6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं

6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं

वैसे तो 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम एक School, clinic या ऑफिस के लिए सही रहता है.  क्योंकि 6 किलोवाट के सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 30 यूनिट बिजली बना सकते हैं. और एक सामान्य घर में इतनी बिजली की खपत होना काफी मुश्किल है. अगर आप अपने घर में एयर कंडीशनर रूम हीटर वाटर हीटर आदि जैसे उपकरण का उपयोग करते हैं तभी आपके लिए 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा.

अगर आप 1 दिन में लगभग 30 यूनिट बिजली खपत कर देते हैं तो भी आपको 6 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने की आवश्यकता पड़ेगी.   आप एक 7.5kva का सोलर इनवर्टर लेकर उस पर 6 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

जिस पर आप लोड   6 किलोवाट तक का चला पाएंगे और पैनल 7.5 किलोवाट तक के लगा पाएंगे. यह सिस्टम उनके लिए है जिसको सिर्फ दिन में 30 Units बिजली की आवश्यकता पड़ती है.

6 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं

अगर आप अपने घर पर ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगाते हैं तो 6 किलोवाट के सोलर पैनल से जितना मर्जी चाहे लोड चला सकते हैं. क्योंकि ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपका लोड Grid की सप्लाई और सोलर पैनल की सप्लाई को मिलाकर चलता है. लेकिन अगर Off Grid सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो वहां पर आपको एक सही सोलर इनवर्टर का चुनाव करना होगा तभी आप 6 किलोवाट के सोलर पैनल लगा पाएंगे.

नीचे आपको ऐसे उपकरण की सूची दी गई है जो कि आप 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर चला सकते हैं. यहां पर दिखाए गए सभी उपकरण आप एक समय पर नहीं चला पाएंगे. यह उपकरण आप अलग-अलग समय पर चला सकते हैं.

  • 2 Ton Inverter Air Conditioner
  • Ceiling Fan
  • Cooler
  • Tubelight
  • LED Bulb
  • Television LED
  • Set Top Box
  • Music System
  • Laptop
  • Desktop Computer
  • Laser Printer (Small)
  • Juicer Mixer Grinder
  • Toaster (800w)
  • Refrigerator (Upto 500L)
  • Washing Machine

यहां बताए गए उपकरण आप अलग-अलग समय पर चलाएं अगर एक समय पर सभी उपकरण चला देते हैं तो इनका Total load 6 किलोवाट से ज्यादा हो जाएगा और फिर यह आपके सोलर सिस्टम पर नहीं चलेंगे.

6kw बिजली पर कितने उपकरण चल सकते हैं?

अगर आप सही तरह से जानना चाहते हैं कि आप 6 किलोवाट (7.5kva) के सोलर इनवर्टर पर क्या-क्या चला पाएंगे तो उसके लिए आपको एक एनर्जी मीटर का उपयोग करके सबसे पहले सभी उपकरण की पावर कंजप्शन को पता करना होगा. और उन सभी की पावर कंजप्शन को मिलाने के बाद में आपको पता चल जाएगा कि कौन सी और कितने उपकरण आप 6 किलो वाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं.

  • 2 X 1.5 Ton 5 star Inverter AC = 4200w
  • 10 Ceiling Fan (75w) = 750 W
  • 10 Tubelight (20w) = 200w
  • 2 X Television LED (100w) = 200w
  • 2 X Laptop (100w) = 200w
  • 2 X Refrigerator (200w) = 400w
    Total = 5950w

तो इतना लोड आप एक साथ 6 किलोवाट (7.5kva) के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं और ज्यादातर घरों में यही उपकरण उपयोग किए जाते हैं.

अगर आपकी कोई दुकान या ऑफिस है जिसके अंदर आप कोई अन्य उपकरण चलाना चाहते हैं तो उसके बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं.

Best 6Kw Solar Inverter

वैसे तो मार्केट में 6kw सोलर पैनल सपोर्ट करने वाले कई इनवर्टर आपको मिल जाएंगे लेकिन अगर आप कम पैसों में इनवर्टर लेना चाहते हैं तो आपको PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेना होगा.

अगर आप एक अच्छी टेक्नॉलॉजी का सोलर इनवर्टर लेना चाहते हैं तो आपको MPPT आप को टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर लेना होगा जो कि थोड़ा सा महंगा मिलता है. नीचे आपको कुछ PWM और कुछ MPPT सोलर इनवर्टर बताया गया है.

EAPRO 7.5 KVA/96 MPPT

EAPRO 7.5 KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 7.5kva तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 280V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 60/72/144 Cells वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है . इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.

इस इन्वर्टर पर आप 6kw तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 6kw* तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 6kw के पैनल लगा कर 6kw का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .

ये इन्वर्टर 96v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 8 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.

इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.

Price – Rs.65,000

Luminous Solarverter PRO PCU – 7.5KVA

Luminous Solarverter PRO PCU – 7.5KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 7500Va तक का लोड चला सकते है . इस इन्वर्टर की Voc रेंज 480V Vdc है तो आप इस इन्वर्टर पर 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है .

इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 7500w तक के सोलर पैनल लगा सकते है .तो जिसको लगभग 6Kw तक का लोड चला है वो इस इन्वर्टर का उपयोग कर सकता है. इस इन्वर्टर पर 7500w के पैनल लगा कर 7500w का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार कर सकते है .

ये इन्वर्टर 96v से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 8 बैटरी लगानी पड़ेगी. जिसको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं वो इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकता है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .जिसको ज्यादा देर बैकअप चाहिए वो इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है.

इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे .और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है .इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है.

Price – Rs.80,000

Battery for 6 kw Solar System

यहां पर आपको दो अलग-अलग इनवर्टर बताए गए हैं जिनका उपयोग आप 6 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने के लिए कर सकते हैं. लेकिन EAPRO 7.5 KVA/96 MPPT पर आप 8 बैटरी लगा कर अपना 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. जहां आप लोड 6 किलोवाट तक का ही चला पाएंगे.

अगर आप Luminous Solarverter PRO PCU – 7.5KVA सोलर इनवर्टर से 6 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करेंगे. तो आप लगभग 6kw तक का लोड चला सकते हैं और 7.5 kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं. लेकिन इस इनवर्टर पर आपको 8 बैटरी लगानी पड़ती है जिससे कि इसका खर्चा काफी ज्यादा हो जाता है.

Sasta 6kw Solar System Price

अगर आप सबसे कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको PWM वाला सोलर सिस्टम तैयार करना होगा. जिससे कि आप 6kw के सोलर पैनल तो लगा पाएंगे लेकिन लोड सिर्फ 6kw तक चला पाएंगे.

Inverter Price – Rs.65,000
100Ah Battery Price – Rs.80,000
6kw Poly Solar Panel Price – Rs.180,000
Extra Cost – Rs.30,000
Total Cost – Rs.3,55,000

Best 6kw Solar System Price

अगर आप एक बढ़िया सिस्टम लगाना चाहते हैं जो धूप में भी बिजली बनाएं तो उसके लिए आप MPPT टेक्नोलॉजी का सोलर इन्वर्टर और Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के Solar Panel ले सकते हैं. जिस का खर्चा नीचे दिया गया है.

Inverter MPPT – Rs.80,000
8X 150Ah Solar Battery – Rs.120000
6kw  Solar Panel – Rs.198,000
Extra -Rs.30,000
Total – Rs.428,000

तो अब आपको देखना है कि आपको कौन से सोलर सिस्टम की जरूरत है. और अगर आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की आवश्यकता पड़ती है तो आप 150Ah बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगा सकते हैं. और अगर आपका बजट कम है तो अब 100Ah बैटरी वाला सोलर सिस्टम लगा सकते हैं.

6kw solar system,6kw solar system price in india,solar panel,solar panels,6kw solar system price,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *