1500va Solar Inverter Price in India 2022
हेलो कैसे हैं आप सब उम्मीद करता हूं कि आप सभी ठीक होंगे और आज की इस पोस्ट में हम आपको 1.5 किलोवाट लोड चलाने के लिए कुछ सोलर इन्वर्टर बतायेंगें और उनकी स्पेसिफिकेशन बतायेंगें तो यदि आपके घर का लोड 1.5 किलो वाट है तो आप इनमें से अपने लिए कोई भी इन्वर्टर ले सकते है.
आपके घर का लोड 1.5 किलो वाट है तो आप इनमें से कोई भी इन्वर्टर ले सकते हैं और हमने यहां पर नीचे आपको इन सब इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन भी बता दी है और साथ में इनका प्राइस मैंने आपको नीचे बताया है तो यदि आपको अपने घर का 1.5 किलोवाट लोड चलाना है तो आपको 2000 का इन्वर्टर लेना होगा तब आप 1.5 किलो वाट का लोड चला सकते हैं क्योंकि इन्वर्टर की जो रेटिंग होती है वह VA में होती है.
हमारे घर का लोड होता है वह वाट में होता है तो यदि आपको यह पता करना है कि 1000VA का इन्वर्टर कितना लोड चला सकता है तो आपको (1000 x 0.8 = 800) 1000 को 0.8 से गुणा कर देनी है उसके बाद में जो आंसर आएगा उतना लोड वह इन्वर्टर चला सकता है.
इस हिसाब से आप किसी भी इन्वर्टर की रेटिंग का पता करके उसके लोड के बारे में पता कर सकते हैं तो यदि आप अपने घर में 1.5 किलो वाट का इन्वर्टर लगवाना चाहते हैं या आप इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी पड़े जिसके बाद में आपको पता चल जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं.
1. Patanjali PRE-2500 2000VA PWM Type Solar Inverter
हमारी लिस्ट में सबसे पहले है पतंजलि कंपनी का PRE-2500 सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर 2000VA का है तो इस पर आप 1.5 किलोवाट तक का लोड चला सकते है यदि इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस इन्वर्टर पर आप 1300 तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं.
इस इन्वर्टर की v.o.c. 45 वोल्ट दी गई है यह इन्वर्टर PWM टाइप का है और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 50Amp दी गई है यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी और यदि आपके घर में मेंन सप्लाई कम रहती है तो आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत होगी तो ज्यादा बैटरी बैकअप के लिए आप ज्यादा Ah की बैटरी ले सकते है.
यदि आपको कुछ देर ही लोड चलाना है तो आप 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी ले सकते है यदि इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इन्वर्टर का प्राइस 10,950 के करीब है तो यदि आपके घर का लोड 1500 वाट है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है.
2. UTL Gamma 2KVA 48V Solar Inverter
हमारी लिस्ट में नंबर 2 पर है UTL कम्पनी का Gamma 2KVA सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर भी 2000VA का है और इस पर भी आप 1.5 किलोवाट तक का लोड चला सकते है इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस इन्वर्टर की Voc रेंज 90 V है और यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है.
वह 18 amp करंट रेटिंग वाला है और इस इन्वर्टर पर आप 2 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है और यह इन्वर्टर भी 24 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इस इन्वर्टर के ऊपर भी आप दो बैटरी लगा सकते हैं और यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते हैं नहीं तो आप नॉर्मल 100Ah या फिर 150Ah की बैटरी लगा सकते हैं.
इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग Rs. 24,800 रूपये है.
3. Eastman 2000VA PWM Solar Inverter Price Specification
हमारी लिस्ट में नंबर तीन पर है ईस्टमैन कंपनी का ESP2K/24 सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर भी 2 किलो वाट का है लेकिन इसके ऊपर आप 1500 वाट तक का लोड चला सकते हैं यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इस इन्वर्टर की voc 45 वोल्ट दी गई है.
इस इन्वर्टर के ऊपर आप 1500 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और यह इन्वर्टर PWM टाइप टेक्नोलॉजी वाला है और इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा वह 20 एंपियर करंट रेटिंग वाला होगा यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है तो इसके ऊपर आपको दो बैटरी लगानी होगी.
बैटरी आप अपने हिसाब से लगा सकते हैं यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते हैं नहीं तो आप 150Ah की बैटरी लगा सकते हैं यह आपको ठीक-ठाक बैटरी बैकअप दे देती है और उसका प्राइस भी ज्यादा नहीं है और यदि बात करें इन्वर्टर के प्राइस की तो जनरेटर का प्राइस 10,450 दिया गया
4. LFS SO2250 Inverter Specification
हमारी लिस्ट में नंबर 4 पर है लिवफास्ट कम्पनी का 2000 VA का इन्वर्टर इसका मॉडल नंबर LFS SO2250 है और इस सोलर इन्वर्टर कि लोड कैपेसिटी 1500 वाट तक है तो यदि आपके घर का लोड 1.5 किलोवाट है तो आप इस इन्वर्टर का यूज कर सकते हैं यह इन्वर्टर भी 24 वोल्ट को सपोर्ट करता है.
यानी कि इसके ऊपर भी आप दो बैटरी लगा सकते हैं और इसके ऊपर भी आप 1600 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं इसके अंदर जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है वह PWM टाइप का है और वह भी 50 एंपियर का ही है तो यदि आपको 1.5 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो आपके लिए यह सोलर इनवर्टर बेस्ट है इसके प्राइस के बारे में बात करें तो फ्लिपकार्ट के ऊपर इसका प्राइस 13,000 रूपये दिया गया है.
5. Microtek HI-END 2550/24V Solar Inverter
हमारी लिस्ट में नंबर 5 पर है Microtek कम्पनी का HI-END 2550/24V सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर जिस पर 2200 VA तक का लोड चला सकते है. इस इन्वर्टर की Voc रेंज 49 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है.
इस इन्वर्टर पर आप 1800W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 14,451 रूपये है.
6. Smarten Boom 2000 VA Solar Inverter
हमारी लिस्ट में नंबर 6 पर है Smarten कम्पनी का सोलर इन्वर्टर इस इन्वर्टर की लोड कैपेसिटी 2000 VA है यानि की 1.5 किलोवाट लोड चलाने के लिए यह इन्वर्टर सही है यह इन्वर्टर PWM टाइप का है इस इन्वर्टर की Voc रेंज 90 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का इस्तेमाल कर सकते है.
इसमें आपको 50 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1500 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है. यह इन्वर्टर 24V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी. और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप इस पर ज्यादा Ah वाली बैटरी लगा सकते है.
कुछ देर के लिए आपको आपके घर के उपकरण इस पर चलाने है तो फिर आप 100 Ah की बैटरी इस पर लगा सकते है इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे. और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है. इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग Rs. 7,500 रूपये है.
यहां पर हमने आपको 1.5 किलोवाट लोड चलाने के लिए कुछ सोलर इन्वर्टर बताए हैं इनकी स्पेसिफिकेशन भी बताई है और साथ में हमने इन इन्वर्टर का प्राइस भी आपको बताया है तो यदि आपके घर का लोड डेढ़ किलो वाट है तो आपके लिए इनमें से कोई भी इन्वर्टर सही रहेगा तो आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से कोई भी इन्वर्टर खरीद सकते हैं.
यह सभी सोलर इन्वर्टर है तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं तो मिलते है इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ तब तक के लिए धन्यवाद.