4kw सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा
आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जिनके पास पहले से ही घर पर पुराना इनवर्टर और बैटरी है. और आप उसी के ऊपर अपने सोलर पैनल को लगाकर एक बढ़िया और अच्छा सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं,लेकिन अगर आप पुराने सोलर लेकिन अगर आप पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर सोलर सिस्टम को तैयार करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अलग-अलग साइज के सोलर पैनल खरीदने पड़ते हैं.
इसके अलावा सोलर चार्ज कंट्रोलर भी खरीदना पड़ता है. अगर आप नया सोलर सिस्टम लगवाते हैं. तो यह आपको काफी ज्यादा महंगा पड़ता है. लेकिन अगर आप पुराने इनवर्टर बैटरी के ऊपर ही सोलर पैनल को लगा लेते हैं. तो इससे आपको बिजली भी मिलती रहेगी और आपका खर्चा भी काम होगा तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 4 किलोवाट के सोलर पैनल के खर्च के बारे में बताने वाले हैं.
4 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा?
मार्केट में आपको अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल देखने के मिलते हैं. और इन सभी का प्राइस भी अलग-अलग होता है. अगर आप सस्ते सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं. तो आपको पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीदने चाहिए जो की सबसे सस्ते सोलर पैनल होते हैं.
उसके बाद में आता है. Mono PERC टेक्नोलॉजी सोलर पैनल जो की पॉलीक्रिस्टलाइनल टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल से अच्छे होते हैं. और इनकी कीमत भी उससे ज्यादा होती हैऔर इसके बाद में सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के Bifacial सोलर पैनल आते हैं.
Bifacial सोलर पैनल सबसे महंगे सोलर पैनल होते हैं,लेकिन इन सोलर पैनल को आप काम धूप बारिश और सर्दियों के मौसम में भी आसानी से यूज़ कर सकते हैं. और यह सोलर पैनल दोनों तरफ से काम करते हैं.
अगर आप 4 किलो वाट के सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं. तो आप अपने बजट के हिसाब से सोलर पैनल को खरीद सकते हैं. इन तीनों ही टेक्नोलॉजी के 4 किलो वाट के सोलर पैनल का प्राइस निम्नलिखित होने वाला है.
Types Of Solar Panels
- 4kw Poly Crystalline Solar Panel Price – Rs.75,000
- 4kw Mono PERC Half Cut Solar Panel Price – Rs.80,000
- 4kw Bifacial Solar Panel Price – Rs.85,000
Solar Charge Controller For 4kw Solar Panel
अगर आप पुराने इनवर्टर के ऊपर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं. तो 4 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने के लिए आपके पास चार बैटरी वाला इनवर्टर होना जरूरी है. अगर आपके पास चार बैटरी वाला इनवर्टर है. तो उसके ऊपर आप 4 किलो वाट के सोलर पैनल आसानी से लगा सकते हैं.
जिसके लिए आपको एक सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना पड़ता है. जिसकी मदद से आप कर बैटरी पर 4 किलो वाट के सोलर पैनल को लगाकर एक अच्छा सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.
1.Ashapower Neon 80 MPPT
अगर आप एक बढ़िया सोलर चार्ज कंट्रोलर खरीदना चाहते हैं. तो आप Ashapower कंपनी के Neon 80 MPPT चार्ज कंट्रोलर को खरीद सकते हैं. इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को आप एक बैटरी से लेकर कर बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर लगा सकते हैं. जिससे इसके ऊपर आप 1 किलोवाट से लेकर 4 किलो वाट तक के पैनल को लगा सकते हैं.
अगर आप इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹15000 में मिल जाता है. हालांकि यह सोलर चार्ज कंट्रोलर अलग-अलग बैटरी वाले इनवर्टर के ऊपर अलग-अलग कैपेसिटी और VOC दिखता है.
- 12V : Voc- 120V/ Watts- 1600Wp
- 24V : Voc- 165V/ Watts- 2000Wp
- 36V : Voc- 165V/ Watts- 3000Wp
- 48V : Voc- 165V/ Watts- 4000Wp
अन्य खर्च
अगर आप किसी भी प्रकार के सोलर सिस्टम को तैयार करते हैं. तो उसके लिए आपको बैटरी इन्वर्टर और कंट्रोलर सोलर पैनल, कंट्रोलर के अलावा भी कुछ और चीजों की जरूरत पड़ती है.
जिनमें सोलर सेफ्टी बॉक्स, तार और सोलर स्टैंड जैसी चीज शामिल है. 4 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए इन सभी चीजों के ऊपर आपको लगभग ₹25000 एक्स्ट्रा खर्च करने पड़ते हैं.
4 किलोवाट सोलर पैनल लगाने का खर्चा
जैसा कि हमने आपको ऊपर 4 किलो वाट के सोलर पैनल पुराने इनवर्टर के ऊपर लगाने के लिए यूज़ होने वाले अलग-अलग प्रोडक्ट के बारे में बताया है. और इन सभी का खर्च भी अलग-अलग होता है.
अगर आप 4 किलो वाट के सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी में खरीदने हैं. तो इनका खर्च लगभग 1,15000 के आस-पास आता है. जबकि Mono Perc के सोलर पैनल के साथ 4 किलोवाट का सिस्टम आपको लगभग 1,20000 पर के आसपास पड़ेगा और अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के बाय फेशियल सोलर पैनल लगाना चाहते हैं. तो यह लगभग 125000 में मिलेंगे.
4kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा
अगर आप 4 किलो वाट का ऑफ ग्रेट सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सोलर इनवर्टर और बैटरी भी खरीदनी पड़ेगी जिनका खर्च आपकी कंपनी के ऊपर डिपेंड करता है.
अगर आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करने वाला सोलर इनवर्टर खरीदेंगे तो यह आपको कम पैसे में मिलेगा.
Luminous Solarverter Pro PCU – 5KVA/48V
अगर आप 4 किलो वाट के लोड को चलाने के लिए सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप इनवर्टर Solarverter Pro PCU – 5KVA/48V को खरीद सकते हैं. यह Luminous कंपनी का एक बढ़िया MPPT टाइप सोलर इनवर्टर है. जिसके ऊपर आप 5 केवीए तक का लोड चला सकते हैं.
इस सोलर इनवर्टर के अंदर आपको 220V की VOC रेंज मिलती है. जिससे इसके ऊपर आप 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल को लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर के ऊपर आप 5 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगाकर 4 किलोवाट का लोड चला सकते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं.
तो यह आपको लगभग 55000 में मिलता है. जिसके ऊपर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती हैऔर अगर आप कम पावर बैकअप लेना चाहते हैं. तो आप 100Ah की बैटरी लगा सकते हैं. जो की एक बैटरी आपको ₹10000 में मिलेगी.
अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 150Ah की बड़ी बैटरी ले सकते हैं. जो कि आपको लगभग 15000 पर में मिल जाती है. इस तरह से 4 किलो वाट के नए पूरे सोलर सिस्टम का टोटल खर्चा निम्नलिखित आता है.
- Inverter MPPT- Rs.55,000
- 4 X 150Ah Solar Battery – Rs.60000
- 4kw Solar Panel – Rs.75000
- Extra -Rs.25,000
- Total – Rs.2,15,000
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 4 किलोवाट के सोलर पैनलके खर्च के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें.