सबसे सस्ते 1 केवीए के सोलर इन्वर्टर की कीमत
1 kva Solar Inverter Price 2022 – हम आपको कुछ सोलर इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन बतायेंगें और इन इन्वर्टर का प्राइस भी बताएंगे तो यदि आपको 1 किलोवाट तक का लोड चलाना है तो उसके लिए आपको कम से कम 1500 VA का इन्वर्टर लेना होगा क्योंकि इन्वर्टर की जो रेटिंग होती है वह VA के हिसाब से होती है और हमारे घर में जो लोड चलता है वह वाट या फिर किलो वाट के हिसाब से चलता है तो यदि आपको किसी इन्वर्टर की कैपेसिटी के बारे में पता करना है कि यह इन्वर्टर कितना लोड चला सकता है.
मान लीजिए आपको यह पता करना है कि 1500VA का इन्वर्टर कितना लोड चला सकता है तो आपको (1500×0.8=1200) 1500 को 0.8 से गुना कर देनी है उसके बाद में जो उत्तर आएगा उतना लोड वह इन्वर्टर चला सकता है तो यदि आपको अपने घर में 1 किलो वाट का लोड चलाना है तो उसके लिए आपको कम से कम 1500VA का इन्वर्टर लेना होगा तो यहां पर हम आपको कुछ 1500VA के इन्वर्टर बताएंगे अलग-अलग कंपनी के तो आप अपने हिसाब से और अपनी कैपेसिटी के हिसाब से इनमें से कोई भी इन्वर्टर ले सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.
1. Eapro 1700 50/12V
तो हमारे लिस्ट में सबसे पहले है Eapro 1700 सोलर इन्वर्टर यह इन्वर्टर हाइब्रिड इन्वर्टर यानी कि ऑन ग्रिड और ऑफ ग्रिड दोनों टाइप का है और यह इन्वर्टर 1450VA का है तो इस पर आप अपने घर का 1 किलोवाट लोड आसानी से चला सकते हैं यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह इन्वर्टर 12 वोल्ट के ऊपर काम करता है यानी कि इसके नीचे आपको एक बैटरी लगानी पड़ेगी और यह इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी वाला है इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा.
वह PWM टाइप का होगा और उसकी करंट रेटिंग 50 एंपियर होगी यदि बात करें इस इन्वर्टर के सोलर पैनल के बारे में तो के ऊपर आप 1600 वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं इस इन्वर्टर की voc 46 वोल्ट दी गई है और इसके ऊपर आप फ्लैट,टुब्लेर बैटरी लगा सकते हैं तो 1 किलो वाट के लोड को चलाने के लिए यह इन्वर्टर बिल्कुल सही है यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस के बारे में तो इस इन्वर्टर का प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर 8,000 दिया गया है
2. Bluebird BBS 1400M
हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है यह Bluebird कंपनी का BBS 1400M मॉडल यह इन्वर्टर 1400VA का है तो इसके ऊपर भी आप 1 किलोवाट तक का लोड चला सकते हैं यदि बात करें इस इनवर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो इस मैटर के ऊपर आप 1200 वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और यह इन्वर्टर PWM टेक्नोलॉजी वाला है इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा उसकी करंट रेटिंग 30 एंपियर होगी .
यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है तो इसके ऊपर आपको 2 बैटरी लगानी होगी तो यदि आपको 1 किलोवाट तक का लोड ज्यादा देर तक चलाना है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है क्योकि इसके ऊपर आप 2 बैटरी लगा सकते है इसलिए इसका बैटरी बैकअप ज्यादा होगा इस इन्वर्टर की voc 19-25 वोल्ट है तो यह थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में तो इसका प्राइस 10,800 रूपये दिया गया है
3. Livfast 1500VA 50/24V
हमारी लिस्ट में नंबर 3 पर है Livfast कम्पनी का LFS SO1850 मॉडल यह इन्वर्टर भी 1500VA का है और इस पर भी आप अपने घर का 1 किलोवाट लोड चला सकते है तो यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो इस इन्वर्टर पर आप 1600 वाट के सोलर पैनल लगा सकते है और इस इन्वर्टर की Nominal Battery Voltage 24 वोल्ट है तो इसके ऊपर आप 2 बैटरी लगा सकते है.
यह इन्वर्टर PWM टाइप का है और इसके अंदर आपको जो सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलेगा उसकी करंट रेटिंग 50Amp है तो आपके घर के 1 किलोवाट लोड को चलाने के लिए यह इन्वर्टर भी बढ़िया है यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में तो इस इन्वर्टर का ऑनलाइन प्राइस 11,200 रूपये दिया गया है तो यदि आपको Livfast कम्पनी के प्रोडक्ट बड़ा लगते है तो आप इस इन्वर्टर को ले सकते है
4. Luminous NXG+ 1600
नंबर 4 पर हमारी लिस्ट में है Luminous कम्पनी का NXG 1600 मॉडल यह इन्वर्टर 1100VA का तो इस पर आप 800 वाट तक का लोड चला सकते है तो यदि आपके घर का लोड 600 या फिर 700 वाट है तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारें में तो इस इन्वर्टर पर आप 1 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc 50V दी गई है यह इन्वर्टर PWM टाइप का है और इस इन्वर्टर का जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है.
