3Kw सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं. solar panels for home,3kw off grid solar system,3kw solar panel system,3kw solar system installation,3kw solar panels for home,
आप सभी ने अपने आस-पास अलग-अलग साइज के छोटे बड़े सोलर सिस्टम को जरूर देखा होगा और इन सभी सोलर सिस्टम को देखकर आपके मन में सवाल जरूर आया होगा कि बड़े सोलर सिस्टम के ऊपर आप कितने उपकरण चला सकते हैं.
जबकि छोटे सोलर सिस्टम के ऊपर आप कौन-कौन से उपकरण को चला सकते हैं,तो आज इस ब्लॉग में हम आपको सिर्फ 3 किलोवाट के सोलर पैनल के ऊपर चलने वाले अलग-अलग उपकरणों के बारे में बताने वाले हैं.
इसके अलावा इन सभी को आप कैसे चला सकते हैं. और 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए आपको कौन-कौन से उपकरण की आवश्यकता पड़ती है. इन सभी चीजों के बारे में आपको विस्तार से बताया जाएगा.
3 किलोवाट सोलर सिस्टम
आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जो की 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन किसी भी प्रकार के सोलर सिस्टम को लगवाने से पहले आपको उसकी कैपेसिटी के बारे में जानना बहुत जरूरी है.
अगर आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं,तो यह आपको एक दिन में लगभग 15 यूनिट तक बिजली देता है,तो अगर आपको अपने घर में हर रोज 10 से 15 यूनिट तक की बिजली की जरूरत है. तो आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.
अगर आपको इससे ज्यादा बिजली की आवश्यकता है. तो आप 4 किलो वाट या 5 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं.
लेकिन अगर आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करवाते हैं. और 3 किलो वाट का ही सोलर इनवर्टर लेते हैं. तो उसके ऊपर आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल तो लगा सकते हैं.
लेकिन उसके ऊपर आप लोड सिर्फ 2 किलोवाट का ही चला सकते हैंतो अगर आपको 3 किलोवाट का लोड चलना है. तो आपको 5 किलोवाट का इनवर्टर खरीदना चाहिए.
3 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं
अगर आप यह जानना चाहते हैं. कि आप 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के ऊपर किन-किन चीजों को चला सकते हैं. तो इससे पहले आपको अपने सोलर सिस्टम के बारे में पता होना चाहिए अगर आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल On Grid सोलर सिस्टम के ऊपर लगाते हैं.
जिसमें बैटरी नहीं होती तो उसके ऊपर आप अपने मर्जी के हिसाब से लोड चला सकते हैं. क्योंकि On Grid सोलर सिस्टम में आपका इनवर्टर सोलर पैनल से आने वाली Grid से आने वाली पावर को मिक्स करके घर के लोड को चलता है.
अगर आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगते हैं. उसके ऊपर अपने 5 किलोवाट का लोड चलाया है, तो बाकी 2 किलोवाट की बाकी बिजली ग्रेड सप्लाई से चलेगी और आपके घर का लोड आसानी से चलता रहेगा, लेकिन इस सिस्टम का सबसे बड़ा घाटा यही होता है.
कि यह बिजली न होने पर काम नहीं करता और अगर आप 3 किलो वाट के सोलर पैनल Off Grid सिस्टम के ऊपर लगाते हैं. तो उसके ऊपर आपको जितना लोड चलना है.
वह आपके इनवर्टर के ऊपर डिपेंड करेगा अगर आप 3 किलोवाट का सोलर इनवर्टर लेकर उसके ऊपर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करते हैं, तो उसके ऊपर आप सिर्फ 2 किलो वाट के ही लोड को चला पाएंगे और इस सिस्टम के ऊपर आप निम्नलिखित उपकरण को चला सकते हैं. जैसे
- Laptop
- Music System
- Television LED
- Laser Printer (Small)
- Juicer Mixer Grinder
- 1 Ton Inverter Air Conditioner
- Cooler
- Tubelight
- Desktop Computer
- Washing Machine
- Toaster (800w)
- Ceiling Fan
- Refrigerator (Upto 500L)
- Set Top Box
- LED Bulb
लेकिन इन सभी उपकरणों को आप एक साथ नहीं चला सकते क्योंकि अगर आप इन सभी को एक साथ चलाएंगे तो इन सभी का लोड 2 किलोवाट से ऊपर चला जाएगा.
