सोलर पैनल से मोबाइल कैसे चार्ज करें solar panel mobile charger price
काफी सारी जगह ऐसी होती है जहां पर हमारे पास लाइट का कोई सोर्स नहीं होता और हम अपने मोबाइल को चार्ज करने का जुगाड़ ढूंढते रहते हैं वैसे तो आप सोलर पैनल से डायरेक्ट अपने मोबाइल को चार्ज नहीं कर सकते हैं क्योंकि हर स्मार्टफोन की जो है क्योंकि हर मोबाइल की चार्जिंग वोल्टेज और करंट एंपियर अलग-अलग होती है और वह उतने ही करंट से चार्ज होगा लेकिन फिर भी जो हमारे नॉर्मल मोबाइल होते हैं जैसे कीपैड वाले या फिर जो पहले के टेक्नोलॉजी के पुराने मोबाइल है.
वह कई तरह के जुगाड़ लगा कर आप चार्ज कर सकते हैं अगर आपको सभी स्मार्टफोन चार्ज करनी है या सभी मोबाइल आप को चार्ज करने हैं तो उसके लिए आपको या तो इनवर्टर लेना होगा या फिर आपको सोलर चार्ज कंट्रोलर लेना होगा तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं कि यदि आपको मोबाइल चार्ज करना है तो आपको कौन सा सोलर पैनल लेना होगा और उसके ऊपर आपको क्या-क्या चीज लगानी होगी और इसका खर्चा जो है वह कितना हो सकता है तो सोलर पैनल को आप जो कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं.
मोबाइल चार्ज करने के लिए आपको ज्यादा बड़ा सोलर पैनल लेने की जरूरत नहीं आपका काम छोटे सोलर पैनल से ही चल जाएगा करीब 50 या फिर 65 वाट के सोलर पैनल से और यह एक छोटे साइज का ही सोलर पैनल होता है तो इसे आप उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं और सिर्फ मोबाइल ही चार्ज नहीं करेगा इससे आप अपने डिसी अप्लायंस भी चला सकते हैं जैसे कि डीसी फैन हो गया डीसी लाइट हो गई इस तरह के काफी सारे अप्लायंस इस सोलर पैनल के ऊपर चला सकते हैं और हमने पहले भी सोलर पैनल की कई सारी पोस्ट बनाई हुई है.
उनमें हमने आपको छोटे सोलर पैनल के और छोटी बैटरी के यूज के बारे में भी जानकारी दी है कि आप उन सोलर पैनल को कैसे यूज कर सकते हैं या फिर जो हमारी छोटी 12 वोल्ट की बैटरी होती है 20Ah की या 40Ah इन का यूज़ कैसे कर सकते हैं तो सोलर पैनल के बजाय आप छोटी 12 वोल्ट की 20Ah की या 40Ah की बैटरी होती है इनका यूज करके भी आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं हम कुछ पॉइंट जिनकी मदद से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते है या आपको अपने मोबाइल चार्ज करने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी.
1. सोलर पैनल बैटरी कंट्रोलर से मोबाइल चार्ज करें
वैसे तो आज के समय में सभी के घर में सोलर पैनल और सोलर इनवर्टर लगे हुए हैं जिससे कि लोग अपने घर में ज्यादा लोड चला रहे हैं जैसे कि कूलर, फ्रिज, ऐसी इस तरह से सभी लोड अपने घर का सोलर पैनल से ही चला रहे है लेकिन इतने बड़े सिस्टम से और इतने बड़े सोलर पैनल से डायरेक्ट वायर लगा कर हम अपने मोबाइल को चार्ज नहीं कर सकते हैं तो माल लीजिये आप अपने घर में या फिर अपने खेत में सोलर पैनल से मोबाइल चार्ज करना चाहते हैं तो आप एक बड़ा सोलर पैनल ले सकते हैं.
100 वाट का या फिर 200 वाट का और उसके साथ में आप एक सोलर चार्ज कंट्रोलर ले सकते हैं सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ में आपको USB मिलती है जिससे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं तो आप एक सोलर पैनल और एक सोलर चार्ज कंट्रोलर की मदद से अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं और साथ में एक 20 या फिर 40 की छोटी बैटरी अपने साथ में रखते हैं तो आप उस बैटरी को भी उस सोलर पैनल से चार्ज कर सकते हैं और रात के समय में आपको कोई डीसी लाइट या फिर फैन चलाने की जरूरत है.
आप वह चीजें भी बैटरी के ऊपर चला सकते हैं और दिन के समय में आप सोलर पैनल के ऊपर भी डीसी फैन वगैरा चला सकते हैं और अपना मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं तो यदि आपके पास पैसे थोड़े ज्यादा है तो आप एक 20 Ah की बैटरी ले सकते हैं और 50 या 100 वाट का सोलर पैनल ले सकते हैं और साथ में आप ले सकते हैं एक सोलर चार्ज कंट्रोलर तो इससे इसके ऊपर आप लाइट वगैरा चला सकते हैं और साथ में अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं
2. सोलर पैनल और कंट्रोलर से मोबाइल चार्ज करें
अगर आपको बैटरी नहीं लगानी है और सिर्फ और सिर्फ मोबाइल चार्ज करना है तो आप एक 50 वाट का छोटा सोलर पैनल ले सकते हैं और उसके ऊपर आप एक सोलर चार्ज कंट्रोलर लगा सकते हैं सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको कई सारी कंपनियों के मिल जाएंगे तो आप एक 12 वोल्ट का सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाकर अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.
एक 12 वोल्ट का सोलर चार्ज कंट्रोलर करीब 300 वाट तक ही सोलर पैनल को सपोर्ट करता है तो वह हमारे डीसी उपकरण चलाने के लिए ही बना होता है तो उस 12 वोट के सोलर चार्ज कंट्रोलर में आपको USB मिल जाएगी तो उससे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं
3. सोलर पॉवर बैक से मोबाइल चार्ज करें
अगर आपको यह चीज भी थोड़ी महंगी लगती है और आपको यह लगता है कि सोलर पैनल हम कहां पर लेकर जाएंगे और आपको कोई दिक्कत आ रही है तो आपको काफी सारे पावर बैंक मिल जाते हैं जिनसे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं और क्योंकि आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है तो यहां पर आपको एक बार थोड़े से पैसे लगाने की जरूरत है तो आपको सोलर पावर बैंक ही मिल जाएगा सोलर पावर बैंक के अंदर क्या होता है कि हमारा जो नॉर्मल पावर बैंक होता है.
इसको हम अपने मोबाइल के चार्जर से ही चार्ज करते हैं और बाद में केवल लगाकर अपने मोबाइल को कैसे चार्ज कर सकते हैं लेकिन हमारा जो सोलर पावर बैंक होता है इसके ऊपर सोलर पैनल लगे होते हैं और बीच में इसकी बैटरी वगैरह दी जाती है तो जब हमें इसे चार्ज करना होता है तो हम इसे धूप में छोड़ सकते हैं और जब हमें मोबाइल चार्ज करना होता है.
हम इसमें केवल लगाकर अपने मोबाइल को चार्ज कर लेते हैं तो एक सोलर पावर बैंक से भी आप मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं यदि आपको केवल मोबाइल चार्ज करना है तो वैसे आपको मार्केट में छोटे-छोटे काफी सारे गैजेट्स में जाएंगे जिससे आप मोबाइल चार्ज कर सकते है
4. अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से मोबाइल चार्जिंग प्रोडक्ट करें
अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट के ऊपर आपको काफी सारी मोबाइल चार्जिंग किट भी मिल जाती है जिससे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं आपने अक्सर यूट्यूब के ऊपर कई वीडियो में देखा हुगा कि कई लोग काफी सारे छोटे-छोटे सोलर प्रोडक्ट लेकर उनकी अनबॉक्सिंग करते हैं और उनको यूज़ करके दिखाते हैं तो यह ऐसी चीजें ऑनलाइन आपको अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर मिल जाएगी तो वहां से आप अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए किट भी खरीद सकते हैं.
इनके अंदर आपको पोर्टेबल सोलर पैनल मिल जाता है जिसे आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं और जब आप अलीबाबा वेबसाइट के ऊपर जाकर इस तरह के गजट सर्च करेंगे तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन ऐसे मिल जाएंगे जिससे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं वहां पर आपको छोटे से छोटा सोलर पैनल मोबाइल चार्ज करने के लिए बैटरी चार्ज करने के लिए हर चीज के लिए आपको हर गजट वहां पर मिल जाते हैं तो आप ऑनलाइन अपने लिए मोबाइल चार्ज करने के लिए वहां से भी गैजेट मंगवा सकते हैं.
5. सोलर पैनल और इन्वर्टर से मोबाइल चार्ज करें
या फिर यदि आपके पास पैसे थोड़े ज्यादा है और आप साथ में और भी चीजें चलाना चाहते हैं तो आप इनवर्टर ले सकते हैं और उसके ऊपर आप सोलर पैनल लगाकर अपने घर का लोड भी आप साथ में चला सकते हैं और आप मोबाइल चार्ज भी कर सकते हैं और भी उपकरण आप उसके ऊपर चला सकते हैं इसमें थोड़ा आपका खर्चा ज्यादा आएगा लेकिन इसे आप सभी चीजें अपने घर की चला सकते हैं.
यह भी सोलर से लोड चलाने का एक बढ़िया तरीका है और आजकल सभी लोग इसी को यूज कर रहे हैं चाहे कोई नार्मल इनवर्टर हो या फिर सोलर इनवर्टर सभी के ऊपर आपको सोलर पैनल लगे हुए देखने को मिल जाएंगे तो यह बात आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपको कितना लोड चलाना है और कहां पर चलाना है.
तो यहां पर हमने आपको मोबाइल चार्ज करने से लेकर अपने घर के लोड चलाने के बारे में पूरी जानकारी दे दी है यदि आपको केवल और केवल मोबाइल ही चार्ज करना है तो आप alibaba.com या फिर अमेजॉन/फ्लिपकार्ट से छोटे प्रोडक्ट मंगा सकते हैं जिनमें आपको छोटा सोलर पैनल और साथ में डाटा केवल मिल जाती है जिससे आप अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं और यदि आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो आप एक 50 वाट का सोलर पैनल लेकर साथ में आप एक सोलर चार्ज कंट्रोलर ले सकते हैं जिससे आप अपने मोबाइल भी चार्ज कर सकते हैं.
साथ में आप और भी उपकरण चला सकते हैं यानी कि अपने घर के काम में भी आप उस सोलर पैनल को ले सकते हैं और यदि आप का बजट थोड़ा और ज्यादा है तो आप इनवर्टर ले सकते हैं और उसके ऊपर सोलर पैनल लगा सकते हैं तो यह सभी चीजें आपके ऊपर डिपेंड करती है तो यदि इसके बारे में आपको कोई सवाल या सुझाव है इसके बारे में या आपको कुछ पूछना है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते हैं इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.