UTL Solar Battery price in india 2022 यूटीएल सौर बैटरी की कीमत
आज के समय में हर घर में सोलर इनवर्टर का तो यूज़ हो रहा है और बहुत से लोगों ने तो अपनी जरूरत के हिसाब से बड़े-बड़े सोलर सिस्टम लगवाए हैं क्योंकि दोस्तों हमारे घर में जो बिजली आती है इसका बिल आजकल बहुत ज्यादा हो गया है और इसी बिल को कम करने के लिए लोगों ने अपने घर में बिजली का कनेक्शन हटवा कर वहां पर सोलर पैनल लगवा लिए हैं दोस्तों सोलर पैनल से आप अपने घर का सारा लोड चला सकते हैं बस आपको सबसे पहले अपने घर का टोटल लोड जो है मान लीजिए जो जो उपकरण आप सोलर सिस्टम पर चलाना चाहते हैं वह कैलकुलेट करना होगा और उसके बाद आपको उससे 1 किलो वाट या फिर 2 किलो वाट बड़ा सोलर सिस्टम लगवाना होगा जिसे आप अपने घर का सारा लोड चला सकते हैं.
बस सोलर सिस्टम लगवाने में आपका एक बार खर्चा आएगा उसके बाद मैं आपको जिंदगी भर किसी भी प्रकार का कोई बिजली बिल नहीं देना है और ना ही कोई आपको समस्या होगी जब चाहे आप अपने उपकरणों को चला सकते हैं इसमें आपको कोई रोक टोक नहीं होगी तो बहुत से लोगों ने तो अपने घर में बड़े-बड़े सोलर सिस्टम लगवा लिए हैं लेकिन जिनके पास पैसे नहीं है जो 1 किलो वाट या 2 किलो वाट का सोलर सिस्टम अपने घर में लगवा रहे हैं.
UTL Solar Battery price in india
उनको इन्वर्टर और बैटरी के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है तो दोस्तों इन्वर्टर की तो हमने अलग से पोस्ट बनाई हुई है अगर आपको इन्वर्टर,बैटरी और सोलर पैनल के बारे में जानकारी लेनी है तो हमारी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी गई है कि कौन सी कंपनी के सोलर प्रोडक्ट का कितना प्राइस है तो इस पोस्ट में हम आपको UTL कंपनी के बैटरी के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो यदि आप अपने घर के लिए बैटरी खरीदना चाहते हैं तो UTL कंपनी की बैटरी खरीद सकते है हो सकता है की इनके प्राइस में आपको कुछ डिफरेंस देखने को मिले लेकिन इनके प्रोडक्ट में कोई भी कमी नहीं है तो शुरू करते हैं.
1. UTL 40AH Solar Battery
UTL की ट्यूबलर 40Ah की सोलर बैटरी High Power और Voltage का Production करती है, इस बैटरी को बनाने में Latest Technology का इस्तेमाल किया गया है। इन बैटरियों को High Quality वाले लंबे ट्यूबलर Polypropylene Containers का इस्तेमाल करके और भी ज्याद टिकाऊ बनाया जाता है जो ज्यादा गर्मी से Full Protection देते हैं। यह 40Ah की सोलर बैटरी 12 वोल्ट की है और इसका वेट लगभग 23.3kg है और इसकी वारंटी के बारे में बात करें तो इसकी वारंटी 36 महीने की आती है.
इस 40Ah की सोलर बैटरी का इस्तेमाल आप छोटे DC उपकरण चलाने के लिए कर सकते है जैसे – DC लाइट, DC पंखे और भी जो हमारे घर के DC उपकरण होते है उनको चलाने के लिए आप इस 40Ah की सोलर बैटरी का इस्तेमाल कर सकते है और दोस्तों यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस की इसका प्राइस UTL की Official वेबसाइट पर 6,315 रूपये दिया गया है लेकिन दोस्तों यदि आपको UTL की 40Ah की सोलर बैटरी की जरुरत है तो आप UTL के सीधे Distributor से बात कर सकते है वहां पर आपको इसके सही प्राइस के बारें में पता चल जाएगा यदि आपको इससे थोड़ी बड़ी बैटरी की जरुरत है तो आप वो भी खरीद सकते है उस पर और ज्यादा लोड चला सकते है.
