे लगा सकते हैं.

Ethan 12V 24 V 60A

इस कंपनी के बारे में शायद काफी लोगों ने नहीं सुना होगा. लेकिन इस कंपनी के सोलर चार्ज कंट्रोलर भी काफी अच्छे आते हैं.Ethan 12V 24 V 60A यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 5400 रुपए में मिल जाएगा.

जिसका उपयोग आप एक बैटरी वाले इनवर्टर या दो बैटरी वाले इनवर्टर पर कर सकते हैं.सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप एक बैटरी वाले इनवर्टर पर 1 Kw के सोलर पैनल लगा सकते हैं और 2 बैटरी वाले इनवर्टर पर 2 Kw के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

मार्केट में अभी तक इस से सस्ता कोई भी MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर नहीं है जो कि 5400 रुपए में 1 बैटरी पर 1 Kw के सोलर पैनल लगाने की सुविधा दें.

ASHAPOWER NEON-60

यह सोलर चार्ज कंट्रोलर एक बैटरी से लेकर 4 बैटरी वाले इनवर्टर पर काम करता है यानी कि अगर आपके पास में एक बैटरी वाला इनवर्टर है, दो बैटरी वाला इनवर्टर है, तीन बैटरी वाला इनवर्टर है या चार बैटरी वाला इनवर्टर भी है तो इन सभी इनवर्टर पर एक ही सोलर चार्ज कंट्रोलर काम कर सकता है. हालांकि

अगर आप एक बैटरी वाले इनवर्टर पर इसका उपयोग करना चाहते हैं तो यह आपको थोड़ा सा महंगा पड़ेगा क्योंकि यह आपको मिलता है लगभग 12000 रुपए में. और इससे कम कीमत में आप UTL Gamma MPPT सोलर इनवर्टर ले सकते हैं जिस पर आप 1Kw के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

लेकिन अगर आप भविष्य में 1 बैटरी से 2 बैटरी वाला इनवर्टर लेना चाहते हैं और दो से तीन बैटरी वाला इनवर्टर लेना चाहते हैं और 3 से फिर 4 बैटरी वाला इनवर्टर लेना चाहते हैं तो आपके लिए यह सोलर चार्ज कंट्रोलर बिल्कुल सही रहेगा.

आप इसकी मदद से एक बैटरी वाले पर 1 Kw के पैनल लगा सकते हैं दो बैटरी वाले पर 2 Kw के पैनल लगा सकते हैं 3 बैटरी वाले पर 3 Kw के पैनल लगा सकते हैं और 4 बैटरी वाले पर 4 KW सोलर पैनल लगा सकते हैं.

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीदने का सबसे बड़ा फायदा है यही है कि आप 4 Battery तक के किसी भी इनवर्टर पर इसका उपयोग कर सकते हैं.

लेकिन अगर आपका बजट कम है और कम से कम कीमत में आप ज्यादा पैनल वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर लेना चाहते हैं तो Ethan वाला सोलर चार्ज कंट्रोलर भी आप खरीद सकते हैं.

ASHAPOWER HELIOS-60

मार्केट में आपको ज्यादातर 4 बैटरी वाले इनवर्टर के लिए ही सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलते हैं . लेकिन Ashapower कंपनी में आपको 8 बैटरी वाले इनवर्टर के लिए भी सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.

इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप 4 बैटरी,5 बैटरी ,6 बैटरी या 8 बैटरी वाले इनवर्टर पर अभी सोलर पैनल लगा सकते हैं. तो जिसने पहले 8 बैटरी वाला इनवर्टर लिया है तो वह अभी इस कंट्रोलर की मदद से अपने सिस्टम पर सोलर पैनल लगा सकता है.

लेकिन अगर आप 8 बैटरी का नया सोलर सिस्टम लगवाने की सोचेंगे तो वह आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है इसीलिए आप इस कंट्रोलर का उपयोग करके ही अपने पैसे बचा सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 17 हजार रुपए में मिल जाएगा.

इस कंट्रोलर की मदद से आप 4 बैटरी वाले इनवर्टर पर 4250w के, 5 बैटरी वाले इनवर्टर पर 4750w के , 6 बैटरी वाले इनवर्टर पर 5250w के और 8 बैटरी वाले इनवर्टर पर आप 6500w कि सोलर पैनल लगा सकते हैं.

यानी कि आप 8 बैटरी वाले इनवर्टर के साथ 6 Kw का सोलर सिस्टम लगा सकते हैं.

अलग-अलग बैटरी वाले इनवर्टर पर यह सोलर चार्ज कंट्रोलर अलग-अलग v.o.c. को सपोर्ट करता है जिस की सूची नीचे दी गई है.
48V-210Voc
60V-220Voc
72V-250Voc
96V-270Voc

जितनी ज्यादा VOC होगी उतनी ज्यादा सोलर पैनल को आप Series में जोड़ सकते हैं.

आज की इस पोस्ट में आपको अलग-अलग कंपनियों के बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर के बारे में बताया गया है इनके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.utl mppt solar charge controller price in india luminous mppt solar charge controller price in india microtek mppt solar charge controller sukam mppt solar charge controller price in india loom solar mppt charge controller smarten mppt solar charge controller price in india luminous solar charge controller price 12v mppt solar charge controller

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top