2 Kva तक का लोड चलने के लिए सबसे सस्ते Solar Inverter की कीमत
हेलो कैसे है आप सब उम्मीद है की आप सभी ठीक होंगे और आज की इस पोस्ट में हम आपके 2 किलोवाट लोड चलाने के लिए सोलर इन्वर्टर लेकर आयें है यहाँ पर हम आपको कुछ सोलर इन्वर्टर बताएंगे अलग-अलग कंपनियों के जिनसे आप अपने घर का 2 किलोवाट लोड चला सकते हैं और इन्वर्टर की रेटिंग जो होती है वह VA के हिसाब से होती है और हमारे घर का जो लोड होता है वह वाट में होता है.
तो यदि आपको 2 किलो वाट का लोड चलाना है तो आप को कम से कम 2500VA का सोलर इन्वर्टर लेना होगा यानी कि 2.5 किलो वाट का सोलर इन्वर्टर लेना होगा तभी आप 2 किलो वाट का लोड चला सकते हैं और इसी हिसाब से यदि मान लीजिए आपके घर का लोड 800 वाट है तो आपको 1000VA के इन्वर्टर की जरूरत होगी तो इस हिसाब से आपको कैलकुलेशन करनी होगी.
यदि आपको किसी भी सोलर सिस्टम के लिए कैलकुलेशन निकालनी है कि हमारे घर का लोड इतना (1kva, 2kva, 2.5kva) है और हमें इस लोड को चलाने के लिए कितने बड़े इन्वर्टर की जरूरत होगी तो उसका एक तरीका है जैसे कि मान लीजिए आपके घर का लोड 1 किलो वाट है और मान लीजिए आपने कोई इन्वर्टर लिया है जो कि 1500VA का है और आपको यह पता करना है कि यह इन्वर्टर कितना लोड चला सकता है.
तो 1500 को आपको 0.8 (1500×0.8=1200) से गुणा कर देनी है उसके बाद में जो उत्तर आएगा उत्तना वाट लोड वह इन्वर्टर चला सकता है तो इस हिसाब से आप किसी भी इन्वर्टर की लोड कैपेसिटी का पता कर सकते हैं तो यहां पर हम आपको 2 किलोवाट लोड चलाने के लिए अलग-अलग कंपनी के कुछ सोलर इन्वर्टर बताएंगे.
उनकी स्पेसिफिकेशन बताएंगे और कौनसा इन्वर्टर आपको कितने रूपये में मिलेगा हर इन्वर्टर का प्राइस भी हम आपको बतायेंगें तो यदि आपके घर का लोड भी 2 किलो वाट है और आप अपने लिए कोई इन्वर्टर लेना चाहते हैं तो आप नीचे बताये गये इन्वर्टर में से कोई भी इन्वर्टर ले सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं
2KVA Solar Inverters Price In India
S.No. | Brand/Model | Inverter VA Rating | Max Panel Capacity | Solar Charge Controller Rating | Nominal Battery Voltage |
1. | UTL Heliac 3000 | 2200VA | 1.8KW | 70 A | 24V |
2. | Smarten Superb 2500 | 2500VA | 1.8KW | 50 A | 24V |
3. | Vispra Star 2.5 Kva | 2500VA | 1.6KW | 40 A | 48V |
4. | Bluebird BBS 2500VA | 2500VA | 2.4KW | 30 A | 48V |
5. | Electrower DHRUV 3150 | 2500VA | 1.6KW | 40 A | 48V |
UTL Heliac 3000 Solar Inverter Hybrid PCU Price
हमारी लिस्ट में सबसे सबसे पहले है लेंटों कंपनी का UTL Heliac 3000 सोलर इन्वर्टर यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह इन्वर्टर 2.2Kva का है यानि की 2200VA का है तो इस पर आप 1.5 किलोवाट या 1500 वाट का लोड आसानी से चला सकते है. इस पर आप 1800 वाट के सोलर पैनल लगा सकते है.
इसकी voc 45V यह इन्वर्टर PWM टाइप का है और इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 70Amp दी गई है यह इन्वर्टर 24V पर काम करता है तो इस पर आपको 2 बैटरी लगनी होगी और यह प्योर साइन वेव वाला इन्वर्टर है तो इस पर आप अपने घर के सभी उपकरण सही से चला पायेंगें तो ये तो थी.
इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो यह इन्वर्टर आपको लगभग 16,300 के रूपये में मिल जायेगा तो यदि आपको 1.5 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है
Smarten Superb 2500 VA MPPT Solar PCU
हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है Smarten कम्पनी का Superb 2500 मॉडल यह इन्वर्टर 2500VA का है तो आप इस पर 1.5 किलोवाट तक का लोड चला सकते है तो यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन तो इस इन्वर्टर पर आप 1675 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है और इस पर आप सभी टाइप के सोलर लगा सकते है.
यह इन्वर्टर भी MPPT टाइप का तो इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह 50 Amp की करंट रेटिंग वाला है इस इन्वर्टर पर आप 60 और 72 सेल वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है यह इन्वर्टर भी 24 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर भी आप 2 बैटरी लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc 85V दी गई है.
यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 16,000 के आसपास हो सकता है तो यदि आपके घर का लोड 1800 वाट तक का है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है तो सोलर प्रोडक्ट के मामले में Smarten कम्पनी भी सही है यह कम्पनी फ्युचर को देखते हुए अपने सोलर प्रोडक्ट बनती है यही नहीं Smarten कम्पनी लिथियम सोलर इन्वर्टर और बैटरी का प्रोडक्शन करती है
Vispra Star 2.5 Kva PWM Solar PCU Price Specifications
Vispra कम्पनी का Star 2.5 Kva मॉडल यह इन्वर्टर भी 2.5 Kva का है यानि की 2500VA का है तो इस पर आप 1.6 किलोवाट का लोड चला सकते है यदि स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस इन्वर्टर की voc 45-90 V दी गई है इस इन्वर्टर पर आप 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है और यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है.
इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग भी 40Amp दी गई है और यह इन्वर्टर भी प्योर साइन वेव वा है तो इस पर आपके घर के सभी उपकरण सही से काम करेंगें तो यदि आपके घर का लोड 2 किलोवाट है तो आपके लिए यह इन्वर्टर भी सही रहेगा तो ये तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो यह इन्वर्टर आपको लगभग 12,599 रूपये में मिल जायेगा
Bluebird BBS 2500VA PWM Solar Inverter Price & Specification
Bluebird कम्पनी का BBS 2500VA का मॉडल यह सोलर इन्वर्टर 2500VA का है लेकिन इसके ऊपर आप 1.5 किलोवाट तक का ही लोड चला सकते हैं और यह आपके घर के लिए बिल्कुल सही है क्योंकि नार्मल घर में एक 0.5hp का वाटर पंप चलाने की जरूरत होती है और दो या तीन सीलिंग फैन और कुछ एलईडी लाइट और एक टीवी इस तरह के उपकरण चलाने की जरूरत होती है.
ऐसे में यह इन्वर्टर आपके लिए सही है क्योंकि 2 किलोवाट तक का लोड को इस इन्वर्टर पर आप आराम से चला सकते हैं यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो इस इन्वर्टर की पैनल कैपेसिटी 2400 वाट की है और यह PWM टाईप का इन्वर्टर है इसके सोलर चार्ज कंट्रोलर की करंट रेटिंग 30 एंपियर दी गई है.
इसकी v.o.c. की बात करें तो 45 – 90 V इस इन्वर्टर की v.o.c. दी गई है इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 48 वोल्ट है तो इस पर आपको 4 बैटरी लगनी होगी और सबसे जरुरी चीज की इस इन्वर्टर के साथ आपको 1 साल की वारंटी मिलती है और इसका प्राइस कुछ 12,900 रूपये के करीब है तो यदि आपको 2 किलोवाट का लोड चलाना है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है.
Electrower DHRUV 3150 2500VA PWM Solar PCU
हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है Electrower कम्पनी का DHRUV 3150 मॉडल यह इन्वर्टर 2500VA का है तो आप इस पर 2 किलोवाट तक का लोड चला सकते है तो यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन तो इस इन्वर्टर पर आप 1675 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है और इस पर आप सभी टाइप के सोलर लगा सकते है यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का तो इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है.
वह 50 Amp की करंट रेटिंग वाला है इस इन्वर्टर पर आप 60 और 72 सेल वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है यह इन्वर्टर भी 24 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर भी आप 2 बैटरी लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc 32-60V दी गई है यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इस इन्वर्टर का प्राइस 16,000 के आसपास हो सकता है.
तो दोस्तों यदि आपके घर का लोड 1800 वाट तक का है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है तो दोस्तों सोलर प्रोडक्ट के मामले में Electrower कम्पनी भी सही है यह कम्पनी फ्युचर को देखते हुए अपने सोलर प्रोडक्ट बनती है यही नहीं दोस्तों Electrower कम्पनी लिथियम सोलर इन्वर्टर और बैटरी का प्रोडक्शन करती है
Vispra Star 2.5 Kva PWM Solar PCU Price Specifications
हमारा अगला इन्वर्टर है Vispra कम्पनी का Star 2.5 Kva मॉडल दोस्तों यह इन्वर्टर भी 2.5 Kva का है यानि की 2500VA का है तो इस पर आप 1.6 किलोवाट का लोड चला सकते है यदि स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस इन्वर्टर की voc 45-90 V दी गई है इस इन्वर्टर पर आप 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगा सकते है और यह इन्वर्टर भी PWM टाइप का है.
और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग भी 40Amp दी गई है और दोस्तों यह इन्वर्टर भी प्योर साइन वेव वा है तो इस पर आपके घर के सभी उपकरण सही से काम करेंगें तो दोस्तों यदि आपके घर का लोड 2 किलोवाट है तो आपके लिए यह इन्वर्टर भी सही रहेगा तो ये तो थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस की तो यह इन्वर्टर आपको लगभग 12,599 रूपये में मिल जायेगा
तो यहां पर हमने आपको अलग-अलग कंपनी के 5 सोलर इन्वर्टर बताए हैं तो आप अपने प्राइज के हिसाब से और अपने स्पेसिफिकेशन के हिसाब से इनमें कोई भी इन्वर्टर ले सकते हैं तो इसके बारे में यदि आपका कोई सवाल है सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते हैं इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ.