Eapro 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
आज के समय में हर इंसान बिजली बिल से परेशान है. क्योंकि जब भी गर्मी का मौसम आता है. तो हमारे घर में बिजली की खपत ज्यादा होने लगती है. और इसी वजह से हमारा बिल ज्यादा आने लगता है. काफी सारे लोग ऐसे हैं. जिनका हर महीने का बिल लगभग ₹10000 से भी ऊपर आता है.
इसी वजह से काफी सारे लोग परेशान होकर अपने घर में अब सोलर पैनल लगवा रहे हैं. तो यदि आप भी अपने घर में 2 किलोवाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको Eapro कंपनी के 2 किलो वाट के पूरे सोलर सिस्टम के खर्च के बारे में बताएंगे
Eapro कंपनी के 2 किलोवाट के सोलर पैनल का खर्च
लगातार बिजली बिल में होती हुई बढ़ोतरी के कारण आज के समय में हर इंसान अपने घर में सोलर सिस्टम लगवा रहा है. मार्केट में काफी सारी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है. जो की अच्छी और नई टेक्नोलॉजी के सोलर उपकरण बन रही है. इन्हीं कंपनियों में Eapro कंपनी भी एक ऐसी ही कंपनी है.
जो की अलग-अलग तरह के सोलर प्रोडक्ट बनाती है. अगर आप अपने घर में 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो आप Eapro कंपनी का सोलर सिस्टम को लगवा सकते हैं
Eapro 3KVA 24V MPPT
अगर आप अपने घर में 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको इनवर्टर खरीदना पड़ता है. Eapro कंपनी MPPT और PWM टेक्नोलॉजी के इनवर्टर बनती है. अगर आप एक सस्ता और अच्छा इन्वर्टर लेना चाहते हैं. तो आपकी PWM टेक्नोलॉजी का इनवर्टर ले सकते हैं. और अगर आप थोड़ी बढ़िया और अच्छी टेक्नोलॉजी का इनवर्टर लेना चाहते हैं.
तो आप MPPT टेक्नोलॉजी का इनवर्टर ले सकते हैं. Eapro 3KVA कंपनी का इनवर्टर काफी बढ़िया और अच्छा इन्वर्टर है. यह इनवर्टर 110V Vdc की Voc रेंज के साथ आता है. इस इनवर्टर के ऊपर आप 30/60/72 Cell वाले सोलर पैनल का यूज़ कर सकते हैं. और इसके अंदर ही आपको 100 करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है. इस इनवर्टर के ऊपर आप 3000W तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. जिसके जरिए आप 2400W तक का लोड आसानी से चला सकते हैं.
अगर आप इस इनवर्टर से 24 घंटे पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो इसके ऊपर आपको दो बैटरी लगानी पड़ती है. अगर आपको कम पर बैकअप की जरूरत है. तो आप 100Ah की बैटरी लगा सकते हैं. और अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं.
तो आप 150Ah 180Ah या 200Ah की बैटरी लगा सकते हैं. इस इनवर्टर के अंदर ही आपको Pure Sine Wave देखने को मिलता है. जिससे आपकी हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट आसानी से चलते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदते हैं.
तो इसके ऊपर आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है. और इस इनवर्टर को आप सोलर और सिंपल लाइट दोनों तरीके से यूज़ कर सकते हैं.
Eapro Solar 2750VA
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है. और आप एक सस्ता और अच्छा इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आपप PWM टेक्नोलॉजी का Eapro Solar 2750VA इनवर्टर खरीद सकते हैं. यह इनवर्टर 2500Va लोड की कैपेसिटी के साथ आता है. जिसके ऊपर आप 3200w तक के सोलर पैनल आसानी से लगा सकते हैं.
अगर आप इस इनवर्टर से अच्छा पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो इसके ऊपर आप अपने बजट के हिसाब से दो बैटरी लगा सकते हैं. यह इनवर्टर 88V की VOC रेंज के साथ आता है. यानी इसके ऊपर आप तीन सोलर पैनल की सीरीज को भी लगा सकते हैं. इस इनवर्टर में आपको नॉर्मल चार्जिंग और हाई चार्जिंग की दो मोड देखने को मिलते हैं.
इसके ऊपर ही आपको Multicolour LCD Display डिस्पले भी देखने को मिलती है. जिसके ऊपर आपको इसके अलग-अलग मोड दिखाई देते हैं. और इस डिस्प्ले के अंदर ही आपको इसका ओवर ऑल पूरा सिस्टम मिल जाता है. जिसको आप बटन के जरिए अपने हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं. यह इनवर्टर आपको लगभग ₹20000 में मिल जाता है. और यह 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
Eapro Solar Battery Price
अगर आप सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं. तो आपको बैटरी की भी आवश्यकता पड़ती है. अगर आप Eapro कंपनी के 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगवाना चाहते हैं. तो आपको Eapro कंपनी की बैटरी खरीदनी चाहिए क्योंकि Eapro कंपनी काफी बढ़िया और अच्छी क्वालिटी की अलग-अलग साइज की बैटरी बनती है.
जो कि आप अपने हिसाब से खरीद सकते हैं. लेकिन Eapro कंपनी की ज्यादा सेल होने वाली ET-1700 बैटरी है. यह बैटरी आपको लगभग₹9000 के आसपास मिल जाती है. जो की 170Ah की कैपेसिटी के साथ आती है. अगर आप इस बैटरी को खरीदने हैं. तो यह बैटरी आपको 5 साल की वारंटी के साथ मिलती है
Eapro Solar Panel Price
Eapro कंपनी कई तरह के अलग-अलग साइज के सोलर पैनल बनती है. अगर आप 2 किलो वाट के सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं. तो आपको पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन दोनों तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं. अगर आप कम बजट में बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं.
तो आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल खरीद सकते हैं. जो कि सस्ते दाम पर मिलते हैं. और अगर आप बढ़िया और अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करवाना चाहते हैं. तो आप मोनोक्रिस्टलाइन खरीद सकते हैं. जो कि आपको काम धूप में भी अच्छी लाइट देते हैं.
- Eapro 2kw Polycrystalline Solar Panel Price – Rs.40,000
- Eapro 2kw Mono PERC Solar Panel Price – Rs.45,000
अन्य खर्च
जब भी आप पूरा सोलर सिस्टम लगवाते हैं. तो आपको बैटरी इन्वर्टर और सोलर पैनल के अलावा भी दूसरी कई चीजों के ऊपर खर्च करना पड़ता है. दिन में वायर स्टैंड और इसके अलावा भी दूसरी कई चीज होती हैं. जिन का टोटल खर्च लगभग ₹20000 के आसपास आ जाता हैजो कि आप अपने पूरे टोटल में ऐड कर सकते हैं.
- Inverter PWM – Rs.20,000
- 2 X 150Ah Solar Battery – Rs. 24,000
- 2kw Solar Panel – Rs.40000
- Extra -Rs.20,000
- Total – Rs.104,000
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई Eapro कंपनी के 2 किलो वाट के सोलर सिस्टम के पूरे खर्च के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं.
तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें और अगर आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव है. तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.