1 kva Lithium Solar System Price in India लिथियम सोलर सिस्टम की कीमत
हेलो कैसे हैं आप सभी उम्मीद करता हूं कि आप सभी ठीक होंगे और आज की इस पोस्ट में हम आपको 1 किलो वाट के लिथियम सोलर सिस्टम की स्पेसिफिकेशन और इसके प्राइस के बारे में जानकारी देने वाले हैं अभी तक हम जितने भी सोलर इनवर्टर या फिर नॉर्मल इनवर्टर और बैटरी जो मार्केट में देख रहे थे वह सभी लेड एसिड बैटरी के साथ में काम करते थे यानी कि जो हमारी पुराने समय से ही बैटरी चलती आ रही है लेड एसिड वाली उनसे हम इन्वर्टर चलते थे.
उस बैटरी में हमारी काफी सारी कमियां थी जैसे कि उनकी मेंटेनेंस बहुत ज्यादा थी और गर्मियों के समय में हर वीक में पानी डालना पड़ता था उनके ऊपर कार्बन आ जाता है टर्मिनल के ऊपर उसको साफ करना पड़ता है और सबसे मेन चीज की इस लेड एसिड बैटरी का वेट और साइज बहुत ही ज्यादा बढ़ा है अगर मान लीजिए आप अपने किसी सेकंड फ्लोर या फिर छत के ऊपर सोलर सिस्टम को लगवा रहे हैं और वहीं पर अपने इनवर्टर और बैटरी को भी लगवा रहे हैं तो आपको जो सबसे ज्यादा दिक्कत होती है वह होती है बैटरी को ऊपर निचे लाने और ले जाने की क्योंकि इसका वजन जो है वह बहुत ज्यादा होता है.
एक 150Ah की बैटरी का वजन लगभग 45 से 50 किलो के आसपास होता है और दूसरा इसका साइज भी काफी बड़ा होता है तो इन सभी समस्याओं को मिटाने के लिए अब जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में सुधार आए हैं अब हर कंपनी लगभग लिथियम बैटरी बनाने में लगी हुई है और लिथियम ही सोलर इनवर्टर बनाने में लगी हुई है लिथियम इन्वर्टर के अंदर आपको इनबिल्ट बैटरी होती है मान लीजिये आप 1 किलो वाट का इनवर्टर लेते हैं हम तो उसके अंदर आपको बैटरी इनबिल्ट मिल जाती है.
सिर्फ आपको उस इनवर्टर के अंदर सोलर पैनल के वायर लगाने हैं और मेन सप्लाई के वायर कनेक्ट करने है बाकी कुछ नहीं करना है और इस इन्वर्टर को आप अपने दीवार पर आसानी से लगा सकते हैं क्योंकि इनके अंदर इनबिल्ट बैटरी होती है और एक बैटरी में लगभग 12 से 13 किलो के आसपास में वजन होता है तो इसके बारे में मैंने अलग से पोस्ट बनाई हुई है की लिथियम बैटरी क्या है और इसमें क्या फर्क है आप हमारी वेबसाइट पर विजिट करके वह पोस्ट पढ़ सकते हैं तो यहां पर हम आपको 1 किलो वाट के लिथियम सोलर इनवर्टर के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
अभी तक सभी कंपनी लिथियम इनवर्टर और बैटरी नहीं बनाने लगे हैं इनमें बहुत ज्यादा वक्त लगेगा तो कुछ कंपनी है जैसी Electrower & Luminous आदि लुमिनस कंपनी ने भी लिथियम इन्वर्टर बनाने शुरू कर दिए हैं और एक कंपनी Electrower भी अपनी लिथियम बैटरी और इन्वर्टर को बना रही हैं तो यहां पर हम आपको 1kva के लिथियम इन्वर्टर के बारें में जानकारी देने वाले हैं तो यदि आपको अपने घर का 600-700 वाट तक का लोड चलाना है और आप के पास बजट अच्छा है और आप एक मेंटेनेंस फ्री इनवर्टर बैटरी लेना चाहते हैं तो आप लिथियम इनवर्टर या फिर बैटरी ले सकते हैं इसमें आपको कोई भी मेंटेनेंस करने की जरूरत नहीं होगी तो चलिये पोस्ट को शुरू करते हैं.
1. Electrower 1KVA Solar Lithium MPPT PCU
हमारी लिस्ट में सबसे पहले हैं Electrower कम्पनी का 1KVA का सोलर लिथियम इन्वर्टर यदि बात करें इस इन्वर्टर की स्पेसिफिकेशन की तो यह इन्वर्टर 1 किलो वाट का है लेकिन इस पर आप 800 वाट तक का लोड चला सकते हैं इस इन्वर्टर की voc 72-180V है और और यदि बात करें इसकी सोलर पैनल कापेस्टी के बारें में तो इस इन्वर्टर पर आप 1 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और इस पर आप 36/60 या फिर 72 सेल में से किसी भी टाइप के सोलर पैनल लगा सकते है.
यह इन्वर्टर MPPT टाइप का है यह इन्वर्टर 48 वोल्ट पर काम करता है और इसके अंदर आपको 24Ah की Lithium बैटरी मिलती है और वह बैटरी 1152 वाट की है और यह इन्वर्टर प्योर साइन वेव वाला है तो यदि आपके घर में 600-700 वाट लोड चलाना है या फिर आपकी दुकान में या फिर ऑफिस में इन्वर्टर की जरूरत है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही रहेगा क्योंकि यह एक तो Low Maintenance वाला है यानी कि इसमें आपको ज्यादा Maintenance करने की जरूरत नहीं है.
दूसरी बात इसका साइज और वजन भी बहुत ही कम है तो इसको आप आराम से दीवार के ऊपर लगा सकते हैं तो यदि बात करें इस इन्वर्टर के प्राइस के बारे में तो इस इन्वर्टर का प्राइस ऑनलाइन 31,500 रूपये दिया गया है तो यदि आपके पास बजट अच्छा है तो आपके लिए यह इन्वर्टर सही है तो यह तो होगया हमारा इन्वर्टर और बैटरी का प्राइस अब हमें इसके ऊपर लगने वाले 1 किलोवाट के सोलर पैनल के बारें में बात करते हैं.
तो यदि सोलर पैनल के बारे में बात करें तो आप किसी भी कंपनी का सोलर पैनल ले लीजिये सभी सोलर पैनल आपको 20-25 रूपये पर वाट के हिसाब से मिलेगा जिस भी कंपनी का जो भी प्राइस होता है उस हिसाब से तो यहां पर हम 25 रूपये पर वाट के हिसाब से मान लेते हैं और आपको जरूरत है इस इनवर्टर पर लगाने के लिए 1 किलो वाट के सोलर पैनल की यानी 1000 वाट के सोलर पैनल की तो आपको सिंपल 1000 को 25 (1000×25=25000) से गुना करनी है उसके बाद में जो आंसर आएगा.
इतने रुपये आपके 1 किलो वाट के सोलर पैनल का प्राइस आ जाएगा यदि आपको वह सोलर पैनल 25 पर वाट में मिल रहा है तो यह मैं आपको समझाने के लिए बता रहा हूं तो यहां पर हम मान लेते हैं 25,000 हमारे 1 किलो वाट के सोलर पैनल के हो गए और 5000 एक्स्ट्रा और मान लेते हैं हमारे सोलर पैनल लगाने के लिए स्टेंड और वायर वगैरह के तो यहां पर टोटल हमारे 30,000 रूपये 1 किलो वाट के सोलर पैनल और स्टैंड का खर्चा लगभग हो जाएगा तो चलिए मैं आपको टोटल एक-एक करके समझा देता हूं कि किसका कितना प्राइस है यह टोटल 1 किलो वाट के इस Electrower कंपनी के लिथियम सोलर इनवर्टर का प्राइस कितना होगा.
1. Electrower 1KVA Solar Lithium MPPT PCU Price = 31,500
2. 1000W Solar Panel Price = 25,000
3. Solar Panel Stand and Extra Cost = 5,000
Electrower 1 kw Lithium Solar System Total Price = 61,500
2. Luminous Li-ON 1250 Lithium Inverter
हमारी लिस्ट में नंबर दो पर है लुमिनस कंपनी का Li-ON 1250 मॉडल यह इनवर्टर भी लिथियम इनवर्टर है और इसके अंदर भी आपको इनबिल्ट लिटियम बैटरी मिलती है यदि बात करें इस इनवर्टर की स्पेसिफिकेशन के बारे में तो यह इनवर्टर 1100VA का है तो इसके ऊपर आप 700 से 800 वाट तक का लोड आसानी से चला सकते हैं और यदि बात करें इसकी बैटरी के बारें में तो इसकी बैटरी कैपेसिटी 1280 Ah है.
