6 kva Solar Inverter Price in India 2022
इस पोस्ट में हम आपको 6 किलोवाट लोड चलाने के लिए पांच सोलर इनवर्टर बताने वाले हैं यह इनवर्टर जो है आपके घर के 6 किलोवाट तक के लोड को आसानी से चला देंगे क्योंकि जैसा कि मैं आपको पहले भी कई बार बता चुका हूं की हम आपको जो यहां पर इन्वर्टर बताते हैं यह एग्जैक्ट रेटिंग के साथ बताते हैं यानि की यदि आपको 6 किलो वाट का इन्वर्टर यहां पर बताया गया है तो वह 6 किलो वाट के लोड को चला सकता है.
तभी आपको यहां पर इन इन्वर्टर के बारें में जानकारी दी गई है और जैसा कि मैं आपको पहले बता चुका हूं की इनवर्टर की रेटिंग VA के हिसाब से होती है तो VA में और वाट में इस तरह से काफी सारे लोग कंफ्यूज हो जाते हैं तो यहां पर हम आपको सभी चीजें आसानी से आपको समझाते हैं उसके बाद में आपको इन सभी इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन बताते हैं.
तो यहां पर आपको 5 इन्वर्टर दिए गए हैं और यह पांचो इन्वर्टर आपको 6 किलोवाट लोड चलाने के लिए दिए गए हैं और यह सभी अलग-अलग कंपनी के हैं और इनकी स्पेसिफिकेशन भी अलग अलग है और इनका प्राइस जो है वह भी अलग अलग है तो यदि आपको अपने घर के लोड को चलाने के लिए 6 किलो वाट के इन्वर्टर की जरूरत है.
तो आप इनमें से कोई भी इन्वर्टर खरीद सकते हैं अपने बजट के हिसाब से तो चलीये जानते हैं कि आज कि इस पोस्ट में हमारे पास कौन से 5 इन्वर्टर है जो हम आपको बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते है .
6 kva Solar Inverter Price in India
S.No. | Brand/Model | Inverter Load Capacity | Max Panel Capacity | Solar Charge Controller Rating | Nominal Battery Voltage |
1. | HI-END 8070/96V | 7500VA | 7680W | 40A | 96V |
2. | Eastman 7.5 kva | 7500VA | 7500W | 60 A | 120V |
3. | Bluebird BBS 7.5KM | 7500VA | 7500W | 40 A | 120V |
4. | Eapro 7500VA | 7500VA | 7600W | 70 A | 120V |
5. | Viraj 7.5KVA | 7500VA | 7500W | 40 A | 48V |
Microtek HI-END 8070/96V Solar Inverter
हमारी लिस्ट में सबसे पहले है Microtek कम्पनी का HI-END 8070/96V मॉडल यह इन्वर्टर 7500VA का है तो इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 280 V है यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है.
इस इन्वर्टर पर आप 7680W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. तो यदि आपको लगभग 6000 W तक का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. यह इन्वर्टर 96 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर आपको 8 बैटरी लगानी पड़ेगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है जैसे 150 Ah या 200 Ah की बैटरी आप इस पर लगा सकते है.
नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत में मिल जाएगी. और इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 76,062 रूपये है.
Eastman 7.5 kva 120V MPPT Solar Inverter
हमारी लिस्ट में अगला नंबर है Eastman कम्पनी के 7.5 kva 120V मॉडल यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है और इस इन्वर्टर में आपको 60 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. और यह इन्वर्टर 7500VA का है तो इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते है और इसकी Voc रेंज 200 V है इस इन्वर्टर पर आप 7500 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है.
तो यदि आपके घर का लोड 5500 या 6000 वाट है तो आप इस इन्वर्टर का इस्तेमाल कर सकते है. यह इन्वर्टर 120 V से चलेगा इस इन्वर्टर पर आपको 10 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है और कुछ देर के लिए आपको यदि आपके घर के लोड को इसके ऊपर चलाना है.
तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग Rs. 67,500 रूपये है.
Bluebird BBS 7.5KM MPPT Solar Inverter Price & Specification
हमारी लिस्ट में अगला इन्वर्टर है Bluebird कम्पनी का 7500VA का मॉडल यह इन्वर्टर 7500VA का है लेकिन इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकता है और इस पर आप 1 किलोवाट से लेकर 7500 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc 400 वोल्ट दी गई है यह इन्वर्टर भी MPPT टाइप का है और इस इन्वर्टर के सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 40 Amp दी गई है.
इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 120 वोल्ट दी गई है तो इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगनी होगी और यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है नहीं तो आप नार्मल 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी इसके ऊपर लगा सकते है यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है.
इस इन्वर्टर के साथ आपको 1 साल की वारंटी मिलती है इसी के साथ यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो यह आपको लगभग 99,800 में मिल सकता है तो यदि आपको 6 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आप इस इन्वर्टर को खरीद सकते है.
Eapro 7500VA MPPT Solar Inverter
हमारी लिस्ट में अगला नंबर है Eapro कम्पनी का 7500VA मॉडल यह इन्वर्टर 7500VA का है लेकिन इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड बड़े आराम से चला सकते है इस इन्वर्टर की voc 280 वोल्ट दी गई है यह इन्वर्टर 7680 वाट तक के सोलर पैनल सपोर्ट कर सकता है यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है इसका सोलर चार्ज कंट्रोलर 70Amp की करंट रेटिंग वाला है.
इस इन्वर्टर की Nominal battery voltage 120 वोल्ट दी गई है तो इस पर आप 10 बैटरी लगा सकते है तो जैसे की हमने आपको ऊपर बताया है की यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप इस इन्वर्टर पर ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है.
यदि आपको कुछ देर के लिए अपने घर का लोड इन्वर्टर पर चलाना है तो आप 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है यह बात आपके ऊपर निर्भर करती है तो यदि आपके घर का लोड ज्यादा है तो आप इस इन्वर्टर का यूज़ कर सकते है और इसका प्राइस आपको 79,599 रूपये दिया गया है.
Electrower Viraj 5KVA/7.5KVA 96V MPPT Solar Inverter
हमारी लिस्ट में अगला नंबर है 7.5KVA मॉडल यह इन्वर्टर 7500VA का है लेकिन इस पर आप 6 किलोवाट तक का लोड चला सकते है और यह इन्वर्टर 96 वोल्ट को स्पोर्ट करता है तो इसके ऊपर आप 8 बैटरी लगा सकते है और बैटरी आप अपनी बैटरी बैकअप के हिसाब को देखते हुए इस पर लगा सकते है यदि आपको बैटरी बैकअप की जरूरत ज्यादा है.
तो इस पर आप ज्यादा Ah की बैटरी लगा सकते है जैसे की 200Ah या 250Ah और यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत नहीं है तो आप इस पर 100Ah की या 150Ah की बैटरी लगा सकते है और यदि बात करें की इस इन्वर्टर के ऊपर आप कितने सोलर पैनल लगा सकते है तो इसके ऊपर आप 7.5 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है और इसका सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग लगभग 40Amp हो सकती है और इस इन्वर्टर की voc की बात करें तो इसकी voc 144-360V दी गई है तो यह तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 50,000 के आसपास हो सकता है.
तो यहाँ पर हमने पांच अलग – अलग इन्वर्टर के बारें में जानकारी दी है तो यदि आपको 6 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आप इनमें से कोई भी इन्वर्टर ले सकते है तो यदि इसके बारें में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसें कमेंट करके पूछ सकते है