Luminous NXG 1450 Solar Inverter Price in India
आजकी इस पोस्ट में हम आपको लुमिनस कंपनी के NXG 1450 सोलर इनवर्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं और यहां पर हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन और इसके प्राइस के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि यह इनवर्टर कितने वाट लोड चला सकता है कितने इसके ऊपर सोलर पैनल लगेंगे और अपने घर का आप कितने वाट तक का लोड इसके ऊपर चला सकते हैं.
कितना बैटरी बैकअप वगैरह आपको मिलेगा तो यदि आप भी अपने घर के लिए और एक बैटरी वाला इनवर्टर लेना चाहते हैं और वह भी सोलर इनवर्टर लेना चाहते है तो आपके लिए यह इनवर्टर सही रहेगा तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक जरुर पढ़ना होगा क्योंकि इसमें हम आपको इस इन्वर्टर की पूरी जानकारी दे देंगे.
कि इसमें क्या-क्या फीचर्स और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन आपको देखने को मिलेगी तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.यदि बात करें इस इनवर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह इनवर्टर 1100VA का है तो इसके ऊपर 880 वाट तक का लोड चला सकते हैं लेकिन हम आपको रिकमेंड करेंगे यदि आपको 700 वाट तक का लोड चलाना है.
तो आपके लिए यह इनवर्टर बेस्ट है यह इनवर्टर 12 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो आप इसके ऊपर एक बैटरी लगा सकते हैं और यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत होतो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते हैं यह इनवर्टर PWM टाइप का है और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह 50 एंपियर की करंट रेटिंग वाला है.
इस इनवर्टर की मिनिमम voc 17 वोल्ट है और मैक्सिमम voc 25 वोल्ट दी गई है इस इनवर्टर पर आप 1100 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं तो दोस्तों यदि आपको 2-3 घंटे तक के बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस इनवर्टर को ले सकते हैं.
यदि बात करें इस इनवर्टर की प्राइस की तो लुमिनस की ऑफिशियल वेबसाइट के ऊपर इस इनवर्टर का Price Rs.10,600 रूपये दिया गया है.
Luminous NXG 1450 Solar Inverter Specification
Brand | Luminous |
Modal | NXG 1450 |
Inverter Type | Solar |
Technology | PWM |
Inverter Rating | 1100 VA |
Output Waveform | Sine Wave |
SOLAR PHOTOVOLTAIC INPUT
तो यहाँ पर हमने आपको इस इन्वर्टर की सोलर इनपुट के बारें में जानकारी दी है की इस इन्वर्टर में आपको कौनसा सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा और इस पर आप कितने सोलर पैनल लगा सकते है इसकी कितनी voc है इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह कितने Amp की करंट रेटिंग वाला है
Type of Charger | PWM |
Maximum PV power (kW) | 1100W |
Solar Input Voltage (Voc) | 17V-25V |
Solar Input Voltage range (Vmp) | 14V-18V |
Max. PV Input Current (Imp) | 50A |
Nominal Battery Charging Current (At STC) | 15A±2A |
Max. Battery Charging Current (Regulation) | 10A,15A,20A |
GRID INPUT/OUTPUT
यहाँ पर हमने आपको इस इन्वर्टर की फेज सप्लाई की इनपुट और इसकी फ्रीक्वेंसी वगैरा कितनी है इसके बारें में जानकारी दी है
Input Supply Phases | Single Phase |
Operating Voltage Range | 90V-290V |
No Load Output | 230V +/- 10V |
Output Frequency Battery Mode | 50 Hz +/- 0.5Hz |
Inverter Efficiency (peak) | >80% |
Grid+Solar Mode | 20A±2A |
USER SELECTABLE SWITCHES
यहाँ पर हमने आपको इस इन्वर्टर के यूजर सलेक्शन स्विच के बारें में जानकारी दी है की इसमें आपको कौन – कौन से मोड़ देखने को मिलेंगें
Mode Selections | Solar/Solar+Grid/Grid+Solar |
Battery Type Selections | Tubular/Flat Plate/VRLA |
Battery
यहाँ पर हमने आपको बताया है की इस इन्वर्टर पर आप कितनी बैटरी लगा सकते है और बैटरी के चार्जिंग करंट कितना है और इस इन्वर्टर पर आप कौन-कौन सी बैटरी लगा सकते है
No. of Battery | 1 |
Battery Charging Current | 10A, 15A, 20A |
Type of Battery Supported | Tubular/Flat Plate/VRLA |
Protections
निचे हमने आपको बताया है की आपको इस इन्वर्टर में कौन – कौन सी प्रोटेक्शन देखने को मिलेगी और इसमें जो अलार्म है वह कब कब ब्लो होगी तो इसकी साडी प्रोटेक्शन के बारें मैं आप जान सकते है
Overload | >105% |
Protections | Short Circuit, Overload, Over Temperature, Low Battery, No Load Shutdown |
Alarms | Battery low pre-alarm, Battery low, Short-circuit, Overload, Faults |
Display Indications
यदि बात करें दोस्तों इस इन्वर्टर की Display Indications के बारें में तो इस इन्वर्टर में आपको LCD डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिस पर आपको सभी फोल्ट सो होंगें तो निचे यहाँ पर कुछ डिटेल दी गई है की इसमें आपको कौन-कौन से Indications देखने को मिलेंगें
Mains Available, Power Saving, Solar Current, Solar Power, System On, Grid Charging, Low Battery, Overload, No Load Shutdown
GENERAL
यहाँ पर हमने आपको कुछ जनरल डिटेल दी है की इस इन्वर्टर का वेट कितना है और इसकी डायमेंशन क्या है
Net weight (kg) | 16.5 kg |
Gross weight (kg) | 17.8 kg |
Dimensions LxWxH (mm) | 320x275x150 mm |
तो दोस्तों यहाँ पर हमने आपको इस इन्वर्टर की सभी जानकारी देदी है तो यदि आपके घर का लोड 700 वाट तक का है तो आपके लिए यह इन्वर्टर बेस्ट है तो यदि आपके घर का लोड इस इन्वर्टर से चल जाये तो आप इसे लुमिनस के किसी डीलर से खरीद सकते है
How much it cost