Solar System

3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगेगा सिर्फ 90000 रुपए में

3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगेगी सिर्फ 90000 रुपए में ,3kw solar inverter price in india,3kw solar system load capacity,3kw solar panels for home 

अब गर्मियों का मौसम आ चुका है. और गर्मियों के मौसम में लाइट की खपत बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है. आपके घर में भी पिछले कुछ दिनों से बिजली की खपत दो से तीन गुना ज्यादा बढ़ गई होगी क्योंकि गर्मी के मौसम में हमारे घर में पंखे कूलर और फ्रिज जैसी चीज पूरा दिन चलती रहती है.

इसी वजह से हमें काफी ज्यादा बिजली बिल भी आता है. अगर आप बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं. और पूरा दिन अपने घर में पंखे कूलर चलाना चाहते हैं, तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको इंडिया के सबसे सस्ते 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के बारे में बताने वाले हैं.

3 किलोवाट सोलर सिस्टम

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने घरों में सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं. लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं. जो कि अपने घर में 1किलोवाट या 2 किलो वाट तक का ही सोलर सिस्टम में लगवाते हैं. लेकिन अगर आपकी फैमिली बड़ी है.

आपको अपने घर में दो से तीन पंखे और कूलर आदि चलने पड़ते हैं, तो आपको 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए क्योंकि अगर आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाते हैं, तो यह आपको हर रोज लगभग 15 यूनिट तक बिजली बन कर दे देता है.

अगर आप सबसे सस्ता 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपकोसब्सिडी वाला सोलर सिस्टम लगाना पड़ता है. जिसे On Grid  सोलर सिस्टम बोला जाता .है इसमें आपका 1,70,000 रुपए खर्च आता है. जिसमें आपको सरकार द्वारा 78,000 रुपए की सब्सिडी मिल जाती है तो इस प्रकार यह है आपको लगभग 90000 रुपए में पड़ता है.


अगर आप 3 किलो वाट का off grid सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो नीचे हम आपको तीन किलोवाट के सबसे सस्ते सोलर सिस्टम के बारे में बता रहे हैं.

3 किलोवाट सोलर इन्वर्टर

अगर आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा रहे है. तो सबसे पहले आपको तीन किलो वाट के लोड़े को चलाने के लिए सोलर इनवर्टर लेना पड़ता है. मार्केट में आपको काफी सारे अलग-अलग सोलर इनवर्टर मिल जाते हैं.

लेकिन अगर आप एक सस्ता और बढ़िया सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं, तो आप EAPRO 3000VA 24V 100A MPPT Solar PCU इनवर्टर को खरीद सकते हैं. यह इनवर्टर 3Kva के लोड को चलाने में सक्षम है. जिसके ऊपर आप 3 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं.

इसके अलावा इसके ऊपर आपको दो बैटरी की आवश्यकता पड़ती है. अगर आपको कम पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 100Ah की छोटी बैटरी लगा सकते हैं.

जबकि अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 150 आ की दो बैटरी लगा सकते हैं. इस इनवर्टर में आपके पूरे साइन वेव का फीचर मिल जाता है. जिससे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अच्छे से चलते हैं.

इस सोलर इनवर्टर में आपको एमपीपीडी टाइप्स सोलर चार्ज कंट्रोलर मिल जाता है. अगर आप इस सोलर इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको लगभग ₹25000 में मिल जाता है. जो की 2 साल की वारंटी के साथ आता है. इसके अलावा इसके अंदर आपको निम्नलिखित फीचर्स मिल जाते हैं.

Features

  • Inbuilt 104A MPPT Solar Controller Supports Panel Up To 3000W*
  • User Friendly Multicolored LCD Display
  • Grid Charging Enable/Disable Option
  • AC Load Support Of 2400W, Run 1HP Submersible Pump,
  • 4 Power Saving Modes
  • Real Time Clock (RTC) Function

सस्ते सोलर पैनल

अगर आप एक सस्ता 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना तो आते हैं, तो इसके लिए आप Poly टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं. हालांकि इस सोलर पैनलको आप ज्यादा धूप वाले क्षेत्र में ही यूज़ कर सकते हैं.

क्योंकि यह पुरानी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल होते हैं. अगर आप Poly सोलर पैनल खरीदना चाहते हैं, तो यह आपको मार्केट में लगभग ₹15 से ₹20 प्रति वाट के हिसाब से मिल जाते हैं.

सस्ती सोलर बैटरी

अगर आप 3 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार कर रहे हैं, तो इसके लिए आपको दो बैटरी की आवश्यकता पड़ती हैअगर आप सस्ती सोलर बैटरी खरीदना चाहते हैं, तो आप लेट एसिड बैटरी खरीद सकते हैं. जो की काफी सारी कंपनियां अलग अलग साइज की बनती है.

अगर आपको छोटी बैटरी लेनी है. तो आप 10Ah की बैटरी ले सकते हैं. जो कि आपको मार्केट में लगभग ₹10000 के आस-पास मिल जाती है. लेकिन अगर आप ज्यादा पावर बैकअप लेना चाहते हैं, तो आप 150Ah की बड़ी बैटरी ले सकते हैं.

जो की एक बैटरी आपको लगभग ₹12000 के आसपास मिल जाती है. और इन सोलर बैटरी के ऊपर आपको लगभग 2 से 3 साल की वारंटी भी मिल जाती है. तो कुछ सोलर प्रोडक्ट कंपनियां ऐसी है.

जिनकी सोलर बैटरी के ऊपर आपको 5 साल तक की वारंटी में मिल जाती है. अगर आप कम कीमत की बैटरी लेंगे तो उसके ऊपर आपको काम वारंटी मिलती है.

जबकि ज्यादा कीमत की बैटरी के ऊपर आपको ज्यादा वारंटी मिलती है. यह बजट के ऊपर डिपेंड करता है. कि आप कौन से साइज की कितनी वारंटी की बैटरी ले सकते हैं.

अन्य खर्च

अगर आप 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सोलर पैनल, सोलर इनवर्टर और सोलर बैटरी के अलावा भी सोलर स्टैंड वायर और बॉक्स जैसी चीज खरीदनी पड़ती है. जो की 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम के लिए लगभग ₹25000 के आसपास आती है.

टोटल खर्च

जैसा कि हमने आपको 3 किलोवाट के सबसे सस्ते सोलर सिस्टम के बारे में ऊपर अलग-अलग प्रोडक्ट का अलग-अलग प्राइस बताया है. अगर इन सभी का प्राइस टोटल किया जाये तो निम्नलिखित आता है.

Total Cost

Inverter MPPT – Rs.20,000
2 X 100Ah Solar Battery – Rs.20000
3Kw Poly Solar Panel – Rs.60,000
Extra -Rs.25,000
Total – Rs.125,000

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 3 किलो वाट के सबसे सस्ते सोलर सिस्टम के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है.

आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करें और अगर आपका इस जानकारी के बारे में कुछ सवाल या सुझाव है. तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.

3kw solar system price in india,3kw solar system price,3kw solar system latest price,3kw solar system installation,3kw solar system,3kw solar system price in 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
N Type Topcon Solar Panel Price in India हरियाणा में शुरू हुई Free Solar Panel योजना अब बिना बैटरी के चलेगा Solar, 25 साल तक मुफ्त मिलेगी बिजली क्या है PM Surya Ghar स्कीम? 1 करोड़ घरों को मिलेगी फ्री बिजली सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी के Share Price