इसी की वजह से आपके इनवर्टर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण में खराबी आ सकती है. इसलिए एक साथ उन्हें उपकरणों को चलाएं जिन का टोटल लोड 2 किलोवाट से कम हो.
3kw बिजली पर कितने उपकरण चल सकते हैं?
आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जिनका 2 किलोवाट और 3 किलोवाट जैसी बिजली के बारे में सही से जानकारी नहीं है. तो अगर आप यह जानना चाहते हैं. कि आप 3 किलोवाटकी बिजली के ऊपर कौन-कौन से प्रोडक्ट को चला सकते हैं, तो इसके लिए आपको एक एनर्जी मीटर का सहारा लेना होगा.
जिसकी मदद से आप अपने सभी उपकरणों की पावर कंजप्शन को जान सकते हैं. और इस पर कंजप्शन के हिसाब से आप अपने उपकरणों को 3 किलोवाट के सोलर इनवर्टर के ऊपर चला सकते हैं. जिनको एक एग्जांपल के तौर पर हमने नीचे समझाया है.
- 2 Ceiling Fan (75w) = 150 W
- 2 X 1 Ton Inverter AC = 2200w
- Refrigerator (200w) = 200w
- 3 Tubelight (20w) = 60w
- Laptop (100w) = 100w
- 2 X Television LED (100w) = 200w
- Total = 2910w
जैसा कि हमने आपके ऊपर समझाया है. इन सभी का लोड 3 किलोवाट से कम है. तो आप 5 किलोवाट के सोलर इनवर्टर को लेकर उसके ऊपर इन सभी चीजों को एक साथ चला सकते हैं.
Best 3Kw Solar Inverter
अगर आप अपने सोलर सिस्टम के लिए 3 किलोवाट का सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो काफी सारी ऐसी कंपनियां है. जो की अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर बनती है. अगर आप PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर लेते हैं, तो यह आपको कम पैसे में मिल जाता है.
अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो आप MPPT टाइप टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं. जो कि थोड़ा महंगा होता है.
UTL Heliac 4000
अगर आप 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए एक बढ़िया इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप इनवर्टर UTL Heliac 4000 को खरीद सकते हैं. यह सोलर इनवर्टर PWM टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर है. जिसके ऊपर आप 1 किलो वाट तक का लोड चला सकते हैं.
इस इनवर्टर के ऊपर आप 3.2 किलो वाट तक के सोलर पैनल को लगा सकते हैं. इस इनवर्टर के ऊपर आपको चार बैटरी लगानी पड़ती है. और यह इनवर्टर 48V के ऊपर चलता है. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. यह ₹25000 में मिल जाता है.
Luminous Solarverter Pro PCU – 3KVA
लुमिनस कंपनी भी काफी सारे बढ़िया और अच्छे सोलर इनवर्टर बनती है. अगर आप लुमिनस कंपनी का इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Solarverter Pro PCU – 3KVA को खरीद सकते हैं. यह सोलर इनवर्टर MPPT टाइप सोलर इनवर्टर है.
जिसके ऊपर आप 3 किलो वाट का लोड चला सकते हैं. इस इनवर्टर के ऊपर आप 3.5 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.यह इनवर्टर 36 v के ऊपर चलता है. अगर आपकी सोलर इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹30000 में मिल जाता है.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के ऊपर चलने वाले सभी उपकरणों के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी, तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विकसित करेंगे.