10 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं

10 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं

काफी जगह पर काफी बड़े-बड़े सोलर सिस्टम की आवश्यकता पड़ती है.क्योंकि वहां पर बिजली का बिल ज्यादा आता है.या वहां पर ग्रेड का कनेक्शन नहीं होता.इसीलिए सोलर पैनल लगाकर अपना काम चलाना पड़ता है. अगर आपने 10 किलोवॉट के अच्छे टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगाए हैं,तो उनसे आप एक दिन में लगभग 50 से 55 unit बिजली प्राप्त कर सकते हैं. 10kw solar system unit per day

लेकिन अगर आप पुरानी टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल का उपयोग करेंगे तो आपको 45 से 50 Unit प्रतिदिन मिल जाएगी.इसीलिए आपको एक सही टेक्नोलॉजी का चुनाव करना है. जिससे आपका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके.तो नीचे आपको 10 किलो वॉट के सोलर सिस्टम में लगने वाले सभी कंपोनेंट की जानकारी दी गई है.

10 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं

अगर आपने On Grid सोलर सिस्टम अपने घर पर लगाया है. जिसमें आपको बैटरी लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे सोलर सिस्टम में आप जितना मर्जी चाहे उतना Load चला सकते हैं. क्योंकि इस सिस्टम में आपका Load सोलर पैनल और Grid की सप्लाई को मिलाकर चलता है. उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने घर पर 12 Kw कल लोड चला रखा है तो 8kw बिजली आपके सोलर पैनल से आएगी और बाकी 4kw बिजली आपकी Grid सप्लाई से चली जाएगी. ऐसे आपका 12 kw का लोड चल जाएगा.

अगर आप 10 किलोवाट का Off Grid सोलर सिस्टम लगाती हैं जिसमें आपको बैटरी लगानी पड़ती है उसके लिए आपको इनवर्टर ऐसा खरीदना होगा जिस पर आप कम से कम 8 किलोवाट तक का लोड चल पाए . वैसे तो हम 10 kva के सोलर इनवर्टर से 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. और  लोड भी 10 किलोवाट तक का चला सकते हैं. नीचे आपको ऐसे उपकरण की सूची दी गई है जिन्हें आप 10 किलोवाट के सोलर पैनल से चला सकते हैं.

  • 2 Ton Inverter Air Conditioner
  • Room Heater
  • Ceiling Fan
  • Cooler
  • Tubelight
  • LED Bulb
  • Television LED
  • Set Top Box
  • Music System
  • Laptop
  • Desktop Computer
  • Laser Printer (Small)
  • Juicer Mixer Grinder
  • Toaster (800w)
  • Refrigerator (Upto 500L)
  • Washing Machine

यहां बताए गए उपकरण आप अलग-अलग समय पर चलाएं अगर एक समय पर सभी उपकरण चला देते हैं तो इनका Total load 8 किलोवाट से ज्यादा हो जाएगा और फिर यह आपके सोलर सिस्टम पर नहीं चलेंगे.

10kw बिजली पर कितने उपकरण चल सकते हैं?

अगर आप सही तरह से जानना चाहते हैं कि आप 10 किलोवाट (12.5 kva) के सोलर इनवर्टर पर क्या-क्या चला पाएंगे तो उसके लिए आपको एक एनर्जी मीटर का उपयोग करके सबसे पहले सभी उपकरण की पावर कंजप्शन को पता करना होगा. और उन सभी की पावर कंजप्शन को मिलाने के बाद में आपको पता चल जाएगा कि कौन सी और कितने उपकरण आप 8 किलोवाट के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं.

  • 6 X 1 Ton 5 star Inverter AC = 7200w
  • 10 Ceiling Fan (75w) = 750 W
  • 10 Tubelight (20w) = 200w
  • 2 X Television LED (100w) = 200w
  • 12 X Laptop (100w) = 1200w
  • 2 X Refrigerator (200w) = 400w
    Total = 9950w

तो इतना लोड आप एक साथ 8 किलोवाट (10kva) के सोलर इनवर्टर पर चला सकते हैं और ज्यादातर घरों में यही उपकरण उपयोग किए जाते हैं.

अगर आपकी कोई दुकान या ऑफिस है जिसके अंदर आप कोई अन्य उपकरण चलाना चाहते हैं तो उसके बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे कमेंट करके आप पूछ सकते हैं.

10 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आएगा

अगर सिर्फ सोलर पैनल की बात करें तो मार्केट में तीन तरह के टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल मिलते हैं,जिनकी कीमत भी अलग-अलग होगी,पालीक्रिस्टललाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल सबसे सस्ते होते हैं .

इसीलिए सबसे ज्यादा इसी प्रकार के सोलर पैनल का उपयोग किया जाता है.दूसरे नंबर पर आते हैं Mono PERC टेक्नोलॉजी के सोलर पैनलजो की पाली क्रिस्टल लाइन से काफी अच्छे होते हैं लेकिन उनसे थोड़े से महंगे भी होते हैं.और अब सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में आ गए हैं Bifacial Solar panel जो सबसे अच्छे हैं और सबसे महंगे भी है.

Types of Solar Panels
  • 10kw Poly Crystalline Solar Panel Price – Rs.2,80,000
  • 10kw Mono PERC half cut Solar Panel Price – Rs.330,000
  • 10kw Bifacial Solar Panel Price – Rs.3,80,000

तीनों टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल अपनी जगह सही है. जिसका बजट कम है कम पैसे में 10 किलोवाट के सोलर पैनल लगाना चाहता है वह पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल ले सकता है.

जिसको अच्छी टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल लेना है वह Mono Perc Half Cut टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लगा सकता है. अगर आपका बजट अच्छा है और सबसे एडवांस & लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल लेना चाहते हैं तब आप बायफेशियल सोलर पैनल खरीद सकते हैं.

Best 10kw Solar Inverter

आप अकेले सोलर पैनल का उपयोग नहीं कर सकते इसके लिए आपको सोलर इनवर्टर और बैटरी की आवश्यकता पड़ेगी.तो 10 किलोवॉट के सोलर पैनल लगाने के लिए आपको कम से कम 10Kva का सोलर इनवर्टर लेना होगा. जिस पर आपको 10 सोलर बैटरी लगानी पड़ती है.

अगर आप सिर्फ दिन के समयअपने लोड को चलाना चाहते हैं अगर आपका कोई स्कूल क्लिनिक ऑफिस है जहां आप सिर्फ दिन में ही बिजली का उपयोग करते हैं तो उसके लिए transformerless टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर का उपयोग करें.

Cellcronic Falcon 6G Plus 8kw-48V

इनवर्टर पर आप 1 लिथियम बैटरी लगाकर अपना 8 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. लेकिन इस सोलर इनवर्टर की सोलर पैनल कैपेसिटी 10 किलोवाट है तो भविष्य में आप 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगाकर अपने सिस्टम को 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम भी बना सकते हैं.

यह इनवर्टर 450v की VOC के साथ आता है जिसका मतलब आप इसके ऊपर 10 सोलर पैनल को भी सीरीज करके लगा सकते हैं. इस इनवर्टर को आप अपने फोन से कनेक्ट करके अपने फोन में इस इनवर्टर की सारी जानकारी ले सकते हैं. अगर आप भविष्य में अपने सिस्टम को बड़ा करना चाहते हैं तो ऐसे ही 6 सोलर इन्वर्टर को Parallel जोड़कर अपने सिस्टम को 42Kw का सोलर सिस्टम बना सकते हैं.

Price – 1,35,000

Features

  • Pure sine wave output
  • 10000W Wide MPPT (120~450vdc) charge controller.
  • External port to connect Wifi logger for mobile monitoring (Android App is available)
  • Reserved communication port for BMS (RS-485, CAN-BUS or RS232)
  • User-adjustable charging current and voltage.
  • Configurable AC/PV output usage timer and prioritization.
  • Selectable input voltage range for home appliances and personel computers.
  • Built-in anti-dust kit.
  • Programmable multiple operation modes.
  • Parallel operation up to 6 units.
  • 1 year warranty.
Total Cost

Inverter MPPT- Rs.135,000
4 X 150Ah Solar Battery – Rs.60000
10kw Solar Panel – Rs.3,30,000
Stand & wire Extra -Rs.60,000
Total – Rs.5,85,000

Sasta 10kw Solar System Price

अगर आप सबसे कम कीमत में सोलर सिस्टम लगाना चाहते हैं तो आपको 10Kva inverter वाला सोलर सिस्टम तैयार करना होगा. जिससे कि आप 10kw के सोलर पैनल तो लगा पाएंगे

Sabse sasta 8kw solar system
  • Inverter Price – Rs.95,000
  • 10 X 100Ah Battery Price – Rs.100,000
  • 10kw Poly Solar Panel Price – Rs.280,000
  • Extra Cost – Rs.60,000
  • Total Cost – Rs.535,000

सोलर सिस्टम में आपको सिर्फ चार बैटरी लगानी पड़ती है.जिससे आप पूरे दिन अपना लोड बड़े ही आराम से चला सकते हैं.लेकिन कर बैटरी के लिए 10 किलोवाट के सोलर पैनल काफी ज्यादा हो जाते हैं.अगर आप पूरे दिन काफी हेवी लोड चलते हैं तभी इस सिस्टम में Lead Acid बैटरी लगे.अगर आपको दिन में ज्यादा लोड नहीं चलना पड़ता आप बैकअप के लिए अधिक पैनल लगा रहे हैं तो इस इनवर्टर पर Lithium Battery का उपयोग करें.

10kw off grid solar system,10kw grid tie solar system,10kw solar system price in india,10kw on grid solar system cost,10kw on grid solar system price,10kw solar system price in pakistan,10kw off grid solar system price in india,10kw solar panels for home

2 thoughts on “10 किलोवाट सोलर पैनल से क्या-क्या चला सकते हैं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top