वह 40A की करंट रेटिंग वाल है और यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर आपको 2 बैटरी लगानी होगी यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला है तो ये थी इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन और यदि बात करने इस इन्वर्टर के प्राइस की तो इसका प्राइस 10,000 रूपये के करीब है तो यदि आपको अपनी दुकान या फिर ऑफिस के लिए छोटे इन्वर्टर की जरूरत है तो आप इस इन्वर्टर को खरीद सकते है
5. Eastman 1450VA
हमारी लिस्ट में नंबर 5 पर है Eastman कम्पनी का 1450VA सोलर इन्वर्टर यदि इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह इन्वर्टर 1200 वाट तक का लोड चला सकता है इस इन्वर्टर के ऊपर आप 1 किलोवाट तक के सोलर पैनल लगा सकते है इस इन्वर्टर की voc 45 वोल्ट है और यह इन्वर्टर PWM टाइप का है और इसका जो सोलर चार्ज कंट्रोलर है उसकी करंट रेटिंग 20 A दी गई है यह इन्वर्टर 24 वोल्ट पर काम करता है तो इस पर आपको 2 बैटरी लगनी होगी.
बैटरी आप अपने हिसाब से लगा सकते है यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी ले सकते है जैसे 200Ah, 250Ah, 300Ah, और यदि कम बैटरी बैकअप की जरूरत है तो आप 100Ah की बैटरी लगा सकते है या फिर 150Ah की बैटरी लगा सकते है यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला है और यदि इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इस इन्वर्टर का प्राइस 7,500 रूपये के करीब है
6. UTL Sunpack 1625 VA
हमारी लिस्ट में नंबर 6 पर है UTL Sunpack सोलर इन्वर्टर यह PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है यह इन्वर्टर 1625 VA का है तो इस पर आप करीब 1300 वाट तक का लोड चला सकते है इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45 V है तो आप इस इन्वर्टर पर 30/60/72 cell वाले सोलर पैनल का उपयोग भी कर सकते है. इसमें आपको 40 A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1000 W तक के सोलर पैनल लगा सकते है तो यदि आपको 1300 W तक का लोड चलाना तो यह इन्वर्टर आपके लिए सही है.
यह इन्वर्टर 24 V से चलेगा तो इस इन्वर्टर पर 2 बैटरी लगानी पड़ेगी. यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी और यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए तो आपको इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगानी होगी. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिस से की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे इस इन्वर्टर के प्राइस के बारें में बात करें तो इसका प्राइस लगभग 12,298 रूपये है
7. Patanjali PRE-1800 1500VA
हमारी लिस्ट में नंबर 7 है Patanjali कम्पनी का PRE-1800 सोलर इन्वर्टर यह PWM टाइप का सोलर इन्वर्टर है और इस इन्वर्टर कैपेसिटी 1500 VA है यानि की इस पर आप 1 किलोवाट तक का लोड चला सकते है इस इन्वर्टर की Voc रेंज 45V है इसमें आपको 50A करंट रेटिंग का सोलर चार्ज कंट्रोलर मिलता है. इस इन्वर्टर पर आप 1300W तक के सोलर पैनल लगा सकते है यह इन्वर्टर 24 पर काम करता है तो इस पर आपको 2 बैटरी लगनी होगी और यदि आपको ज्यादा बैटरी बैकअप की जरूरत नहीं तो आप इस पर 100 Ah की बैटरी लगा सकते है जो की आपको कम कीमत मिल जाएगी .
यदि आपको ज्यादा देर बैकअप चाहिए है तो आप इस पर 150 Ah या 200 Ah की बैटरी लगा सकता है. इस इन्वर्टर की आउटपुट Pure Sine Wave है. जिससे की आपके सभी उपकरण बिलकुल अच्छे से काम करेंगे और इस इन्वर्टर की आपको 2 साल की वारंटी मिलती है इस इन्वर्टर का उपयोग आप साधारण इन्वर्टर की तरह भी कर सकते है और बाद में सोलर पैनल लगा सकते इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते है. इस इन्वर्टर के प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस कुछ 8,750 रूपये के करीब है.
तो यहाँ पर हमने आपको 7 सोलर इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन दी है और यह सभी इन्वर्टर 1 किलोवाट लोड चलाने के लिए बिलकुल सही है तो यह सभी अलग अलग कम्पनी के इन्वर्टर है तो आप अपने प्राइस के हिसाब से इनमे से कोई भी इन्वर्टर ले सकते है तो यदि इसके बारें में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हम से कमेन्ट करके पूछ सकते है.