एक घर को बिजली देने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए

एक घर को बिजली देने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए

सोलर पैनल आज के समय की बहुत ही जरूरी वस्तु बन गया है क्योंकि सोलर पैनल की मदद से ही हम बिना पोलूशन के बिजली बना सकते हैं सोलर पैनल के अलावा जितने भी तरीकों से बिजली बनाई जाती है उससे काफी ज्यादा प्रदूषण होता है इसीलिए अब सोलर पैनल का उपयोग पहले के मुकाबले काफी ज्यादा हो रहा है.

लेकिन हर किसी को नहीं पता कि उसके घर के लिए कितने सोलर पैनल की आवश्यकता होगी क्योंकि हर घर में अलग-अलग उपकरण का उपयोग किया जाता है और हर घर में छोटे-बड़े अलग-अलग उपकरण होते हैं. तो अगर आप अपने घर के अंदर सोलर पैनल लगाने की सोच रहे हैं तो इसका बहुत ही आसान सा तरीका है यह पता करने का कि आपको कितने सोलर पैनल की आवश्यकता होगी.

एक घर को बिजली देने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए

सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप प्रतिदिन कितनी बिजली का उपयोग करते हैं यानी कि हर रोज कितनी Unit बिजली आपको चाहिए. इसके लिए आप एनर्जी मीटर का उपयोग कर सकते हैं या अपने इलेक्ट्रिक बिल को देख सकते हैं कि 1 महीने में आपने कुल कितनी यूनिट का उपयोग किया है.

मान लीजिए अपने 1 महीने में लगभग 300 unit बिजली का उपयोग किया है इस हिसाब से आप हर रोज लगभग 10 यूनिट बिजली का उपयोग कर रहे हैं.तो आपको ऐसे सोलर पैनल की आवश्यकता होगी जिन से 1 दिन में आप 10 मिनट बिजली बना पाएंगे.
1kw कि सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 4-5 यूनिट बिजली बना सकते हैं. तो इस हिसाब से आपको 2kw के सोलर पैनल की आवश्यकता होगी.

2kw का सोलर सिस्टम आफ 330w के 6 पैनल लगाकर भी तैयार कर सकते हैं.500w के 4 सोलर पैनल लगाकर भी तैयार कर सकते हैं.

तो इस हिसाब से आप अपने घर की जरूरत को देखेगी आपके घर को कितने बड़े सोलर सिस्टम की आवश्यकता है.हमने पहले आप को अलग-अलग सोलर सिस्टम की कीमत के बारे में बताया है जिनका लिंक यहां पर दिया गया है और अपने घर की जरूरत के अनुसार इतने बड़े सोलर पैनल के बारे में पढ़ सकते हैं.

घर पर सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आता है?

मार्केट में आपको कई अलग-अलग तरह के सोलर पैनल देखने को मिलते हैं और उनका आकार भी अलग-अलग होता है इसीलिए उनकी कीमत भी अलग-अलग होती है चाहे आप 1kw का सोलर सिस्टम क्यों ना लगाएं उसके अंदर भी अगर आप अलग-अलग पैनल का उपयोग करेंगे तो उनकी कीमत अलग अलग हो जाएगी.

1kw Poly सोलर पैनल लगाने का खर्चा लगभग 30 हजार रुपए आता है और है सिर्फ सोलर पैनल की कीमत है इसके अलावा अगर आप इनवर्टर लेते हैं तो वह आपको मिलता है लगभग 10 हजार रुपे में और उस इनवर्टर पर आपको एक बैटरी भी लगानी पड़ेगी जो मिलेगी आपको लगभग 15 हजार रुपे में इसके अलावा सोलर पैनल के लिए स्टैंड और कनेक्शन के लिए वायर की आवश्यकता होगी उसका खर्चा आएगा लगभग ₹5000 . तो पूरे 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा आ जाएगा लगभग 60 हजार रुपए. यह सबसे सस्ता 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम है.

लेकिन अगर आप जाना चाहते हैं लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम की तरफ तब आपको Mono Perc Half सोलर पैनल लेने होंगे जो कि 1 kw कि आपको मिलेंगे लगभग 35 हजार रुपे में. और MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर आपको मिलेगा लगभग 15 हजार रुपे में. जिसके ऊपर आपको दो बैटरी लगानी पड़ेगी तो दो बैटरी आपको मिलेगी 30 हजार रुपे में , इसके अलावा सोलर पैनल के लिए स्टैंड और कनेक्शन के लिए वायर की आवश्यकता होगी उसका खर्चा आएगा लगभग ₹5000 . तो पूरे 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा आ जाएगा लगभग 85 हजार रुपए में.

तो दोनों ही सोलर सिस्टम को हम 1kw का सोलर सिस्टम कह सकते हैं लेकिन एक सिस्टम में आप सिर्फ सोलर पैनल 1 किलोवाट के लगा सकते हैं लेकिन दूसरे सिस्टम में आप 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने के साथ-साथ 1kw का लोड भी चला सकते हैं.
तो इसी प्रकार आप इससे बड़े सोलर सिस्टम की कीमत भी निकाल सकते हैं.

नीचे आपको एक से लेकर 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल की कीमत दी गई है. लेकिन यह सिर्फ सोलर पैनल की कीमत होगी अगर पूरे सिस्टम की कीमत जानना चाहते हैं तो ऊपर आपको उसकी लिंक दी हुई है उस पर क्लिक करके आप पूरे सिस्टम की कीमत भी जान सकते हैं.

 पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल सबसे सस्ते सोलर पैनल होते हैं इसीलिए सबसे ज्यादा इसका उपयोग किया जाता है और इन्हें लगाने के लिए भी आपको ज्यादा जगह की आवश्यकता पड़ती है.

Size No. of Panels Price
1kw Solar Panel 330w के 3 Rs.30,000
2kw Solar Panel 330w के 6 Rs.60,000
3kw Solar Panel 330w के 9 Rs.90,000
4kw Solar Panel 330w के 12 Rs.120,000
5kw Solar Panel 330w के 15 Rs.150,000
6kw Solar Panel 330w के 18 Rs.180,000
7kw Solar Panel 330w के 21 Rs.210,000
8kw Solar Panel 330w के 24 Rs.240,000
9kw Solar Panel 330w के 27 Rs.200,000
10kw Solar Panel 330w के 30 Rs.300,000

Mono Perc  सोलर पैनल की कीमत

Mono Perc सोलर पैनल थोड़ी सी महंगे होते हैं लेकिन यह काफी अच्छे होते हैं कम धूप में भी काफी अच्छी बिजली बना देते हैं और कम जगह में ज्यादा बिजली बना सकते हैं.

Size No. of Panels Price
1kw Solar Panel 500w के 2 Rs.35,000
2kw Solar Panel 500w के 4 Rs.70,000
3kw Solar Panel 500w के 6 Rs.105,000
4kw Solar Panel 500w के 8 Rs.140,000
5kw Solar Panel 500w के 10 Rs.175,000
6kw Solar Panel 500w के 12 Rs.210,000
7kw Solar Panel 500w के 14 Rs.245,000
8kw Solar Panel 500w के 16 Rs.280,000
9kw Solar Panel 500w के 18 Rs.315,000
10kw Solar Panel 500w के 20 Rs.350,000

Faq

Q. 1000 वाट सोलर पैनल की कीमत

Ans. 1000 वाट सोलर पैनल की कीमत Rs.30,000 है.

Q. 100 वाट सोलर पैनल की कीमत

Ans.100 वाट सोलर पैनल की कीमत Rs.4000 है.

Q. 250 वाट सोलर पैनल की कीमत

Ans.250 वाट सोलर पैनल की कीमत Rs.8,000 है.

Q. 10,000 वाट सोलर पैनल की कीमत

Ans.10000 वाट सोलर पैनल की कीमत Rs.300,000 है.

Q. 200 वाट सोलर पैनल की कीमत

Ans.200 वाट सोलर पैनल की कीमत Rs.7500 है.

Q. 300 वाट सोलर पैनल की कीमत

Ans.300 वाट सोलर पैनल की कीमत Rs.9,000 है.

Q. UTL सौर पैनल 500 वाट Price

Ans.UTL सौर पैनल 500 वाट Price Rs.18,000 है.

Q. 400 वाट सोलर पैनल की कीमत

Ans.400 वाट सोलर पैनल की कीमत Rs.15,000 है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top