UTL 40AH Solar Battery Specification
S.No. | Particulars | Description |
1. | Brand | UTL |
2. | Model | UIT4036 40Ah |
3. | Battery Type | Solar |
4. | Capacity | 40AH |
5. | Nominal Voltage | 12 Volts |
6. | Battery Weight | 23.3kg |
7. | Warranty | 36 months |
8. | Price | Rs. 6,315 |
2.UTL 150AH Solar Battery
150Ah बैटरी को Tub Flooded सोलर बैटरी भी कहते है इस बैटरी की मेंटेनेंस बहुत ही कम है इस बैटरी का इस्तेमाल सोलर सिस्टम के ऊपर किया जाता है वैसे तो सोलर बैटरी का इस्तेमाल सोलर सिस्टम के लिए किया जाता है लेकिन जो हमारी 150AH की बैटरी होती है इसका इस्तेमाल लगभग हर घर में किया जाता है क्योंकि जहां पर सिंगल बैटरी का या फिर डबल बैटरी का इन्वर्टर होता है उसके ऊपर आपको लगभग 150AH की बैटरी देखने को मिलती है हो सकता है कि कंपनी आपको अलग अलग देखने को मिले लेकिन ज्यादातर 150AH की बैटरी ही होती है कई लोगों को इन्वर्टर बैटरी की जानकारी होती है इसलिए वे अपने घरों में बैकअप के हिसाब से बैटरी का AH सलेक्ट करते है लेकिन जो हमारे घरों में मुख्य रूप से ज्यादातर बैटरी आपको देखने को मिलेगी वह 150AH की होती है.
UTL 150Ah सोलर बैटरी की सेल्फ डिस्चार्ज दर €“3% प्रति माह @ 27 डिग्री सेल्सियस है। इस बैटरी को पावर आउटेज का सामना करने के लिए मोटी सकारात्मक प्लेटों और 20% ज्यादा इलेक्ट्रोलाइट के साथ डिज़ाइन किया गया है और इसमें Extra Heavy Duty के लिए Long Battery Life के लिए High Purity, Corrosion resistant proprietary backbone alloy structure है। इस बैटरी के वेट के बारे में बात करें तो इसका खाली बैटरी का वजन 37.5kg के लगभग है और इसमें पानी डालने के बाद इसका वेट 62kg के लगभग हो जाता है यह बैटरी भी 12 वोल्ट की ही है और इसके प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस UTL की Official वेबसाइट पर 18,116 रूपये दिया गया है और इसकी वारंटी के बारे में बात करें तो इसकी वारंटी 60 महीने की आती है UTL 150Ah सोलर बैटरी को Better Performance और Long Life Puncture Resistant Polythene Separator के लिए Flexible Oxidation Resistant Gauntlet है जो Internal Short Circuit की संभावना को कम करती है।
UTL 150AH Solar Battery Specification
S.No. | Particulars | Description |
1. | Brand | UTL |
2. | Model | UST1560 |
3. | Battery Type | Solar |
4. | Capacity | 150Ah |
5. | Nominal Voltage | 12 Volts |
6. | Battery Weight | 37.5kg |
7. | Warranty | 60 months |
8. | Price | Rs. 18,116 |
3.UTL 165AH Solar Battery
UTL की 165Ah सोलर बैटरी बहुत Powerful सोलर बैटरी है इसका इस्तेमाल कई सोलर सिस्टम में किया जाता है जैसे ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम, ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम, हाइब्रिड सोलर सिस्टम आदि इसका इस्तेमाल आपने घर में भी कर सकते है चाहे वह सिंगल बैटरी का इन्वर्टर हो या फिर ड्यूल बैटरी का और और जैसा की आपको अभी बताया इस 165AH की बैटरी का इस्तेमाल और भी बड़े सोलर सिस्टम में किया जाता है। यह 165AH की बैटरी भी 12 वोल्ट की है और इस बैटरी में पानी डालने के बाद इसका वजन लगभग 75kg हो जाता है जबकि खाली बैटरी का वजन 46.5kg है यह Next Generation की सोलर बैटरी है इसमें High Durability वाले सीलबंद प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इस बैटरी की Easy Maintenance है यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस के बारें में तो इसका प्राइस UTL की Official वेबसाइट पर 16,111 रूपये दिया गया है और इसकी वारंटी के बारे में बात करें तो इसकी वारंटी 36 महीने की आती है.
