माइक्रोटेक ने लॉन्च किया 535w का Bifacial सोलर पैनल

माइक्रोटेक ने लॉन्च किया 535w का Bifacial सोलर पैनल

सोलर मार्केट में Microtek कंपनी बहुत ही जानी-मानी कंपनी है और Microtek कंपनी केकई सोलर प्रोडक्ट भी मार्केट में देखने को मिलते हैं जैसे कि सोलर इनवर्टर सोलर बैटरी सोलर पैनल इत्यादि .जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी अच्छी होती जा रही है वैसे-वैसे मार्केट में आपको बड़े से बड़े सोलर पैनल भी देखने को मिल रहे हैं.

हाल ही में हुए REI Expo 2023 में माइक्रोटेक कंपनी में अपना 535w का Mono PERC half Cut सोलर पैनल Showcase किया.यह माइक्रोटेक कंपनी का सबसे बड़ा सोलर पैनल है और सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का भी सोलर पैनल है.इस सोलर पैनल की मदद से आप काफी कम जगह में काफी बड़ा सोलर सिस्टम लगा सकते हैं.

535w Bifacial Mono PERC Half Cut सोलर पैनल के फायदे

वैसे तो सोलर पैनल लगाने के अपने आप में ही बहुत सारे फायदे होते हैं.लेकिन यह सोलर पैनल सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का है और काफी बड़ा सोलर पैनल है इसीलिए इसके फायदे भी और भी ज्यादा हो जाते हैं.

इस सोलर पैनल की मदद से आप काफी कम जगह पर काफी बड़ा सोलर पैनल लगा सकते हैं.जैसे कि अगर आपको पाली क्रिस्टल लाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल 10Kw के सोलर सिस्टम में लगते हैं तो आपको कम से कम 30 सोलर पैनल की आवश्यकता होगी.वही 535w के लगभग 18 सोलर पैनल से ही आप 10 किलो वॉट तक का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

Bifacial Mono PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल कम धूप होने पर और सर्दियों के समय भी काफी अच्छी बिजली बन कर देंगे.जिससे कि इस सोलर पैनल की पावर जेनरेशन दूसरे सोलर पैनल के मुकाबले कहीं ज्यादा हो जाएगी.

यह सोलर पैनल दोनों तरफ से बिजली बन सकता है इसीलिए इसकी एफिशिएंसी दूसरे सोलर पैनल के मुकाबले 30% तक अधिक हो जाती है.

535w Bifacial Mono PERC Half Cut Price

वैसे तो सोलर पैनल की कीमत उसके आकार और उसकी टेक्नोलॉजी पर निर्भर करती है अगर आप पुरानी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेंगे तो वह आपको लगभग 30 रुपए प्रति वोट में मिल जाएगा.वहीं अगर आप Bifacial Mono PERC Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेंगे तो आपको यह लगभग ₹40 प्रति वोट में मिल जाएगा.

Features

  • High module conversion efficiency  – Module efficiency up to 21.3%
  • Half-cell Design – Less energy loss cased by shading due to new cell string layout and lower cell connection power loss due to half-cell design.
  • Excellent weak light performance – More power output in weak light condition such as cloudy, morning and sunset
  • Higher Durability against harsh environment – Reliable quality leads to a better sustainability even in harsh environment
  • Lower operating temperature – Lower operating temperature and temperature coefficient increases the power output
  • Anti-PID (Potential induced degradation) – Excellent Anti-PID performance
  • Lower LCOE  –  2% more power generation, lower LCOE

Parameters

Electrical Parameters at Standard Test Conditions(STC)

Module Type SK-530P8-144M
Power Output (Pmax / W) 530W
Power Output   Tolerances ±3%
Module Efficiency (ηm ) 20.50%
Voltage at Pmax (Vmp / V) 40.8V
Current at Pmax (Imp / A) 12.99A
Open-circuit Voltage (Voc / V) 48.81V
Short-circuit Current (Isc /A) 13.83A

STC:1000W/㎡ irradiance,25℃ module temperature,AM1.5g Specturm according to EN 60904-3.

Electrical parameters at NMOT ( Irradiance 800 W/m2 , ambient   temperature 20 °C, AM=1.5, wind speed 1 m)
Module Type SK-530P8-144M
Power Output (Pmax / W) 394W
Voltage at Pmax (Vmp / V) 38.5V
Current at Pmax (Imp / A) 10.23A
Open-circuit Voltage (Voc / V) 46.1V
Short-circuit Current (Isc /A) 11.06A

Thermal Characteristics

Normal   operating cell temperature NMOT 45±2
Temperature coefficiency of Pmax γ %/℃ -0.35
Temperature coefficiency of Voc βvoc %/℃ -0.27
Temperature coefficiency of Isc αIsc %/℃ 0.05
Temperature coefficiency of Vmpp βvmpp %/℃ -0.42

Operating Conditions

Max.system   voltage 1500Vdc
Max.series   fuse rating 20A
Operating   temperature range -40°C to 85°C
Max.static   load,front(e.g.,snow) 5400Pa
Max.static   load,back(e.g.,wind) 2400Pa
Max.hailstone   impact(diameter) 25mm/23m/s

Construction Materials

Front   cover(material/thickness) low-iron tempered glass/3.2mm
Cell(QTY) 144PCS Mono Perc (182MM )
Frame(Materials) anodized aluminum alloy/silver/clear
Junction   box(protection degree) ≥IP65
Cable   (length/cross-sectional area) 300mm/4mm2

General Characteristics

Products   Dimension(L/W/H) 2279*1134*35mm
Weight 28.5KGS
QTY of per   pallet 31pcs per pallet
Packaging box   dimensions 2295*1095*1145MM
No. of   pallets for 40HQ containers 20 Pallets ( 620PCS, GW.: 940KGS)

अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का और माइक्रोटेक कंपनी का सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छा मौका है.क्योंकि आपकी मनपसंद कंपनी ने 535w का सोलर पैनल अब लॉन्च कर दिया है जो कि जल्द ही आपको मार्केट में देखने को मिलने वाला है.

535w solar panel price in india, 535w solar panel price, 535w solar panel cost, adani 535 watt solar panel price, 535 watt solar panel datasheet, kirloskar solar panel 535 watt price,

2 thoughts on “माइक्रोटेक ने लॉन्च किया 535w का Bifacial सोलर पैनल”

  1. I want to understand myself first in this area and then I want you to give me the information to start this work

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top