यदि आपको अपने दुकान या फिर ऑफिस के लिए इनवर्टर की जरूरत है तो आप इस इनवर्टर को ले सकते हैं और इस इन्वर्टर के साथ मिलती है आपको 5 साल की वारंटी तो इसकी ज्यादा स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आई है तो यदि आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे खरीद सकते है यदि बात करें इस इनवर्टर के प्राइस के बारे में तो इसका प्राइस इनकी ऑफिशियल वेबसाइट 57,599 रूपये दिया गया हैं और इसके अंदर सभी टैक्स इंक्लूड है.
तो यह इनवर्टर सोलर इनवर्टर नहीं है यह नॉर्मल इनवर्टर है और ना ही आप किसी तरह से इसके ऊपर सोलर पैनल लगा सकते हैं हमारे जो नॉर्मल इनवर्टर होते हैं लेड एसिड बैटरी वाले उनके अंदर आपको बैटरी के वायर अलग से लगाने होते हैं और बैटरी अलग से लगानी होती है तो उनके ऊपर आप सोलर चार्ज कंट्रोलर का यूज करके बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज कर सकते है लेकिन इनके अंदर आप ऐसा कोई भी काम नहीं कर सकते हैं क्योंकि इनके अंदर इनबिल्ट बैटरी होती है.
इसके ऊपर आप किसी भी तरीके से सोलर पैनल नहीं लगा पाएंगे तो यदि आप इस इनवर्टर के ऊपर सोलर पैनल नहीं लगा पाएंगे तो भी आप अपने बिजली बिल में काफी हद तक कमी कर सकते हैं क्योंकि इसके अंदर लिथियम बैटरी है और इस बैटरी की बैटरी बैकअप और कैपेसिटी जो है वह काफी ज्यादा होती है हमारी लेड एसिड बैटरी को यदि हम चार्ज करते हैं तो वह धीरे-धीरे ऑटोमेटिक भी डिस्चार्ज होनी शुरू हो जाती है मान लीजिये आप 100% चार्ज करके रखते हैं तो 1 महीने के अंदर वह कम से कम 20 से 25% डिस्चार्ज हो जाती है लेकिन हमारी लिथियम बैटरी 1 महीने में करीब 2 या फिर 3% ही चार्ज होगी तो इस तरह आप इससे ज्यादा बैटरी बैकअप ले सकते हैं और ज्यादा लाइट को इसके अंदर स्टोर करके रख सकते है और ज्यादा बैटरी बैकअप ले सकते हैं तो इसके प्राइस भी हमने आपको यहां पर बता दिया है.
कौनसा इन्वर्टर ख़रीदे
तो आपको कौन सा इनवर्टर खरीदना चाहिए यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है यदि आप सोलर पैनल लगाना चाहते हैं और अपना सारा लोड सोलर पैनल से ही चलाना चाहते हैं तो आप इनमें से Electrower कंपनी वाला लिथियम इनवर्टर खरीद सकते हैं इसके ऊपर आप 1 किलो वाट के सोलर पैनल लगा सकते हैं और यदि आप सोलर पैनल का झंझट नहीं रखना चाहते है और आप यह चाहते हैं कि हम अपने घर की मेन सप्लाई से ही अपने इनवर्टर को चार्ज करें .
इससे ही अपने घर के सारे उपकरण चलाएं तो फिर आप लुमिनस कंपनी वाला इन्वर्टर ले सकते हैं तो वैसे Electrower कंपनी का इनवर्टर आपके लिए सही रहेगा क्योंकि इसका एक तो प्राइस भी कम है और इसके ऊपर आप सोलर पैनल भी लगा सकते हैं मान लीजिए आप सोलर पैनल नहीं लगाना चाहते हैं तो आप इसे डायरेक्ट मैन सप्लाई से चला कर अपने घर के उपकरणों को चला सकते हैं और कभी आपका बाद में मन पलटे तो आप सोलर पैनल लगा सकते हैं इसके ऊपर और इसे सोलर इन्वर्टर बना सकते हैं.
तो यहां पर हमने आपको दो लिथियम इन्वर्टर बताए हैं यदि आपको सोलर इनवर्टर लेना है जिसके साथ में आप सोलर पैनल लगा सके तो वह आप Electrower कंपनी का ले सकते हैं इसमें आप 1 किलो वाट तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं और यदि आपको नॉर्मल इनवर्टर की जरूरत है यानी कि आप सोलर पैनल नहीं लगाना चाहते लेकिन लिथियम इन्वर्टर लेना चाहते हैं तो आप इनमें से लुमिनस कंपनी वाला इन्वर्टर ले सकते हैं तो इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इसी तरह की और जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं तो मिलते है इसी तरह की नेक्स्ट जानकारी के साथ धन्यवाद.