10Kw सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा 10kw solar system price in india,10kw off grid solar system price in india,10kw solar panels for home

जितने भी बड़े-बड़े बिजनेस होते हैं. इन सभी में आपको बिजली की काफी खबर दिखाई देगी क्योंकि बड़ी-बड़ी फैक्ट्री और कंपनियां जिन में अलग-अलग चीजों को बनाया जाता है. इन सभी में बड़ी-बड़ी मशीनों को चलाने के लिए लाइट की बहुत ज्यादा खपत होती है.

लेकिन इनके अलावा भी कुछ और दूसरी ऐसी जगह होती है. जहां पर ज्यादा लाइट की जरूरत होती है. जिनमे अस्पताल स्कूल, कॉलेज और पेट्रोल पंप जैसी जगह शामिल है. अगर इन जगहों पर कुछ समय के लिए लाइट काट दी जाए.

तो लोगों को काफी परेशानी होने लगती है. इसी वजह से आज के समय में इन जगहों पर बड़े-बड़े सोलर सिस्टम लगाए जा रहे हैं. ताकि हर समय बिजली का उपयोग किया जा सके.

लेकिन इन जगहों पर छोटा सोलर सिस्टम से काम नहीं चलता बल्कि पेट्रोल पंप, स्कूल कॉलेज आदि के लिए कम से कम 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाया जाता है.

जिसकी वजह से इन जगहों पर बड़े-बड़े पंखे कूलर और AC जैसी चीजों को चलाया जाता है. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको 10 किलोवाट के सोलर पैनल के पूरे खर्च के बारे में बताएंगे.

10 किलोवाट सोलर सिस्टम

अगर आप पुरानी टेक्नोलॉजी का 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं. तो यह आपको हर रोज लगभग 45 से 50 यूनिट तक ही बिजली दे पता है. जबकि अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर सिस्टम को लगवाते हैं. तो यह आपको 50 से 55 यूनिट तक बिजली दे देता है.

तो अगर आपके स्कूल कॉलेज हॉस्पिटल में हर रोज 45 से 55 यूनिट तक की बिजली की खपत होती है. तो आपको 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए.

10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

मार्केट में आपको तीन तरह की टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिलते हैं. अगर आपका बजट कम है. और आप एक सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं,

तो आपको Poly Crystalline सोलर पैनल खरीदने चाहिए जो की काफी सस्ते होते हैं. लेकिन यह सोलर पैनल काम धूप में काम नहीं करते. इसके बाद में आते है.

Mono PERC टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल जो की Poly Crystalline सोलर पैनल से थोड़े महंगे होते हैं. अब सबसे लेटेस्ट बाय फेशियल सोलर पैनल आने लगे हैं. जो की सबसे महंगे सोलर पैनल होते हैं.

यह सोलर पैनल दोनों तरफ से काम करते हैं. अगर आप 10 किलोवाट के इन तीनों ही टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का प्राइस देखना चाहते हैं. तो नीचे इन सभी का प्राइस बताया गया है.

Types Of Solar Panels

  • 10kw Poly Crystalline Solar Panel Price – Rs.1,80,000
  • 10kw Mono PERC Half Cut Solar Panel Price – Rs.200,000
  • 10kw Bifacial Solar Panel Price – Rs.220,000

अगर आप सस्ते सोलर सिस्टम को तैयार करना चाहते हैं. तो आप Poly Crystalline सोलर पैनल ले सकते हैं. जबकि अगर आपका बजट अच्छा है. और आप एक बढ़िया सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो आप Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकते हैं,

जो कि कम धूप और बारिश वाले क्षेत्रों में भी अच्छा पावर जेनरेशन करते हैं. जबकि अगर आप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो आप बायफेशियल सोलर पैनल खरीद सकते हैं.

Best 10kw Solar Inverter

अगर आप 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको एक बढ़िया और अच्छा 10 किलोवाट का सोलर इनवर्टर भी खरीदना पड़ता है. मार्केट में काफी सारी ऐसी कंपनियां है. जो की अलग-अलग प्रकार के सोलर इनवर्टर बनती है.

अगर आपको 10 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने हेतु आपको कम से कम 10 किलो वाट का ही सोलर इनवर्टर लेना पड़ता है. और इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ती है. जिससे आप1 दिन में अपने पूरे कॉलेज ऑफिस आदि का लोड चला सकते हैं.

अगर आप सिर्फ दिन में ही बिजली का इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो इसके लिए आप Transformerless टेक्नोलॉजी का सोलर इनवर्टर ले सकते हैं.

Battery For 10Kw Solar Battery

अगर आप 10 किलो वाट का सोलर सिस्टमतैयार करना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको कम से कम 10बैटरी लगानी पड़ती है. लेकिन अब मार्केट में लिथियम बैटरी भी आ चुकी हैजो की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की बैटरी है. और इसकी क्षमता काफी ज्यादा होती है.

अगर आप 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम के ऊपर 100Ah की 10 बैटरी लगाते हैं. तो एक बैटरी आपको लगभग ₹10000 में मिलती है. जबकि अगर आप 150Ah वाली बैटरी लगाते हैं.

तो एक बैटरी आपको लगभग 15000 में मिलती है. और अगर आप 1100Ah@48V Lithium बैटरी को लगाते हैं. तो यह आपको लगभग 130000 में मिल जाती है.

Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA

अगर आप अपने 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए एक बढ़िया और अच्छा इन्वर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आप Luminous Solarverter PRO PCU – 10KVA इनवर्टर को खरीद सकते हैं. यह MPPT टाइप पर सोलर इनवर्टर है. जिसके ऊपर आप 10 किलो वाट तक का लोड चला सकते हैं.

इस सोलर इनवर्टर के अंदर आपको 500V की VOC रेंज मिलती है. जिससे इसके ऊपर आप 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल लगा सकते हैं.

यह सोलर इनवर्टर 50A करंट रेटिंग वाले इनबिल्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है. जिससे के ऊपर आप 10 किलोवाट के सोलर पैनल को लगा सकते हैं. और इसके ऊपर 8 किलोवाट का लोड चला सकते हैं.

यह सोलर इनवर्टर 120v पर चलता है. जिसके लिए इसके ऊपर आपको 10 बैटरी लगानी पड़ती है. अगर आपको कम पावर बैकअप की जरूरत है. तो आप 100Ah की छोटी बैटरी लगा सकते हैं. और अगर आपको ज्यादा बार बैकअप की आवश्यकता है,

तो आप 150Ah या 200Ah की बड़ी बैटरी लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर में आपके पूरे सीने वेव का फीचर मिल जाता है. जिससे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक बिल्कुल सही काम करते हैं.

अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग डेढ़ लाख रुपए में मिल जाता है. जिसके ऊपर आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है.

हमने ऊपर आपको 100Ah की 10 बैटरी लगा करें सस्ता सोलर सिस्टम तैयार करने के खर्च के बारे में बताया है. अगर आप 150Ah की बड़ी बैटरी लेकर 10 किलो वाट का सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो इसका खर्च निम्नलिखित आता है

Total Cost

  • Inverter MPPT- Rs.100,000
  • 10 X 150Ah Solar Battery – Rs.1,30,000
  • 10kw Solar Panel – Rs.200000
  • Stand & Wire Extra – Rs.100,000
  • Total – Rs.5,30,000

Cellcronic Falcon 6G Plus 8kw-48V

अगर आप लिथियम बैटरी के साथ सोलर सिस्टम तैयार करना चाहते हैं. तो इसके लिए आप को Cellcronic Falcon 6G Plus 8kw-48V इनवर्टर को खरीदना चाहिए.

इस इनवर्टर के ऊपर आप एक लिथियम बैटरी को लगाकर 8 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.

लेकिन इस सोलर इनवर्टर में आपको कैपेसिटी 10 किलोवाट की हम मिल जाती है. जिससे अगर आप बाद में इसके ऊपर 10 किलोवाट के सोलर पैनल लगाना चाहते हैं. तो इसके ऊपर बड़े सोलर पैनल लगाकर.

आप 10 किलोवाट का सिस्टम भी बना सकते हैं. या सोलर इनवर्टर है. 450v की voc रेंज के साथ आता है. यानी इसके ऊपर आप 10 सोलर पैनल को सीरीज में लगा सकते हैं.

इस सोलर इनवर्टर के अंदर आपको स्मार्ट फीचर मिल जाता है. जिससे इसको आप अपने फोन के साथ कनेक्ट करके इस इनवर्टर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इस इनवर्टर को आप 6 सोलर इनवर्टर के साथ पार्लर में जोड़कर 42 किलो वाट तक का सोलर सिस्टम बना सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर की कीमत लगभग 135000 के आसपास है.

Features

  • Pure साइन वेव आउटपुट
  • 10000W वाइड MPPT (120~450vdc) चार्ज कंट्रोलर।
  • मोबाइल मॉनिटरिंग के लिए वाईफ़ाई लॉगर को कनेक्ट करने के लिए External पोर्ट (एंड्रॉइड ऐप उपलब्ध है)
  • BMS (RS-485, CAN-BUS या RS232) के लिए Reserved Communication पोर्ट
  • User-Adjustable चार्जिंग करंट और वोल्टेज।
  • Configurable  AC/PV आउटपुट उपयोग टाइमर और प्राथमिकता।
  • घरेलू उपकरणों और व्यक्तिगत कंप्यूटरों के लिए चयन योग्य इनपुट वोल्टेज रेंज।
  • Built-In  एंटी-डस्ट किट।
  • Programmable कई ऑपरेशन मोड।
  • 6 यूनिट तक समानांतर ऑपरेशन।
  • 1 साल की वारंटी।

Total Cost

  • Inverter MPPT- Rs.135,000
  • 4 X 150Ah Solar Battery – Rs.50000
  • 10kw Solar Panel – Rs.2,20,000
  • Stand & Wire Extra -Rs.100,000
  • Total – Rs.5,05,000

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई 10 किलोवाट के सोलर पैनल के खर्च के बारे में है. जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विकसित करें.

10kw off grid solar system,10kw grid tie solar system,10kw solar system price in india,10kw on grid solar system cost,10kw on grid solar system price,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top