Luminous Solar Battery Price In India सोलर बैटरी की कीमत भारत में

luminous battery,luminous solar,luminous solar inverter price,luminous solar charge controller,luminous solar battery price list 

Luminous कंपनी की बैटरीयां काफी पॉपुलर है आपको हर जगह देखने को मिल जाती है और Luminous कंपनी की जो बैटरीयां वो अलग-अलग साइज के अंदर देखने को मिलती है जिसको जैसी बैटरी की जरूरत होती है वो वैसी बैटरी ले सकता है capacity wise या warranty wise, इनके अंदर आपको अलग-अलग बैटरीयां है देखने को मिलती है.

हालांकि नॉर्मल इनवर्टर वाली बैटरीयां भी Luminous कंपनी के अंदर आती है. लेकिन यहां पर हम बात करेंगे सिर्फ सोलर बैटरीयो के बारे में और बताएंगे कि कौन सी बैटरी कितने बैकअप के लिए खरीदनी चाहिए और किसके लिए सही रहेगी .

भारत में बेस्ट सोलर पैनल कैसे खरीदें Best Solar Panel In India

Luminous Battery Price In India

Solar Battery Model Rating (Ah) Selling Price
20Ah Solar Power Battery 20Ah Rs.2,800
20Ah Solar Power Battery 20Ah Rs.3,500
40Ah Solar Power Battery 40Ah Rs.4700
60Ah Solar Power Battery 60Ah Rs.6200
100Ah Solar Power Battery 100Ah Rs.9500
150Ah Solar Power Battery 150Ah Rs.13,900
200Ah Solar Power Battery 200Ah Rs.17,900

20Ah Battery Price In India

सबसे पहले बात करते हैं छोटी बैटरी जो कि है 20Ah की इसका उपयोग आप डीसी अप्लायंस के लिए कर सकते हैं जैसे आपके पास में कोई डीसी पंखा है डीसी LEDबल्ब है उसको जलाने के लिए इसका उपयोग आप कर सकते हैं और इसके लिए भी आपको एक बीच में P.W.M टेक्नोलॉजी वाला सोलर चार्जर कंट्रोलर का उपयोग करना होगा जिससे कि आपकी बैटरी ओवर चार्ज होने से प्रोटेक्ट रहेगी यह बैटरी आपको मिलती है ₹3000 से ₹3500 में और लोकल मार्केट में इसका प्राइस कम या ज्यादा हो सकता है.

Specifications
Brand Luminous
Battery Model LPT1220L
Battery Series Solar
Battery Rating 20 AH @ C10
Battery Type Tubular Battery
Warranty 36 Months
Warranty Details 36 Months Free Replacement Warranty
Nominal Voltage 12 Volts
Application of Usage Solar Applications
Dimensions (L*W*H) in mm 260*172*248 in mm
Weight in Kgs (approx.) 13 kgs

40Ah Battery Price In India

इससे अगली बैटरी रही है 40Ah की जो कि 36 Months की वारंटी के साथ में मिलेगी और इसका उपयोग भी डीसी अप्लायंस में चलाने के लिए कर सकते हैं या जो छोटा आपका इनवर्टर होगा उसके ऊपर कर सकते हैं.

Luminous कंपनी के अंदर ही छोटे इनवर्टर भी आते हैं जिसके ऊपर आप इस बैटरी का उपयोग कर सकते हैं और ये बैटरी आपको मिलेगी ₹4500 से लेकर 5500₹ में और इसके ऊपर आपको 30 Months की वारंटी मिलती है तो आपको 3 साल इसकी कोई टेंशन नहीं है.

अगर खराब होती है तो आप रिप्लेस करवा सकते हैं और इसी के अंदर 60 Months की वारंटी वाली बैटरी भी आती है जो लगभग ₹5000 से ₹6000 में मिलेगी और इसका उपयोग भी आप किसी छोटे इनवर्टर या डीसी अप्लायंस को चलाने के लिए कर सकते हैं तो यहां पर मेरी राह यही रहेगी कि आप ₹500 या ₹700 एक्स्ट्रा देकर ज्यादा वारंटी वाली बैटरी खरीदें जिससे कि ज्यादा लंबी वारंटी आपको मिलेगी.

Specifications
Brand Luminous
Battery Model LPT1240L
Battery Series Solar
Battery Rating 40 AH @ C10
Battery Type Tubular Battery
Warranty 36 Months
Warranty Details 36 Months Free Replacement Warranty
Nominal Voltage 12 Volts
Application of Usage Solar Applications
Dimensions (L*W*H) in mm 412*173*267 in mm
Weight in Kgs (approx.) 23.5 kgs

Microtek 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा

60Ah Battery Price In India

इसे अगली है 60Ah की बैटरी और ये भी 60 Months की वारंटी के साथ में ही आपको मिलती है और इसका प्राइस है लगभग ₹6000 से ₹7000 यही प्राइस रेंज के अंदर आपको मिलेगी इसका उपयोग भी आप छोटे इनवर्टर पर करना चाहते हैं तो वहां पर कर सकते हैं.

या डीसी अप्लायंस के लिए काफी अच्छा रहेगा इसे आप रिमोट एरिया यूज कर सकते हैं जहां पर इलेक्ट्रिसिटी का कोई कनेक्शन नहीं होता वहां पर आप इसे डीसी अप्लायंस बड़े ही आराम से चला सकते हैं.

Specifications
Brand Luminous
Battery Model LPT1260H
Battery Series Solar
Battery Rating 60 AH @ C10
Battery Type Tubular Battery
Warranty 60 Months
Warranty Details 60 Months Free Replacement Warranty
Nominal Voltage 12 Volts
Application of Usage Solar Applications
Dimensions (L*W*H) in mm 410*174*305 in mm
Weight in Kgs (approx.) 27 kgs

100Ah Battery Price In India

इससे अगली बैटरी है 100Ahकी जो कि 36 Months की वारंटी के साथ में आएगी और ये बैटरी लगभग ₹9000 से ₹10000 मिलती है और इस बैटरी का उपयोग आपको फिर से इनवर्टर के ऊपर ही करना होगा और इस बैटरी का उपयोग 2 बैटरी वाले इनवर्टर पर भी कर सकते हैं.

2 बैटरी को सीरीज में जोड़कर यहीं पर 60 Months की वारंटी के साथ नहीं मिलती है जो कि ₹10000 से ₹11000 में मिलती है तो यहां पर प्राइस कुछ ज्यादा डिफरेंस नहीं है आप ₹1000 या ₹1500 एक्स्ट्रा देकर ज्यादा वारंटी वाली बैटरी ले सकते हैं.

Specifications
Brand Luminous
Battery Model LPTT12100L
Battery Series Solar
Battery Rating 100 AH @ C10
Battery Type Tall Tubular Battery
Warranty 36 Months
Warranty Details 36 Months Free Replacement Warranty
Nominal Voltage 12 Volts
Application of Usage Solar Applications
Dimensions (L*W*H) in mm 502*181*440 in mm
Weight in Kgs (approx.) 53 kgs

150Ah Battery Price In India

इनसे अगली बैटरी 150Ah की 36 Months की वारंटी के साथ मिलने वाली बैटरी और सबसे मोस्ट पॉपुलर बैटरी ये बैटरी आपको इनवर्टर पर ही लगानी होती है सबसे ज्यादा इसी का उपयोग किया जाता है ये बैटरी आपको लगभग ₹13000 से ₹14000 में मिल जाती है.

इसका उपयोग आप कितनी भी बैटरी वाले इन्वर्टर पर कर सकते हैं Simply आपको फिर ये Series में कनेक्ट करनी पड़ती है 150Ah के अंदर ही 60 Months की वारंटी वाली बैटरी भी आती है सिर्फ इससे ₹1000 या ₹2000 महंगी होगी यानी कि लगभग ₹15000 के अराउंड आपको मिल जाती है तो इस बैटरी का उपयोग भी आप कर सकते हैं.

Specifications
Brand Luminous
Battery Model LPTT12150L
Battery Series Solar
Battery Rating 150 AH @ C10
Battery Type Tall Tubular Battery
Warranty 36 Months
Warranty Details 36 Months Free Replacement Warranty
Nominal Voltage 12 Volts
Application of Usage Solar Applications
Dimensions (L*W*H) in mm 502*191*440 in mm
Weight in Kgs (approx.) 60 kgs

200Ah Battery Price In India

इसे अगली बैटरी है 200Ah की बैटरी यह सिर्फ 36 Months वारंटी में ही आपको देखने को मिलती है 60 Months की वारंटी के अंदर 200Ah की बैटरी Luminous कंपनी में नहीं आती और ये आपको यह मिलेगी लगभग ₹17000 में तो यहां पर आपको अलग-अलग बैटरी और अलग-अलग प्राइस रेंज दिखाई गई है.

जो बैटरी आपके stable हो वही आप खरीद सकते हैं और यहां पर 100Ah से लेकर 200Ah तक की बैटरी का जो साइज है वो लगभग Same रहता है लेकिन उनके वजन में काफी अंतर आता है 100Ah की बैटरी में लगभग 53 किलो वजन होता है वहीं 200Ah की बैटरी में लगभग 67 किलो वजन होता है तो जो भी बैटरी आपके लिए stable हो वो आखरी सकते हैं।

Specifications
Brand Luminous
Battery Model LPTT12200L
Battery Series Solar
Battery Rating 200 AH @ C10
Battery Type Tall Tubular Battery
Warranty 36 Months
Warranty Details 36 Months Free Replacement Warranty
Nominal Voltage 12 Volts
Application of Usage Solar Applications
Dimensions (L*W*H) in mm 502*191*440 in mm
Weight in Kgs (approx.) 67.5 kgs

 

इस पोस्ट में आपको luminous solar battery  price से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है अगर इसके बारे में अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके पूछे .

solar battery,luminous solar battery,luminous solar inverter,luminous solar panel price,luminous solar panel price list,luminous solar panel,solar battery price

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top