5 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा 5kw solar panel me kya kya chalega, 5kw solar panel price with subsidy, 5kw solar system off grid
5kw के सोलर पैनल का उपयोग हम ज्यादातर बड़े ऑफिस, स्कूल, जर्नल स्टोर आदि में करते हैं. क्योंकि वहां पर हमें ज्यादा पंखे चलाने पड़ते हैं ज्यादा लाइट चलानी पड़ती है और इसके अलावा बड़े फ्रीज होते हैं या air-conditioner जैसे उपकरण भी चलाने पड़ते हैं. लेकिन अगर आप अपने घर पर एयर कंडीशनर चलाना चाहते हैं या रूम हीटर चलाना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको लगभग 4 से 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम की जरूरत पड़ेगी.
5 kw सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 25 यूनिट बिजली बना सकते हैं तो अगर आप 1 दिन के अंदर 20 से 25 मिनट बिजली की खपत करते हैं तभी 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम आपके लिए बिल्कुल सही रहेगा. लेकिन 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम आप अलग-अलग Inervert द्वारा तैयार कर सकते हैं. कुछ इनवर्टर पर आप 5 किलोवाट के पैनल तो लगा सकते हैं लेकिन लोड सिर्फ 4 किलोवाट तक का चला सकते हैं. और कुछ इनवर्टर पर आप 5 किलोवाट का लोड भी चला सकते हैं और 5 किलो वाट के सोलर पैनल भी लगा सकते हैं.
5 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा
मार्केट में आपको तीन तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं जिनका उपयोग हम घर, ऑफिस, दुकान, पेट्रोल पंप आदि पर कर सकते हैं. इन तीनों सोलर पैनल की कीमत अलग-अलग होती है क्योंकि इनकी टेक्नोलॉजी अलग-अलग है और इनकी कार्य क्षमता भी अलग-अलग है.
जो कि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अच्छे होते हैं इसीलिए उनकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है. सबसे आखिर में आते हैं Bifacial सोलर पैनल, जो की सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है और सबसे महंगी सोलर पैनल है.
- 5kw Poly Crystalline Solar Panel Price – Rs.90,000
- 5kw Mono PERC half cut Solar Panel Price – Rs.100,000
- 5kw Bifacial Solar Panel Price – Rs.1,15,000
तीनों टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल अपनी जगह सही है. जिसका बजट कम है कम पैसे में 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगाना चाहता है वह पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकता है. जिसको अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेना है वह Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकता है. अगर आपका बजट अच्छा है और सबसे एडवांस & लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेना चाहते हैं तब आप बायफेशियल सोलर पैनल खरीद सकते हैं.
Solar Charge Controller For 5kw Solar Panel
अगर आप अपने पुराने इनवर्टर बैटरी पर 5 किलो वाट के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं तो आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर की आवश्यकता पड़ेगी. जिसकी मदद से आप 5 किलो वाट के सोलर पैनल अपने इनवर्टर पर लगा पाएंगे. लेकिन इसके लिए आपके पास में कम से कम 6 से 8 बैटरी वाला इनवर्टर होना चाहिए तभी आप 5 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं. अगर आपके पास में 4 बैटरी वाला इनवर्टर है तो आप सिर्फ ज्यादा से ज्यादा 4 किलोवाट तक के पैनल ही लगा सकते हैं.
1.Ashapower HELIOS-60 MPPT
सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप पैसे तो 4 बैटरी से लेकर 8 बैटरी वाले इनवर्टर पर 4 किलोवाट से लेकर 6.5 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. इस सोलर चार्ज कंट्रोलर में अलग-अलग बैटरी वाले इनवर्टर पर अलग-अलग पैनल कैपेसिटी और VOC देखने को मिलेगी.
Price – Rs.20,900
इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से आप 6 बैटरी वाले पर 5 किलोवाट के पैनल लगा सकते हैं और अगर आपके पास में आठ बैटरी वाला इनवर्टर है तो आप इस कंट्रोलर के मदद से 6.5 kw के सोलर पैनल लगा कर 6 kw तक का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.
Other Expense
सोलर पैनल और सोलर चार्ज कंट्रोलर के अलावा अभी सोलर सिस्टम लगाने में खर्चा होता है जैसे कि सोलर पैनल के लिए स्टैंड, सोलर पैनल को सोलर चार्ज कंट्रोलर से जोड़ने के लिए तार और Safety Device जैसे कि ACDB, DCDB. तो इनका खर्चा लगभग ₹25000 आ जाएगा.