UTL 165AH सोलर बैटरी का बैकअप समय बैटरी के AH (एम्पीयर ऑवर) पर निर्भर करता है। AH जितना ज्यादा होगा, बैकअप समय उतना ही ज्यादा होगा। आमतौर पर, एक 165 AH की बैटरी 600 वाट बिजली की खपत पर लगभग 5 घंटे का बैकअप देती है। UTL 165Ah सोलर बैटरी बेस्टसेलिंग रेटिंग है क्योंकि अगर आप LED लाइट, कुछ सीलिंग फैन, LED टेलीविज़न, मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग का उपयोग करते हैं तो यह 5-6 घंटे तक चल सकती है। ज्यादा समय के बैकअप के लिए आप ज्यादा AH की बैटरी ले सकते है .
UTL 165AH Solar Battery Specification
S.No. | Particulars | Description |
1. | Brand | UTL |
2. | Model | UIT2336 |
3. | Battery Type | Solar |
4. | Capacity | 165Ah |
5. | Nominal Voltage | 12 Volts |
6. | Battery Weight | 46.5kg |
7. | Warranty | 36 months |
8. | Price | Rs. 16,111 |
4.UTL 200AH Solar Battery
200Ah की सोलर बैटरी डीप साइकिल बैटरी है इस बैटरी को सोलर चार्ज कंट्रोलर और इनवर्टर से जोड़ने के लिए और ज्यादा पावर बैकअप देने के लिए बनाया गया है। UTL 200Ah सोलर बैटरी को दिन में सूर्य के प्रकाश से सोलर पैनलों से चार्ज करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। UTL 200Ah सोलर बैटरी का मुख्य Component इसके अंदर लेड है। Higher Lead Better Battery Performance और Quality assured करता है। लेड एसिड बैटरियों को सील नहीं किया जाता है और रखरखाव मुक्त होता है इसलिए इसे 3-6 महीने में एक बार पानी भरने की आवश्यकता होती है।
200Ah की बैटरी का इस्तेमाल बड़े सोलर सिस्टम पर या फिर जिसे ज्यादा बैकअप की जरूरत होती है वहां पर किया जाता है हमारे घरों में 165 AH तक की बैटरी आपको देखने को मिल जाती है लेकिन कहीं-कहीं पर 200 AH की बैटरी भी देखने को मिलती है तो इसका कारण यही है कि जिस को ज्यादा बैकअप की जरूरत होती है वह ज्यादा AH वाली बैटरी लेता है तो दोस्तों यदि बात करें इस बैटरी के वेट के बारे में तो इस बैटरी का खाली वजन 46.5 kg है और जब इसमें पानी डाला जाता है तो इसका वजन 71kg हो जाता है और यह भी 12 वोल्ट की बैटरी है और इसकी वारंटी के बारे में बात करें तो इसकी वारंटी 36 महीने की आती है और इसी के साथ यदि बात करें इस बैटरी के प्राइस की तो UTL की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बैटरी का प्राइस 23.271 रुपये दिया गया है.
UTL 200AH Solar Battery Specification
S.No. | Particulars | Description |
1. | Brand | UTL |
2. | Model | UST2036 |
3. | Battery Type | Solar |
4. | Capacity | 200Ah |
5. | Nominal Voltage | 12 Volts |
6. | Battery Weight | 46.5kg |
7. | Warranty | 36 months |
8. | Price | Rs. 23,271 |
तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको UTL कम्पनी की सोलर बैटरी के बारे में जानकारी दी है और यहां पर हमने छोटी बैटरी से लेकर बड़ी बैटरी तक की पूरी जानकारी दी है यदि आप अपने घर में इनवर्टर की बैटरी नहीं लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यूटीएल कंपनी की बैटरी ले सकते हैं और यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कौन सी बैटरी की जरूरत है और कितने Ah की बैटरी की जरूरत है तो यदि आपके घर में बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप उतने ही ज्यादा Ah की बैटरी ले सकते हैं.
यदि आपको बैटरी बैकअप की कम जरूरत है तो आप कम Ah की बैटरी ले सकते हैं नॉर्मल हमारे घर में 150 या फिर 165 Ah की बैटरी का इस्तेमाल होता है तो यदि आपका काम इससे ना चले आपको इससे ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो फिर आप इससे ज्यादा Ah की बैटरी ले सकते हैं तो उम्मीद है कि आप को पता चल गया होगा UTL कंपनी के सोलर बैटरी के बारे में तो दोस्तों यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव होतो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.