5 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का कुल खर्चा
तो ऊपर आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल बताए गए हैं उसी आधार पर इनका खर्चा अलग अलग हो जाएगा तो यहां पर सोलर चार्ज कंट्रोलर और stand & Wire का खर्चा एक कैसा रहेगा और सोलर पैनल का खर्चा अलग अलग हो जाएगा.
- अगर आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लेकर 5 किलोवाट का सिस्टम तैयार करेंगे तो आपका खर्चा लगभग Rs.1,35,000 आएगा.
- Mono Perc अगर आप सोलर पैनल लेकर 5 किलोवाट का सिस्टम तैयार करेंगे तो आपका खर्चा लगभग Rs.145,000 आएगा.
- अगर आप सोलर पैनल लेकर 5 किलोवाट का सिस्टम तैयार करेंगे तो आपका खर्चा लगभग Rs.165,000 आएगा.
5kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
अब बात करते हैं अगर आप नया 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आप का कुल कितना खर्चा आ सकता है. जिसके लिए आपको एक नया सोलर इनवर्टर, बैटरी और सोलर पैनल लेने होंगे. अगर आप सिर्फ 1 दिन में 25 unit बिजली बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आप 5kva का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं.
लेकिन अगर आप 5kw कल लोड भी चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ट्रांसफॉमरलेस 5kva का सोलर इनवर्टर लेना होगा. क्योंकि सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इनवर्टर होते हैं. जिस पर आप 5 kw का Load भी चला सकते हैं और 5 किलोवाट के पैनल भी लगा सकते हैं.
Microtek 6 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा
Luminous Solarverter Pro PCU – 5KVA/48V
इस सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 5kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 220v Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है .
इस इन्वर्टर पर आप 5kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 4kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 5kw के पैनल लगा कर 5kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .
Price – Rs.53,000
इनवर्टर पर आप 4 बैटरी लगाकर अपना 4 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.150Ah की 4 बैटरी को लगभग 60 हजार रुपए में मिलेगी. और ऊपर आपको सोलर पैनल का खर्चा बताया गया है तो उस हिसाब से 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा लगभग रुपए आएगा.
Inverter MPPT- Rs.53,000
4 X 150Ah Solar Battery – Rs.52000
5kw Solar Panel – Rs.100000
Extra -Rs.25,000
Total – Rs.2,30,000
Cellcronic ULTRA 5000W -48V
इस सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 5kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 480v Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 60/72/144 Cells वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है .
यह ट्रांसफॉमरलेस टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है. इसीलिए इसके अंदर आपको काफी ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं इसे आप अपनी एक फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं. और पावर जनरेशन का जितना भी डाटा है वह सारा अपने फोन के ऊपर ही देख सकते हैं.
Price – Rs.83,000
Inverter MPPT- Rs.83,000
4 X 150Ah Solar Battery – Rs.52000
5kw Solar Panel – Rs.100000
Extra -Rs.25,000
Total – Rs.260,000
तो अब आपको पता चल गया होगा कि 5 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने का खर्चा कितना आएगा. अगर आपके पास में पुराना इनवर्टर बैटरी है तो आप सिर्फ ₹185000 में 5 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
अगर आप एक नया सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए कम से कम आपको ₹260000 लगाने पड़ेंगे. और अगर आप लोड भी 5 किलोवाट का ही चलाना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹280000 खर्च ने पड़ेंगे.
5kW सोलर सिस्टम लगवाने पर कितनी सब्सिडी मिलेगी
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल और इन्वर्टर का उपयोग होता है, जो बैटरी का उपयोग नहीं करते हैं। इसलिए, ये ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम की तुलना में थोड़ा सस्ता है और ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में सरकार तरफ से सब्सिडी भी मिलती है . सरकारी 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने पर भी 78000 रुपये की सब्सिडी देती है।
5kw solar panel price, 5kw solar package price,solar panels for home, 5kw solar system for home price in india,5kw solar system price in india,5 किलोवाट सोलर पावर प्लांट price 2024,5kW solar system price in India with subsidy, 5 किलोवाट सोलर इन्वर्टर प्राइस,
I want this call me 9981759xxx