1 HP Submersible Water Pump With Solar System Cost
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 1 Hp के सोलर समरसेबल वाटर पंप को लगवाने में कितना खर्चा आता है या फिर 1 hp के वाटर पंप को सोलर पैनल से चलाने के लिए हमें किन-किन चीजों की जरूरत होगी और इसका टोटल खर्चा कितना आएगा तो यदि आपने अपने घर में पहले से ही 1hp का वाटर पंप लगवाया हुआ है.
या फिर आप नया 1hp का वाटर पंप लगवाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बिल्कुल सही है यहां पर हम आपको एक एचपी के कंप्लीट सोलर वाटर पंप की जानकारी देने वाले हैं और यदि फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव रह जाता है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं.
1hp के वाटर पंप को लगवाने में ज्यादा खर्चा नहीं आएगा क्योंकि यह एक छोटा ही सिस्टम होता है और इसे आप अपने घर के इनवर्टर के ऊपर भी चला सकते हैं बस आपको यह देखना होगा कि आपने जो समरसेबल वाटर पंप लगाया हुआ है यह वाटर पंप कितने एंपियर करंट ले रहा है उस हिसाब से आपको वाटर पंप के लिए सोलर पैनल और इनवर्टर लेने की जरूरत होगी.
आजकल लगभग सभी चीजें सोलर पैनल से चलने वाली आ गई है क्योंकि लाइट की खपत बहुत ज्यादा बढ़ गई है और भारत में जो पावर हाउस लगे हुए हैं वह भारत की बिजली की भूख को पूरी नहीं कर सकते हैं क्योंकि दिन भर लाइट बनाने में प्लांट के अंदर कोयले की खपत होती है और कोयले की खपत के कारण इनके रेट बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं .
इसलिए इन्हें बाहर से मंगवाने की जरूरत होती है तो बाहर से इन्हें मंगवाने में और भी ज्यादा खर्चा हो जाता है काफी सारे टैक्स वगैरह लगने के बाद इनका रेट और ज्यादा बढ़ जाता हैं इसलिए सरकार भी सोलर सिस्टम के ऊपर ही ज्यादा जोर दे रही है ताकि लोग अपने घर में ज्यादा से ज्यादा सोलर पैनल लगवाए और अपने खुद के लोड को अपनी खुद की बिजली से ही चलाएं .
लगभग सभी खेतों के अंदर भी सरकार ने सब्सिडी के ऊपर पैनल लगाए हुए हैं ताकि जो लोग किसान हैं वह अपने वाटर पंप को या फिर टुबेल को सोलर से ही चला ले उनको किसी भी प्रकार की लाइट की जरूरत ना पड़े तो यदि आप खेत में रहते हैं तो आपका और भी काफी ज्यादा फायदा हो जाता है इससे आप अपने घर के लोड को भी चला सकते हैं.
और खेत में आप अपने वाटर पंप या फिर टुबेल को भी चला सकते हैं आपके दोनों काम एक ही सोलर सिस्टम से हो जायेंगें समरसेबल वाटर पंप के लिए हमें कई सारी चीजों की जरूरत होगी जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे.
1. Borewell
वाटर पंप लगवाने से पहले आपको जमीन में बोरवेल करवाने की जरूरत होती है आपने अगर यूट्यूब पर बोरवेल की वीडियो देखी हो या आपने यदि पहले अपने घर में वाटर पंप या फिर टुबेल लगवाया हुआ हो तो आपको पता होगा बोरवेल के बारें में तो बोरवेल करने का सभी का तरीका अलग अलग होता है कोई मशीनों से बोर करवाता है.
या फिर कोई हाथों से ही जमीन के अंदर बोर करवाता है तो यह आपके ऊपर डिपेंड करता है यदि आपको वाटर पंप लगवाना है तो आपको उन आदमीयों से बात करनी होगी जो लोग वाटर पंप या फिर टुबेल लगाते है की जमींन में बोरवेल करने का क्या रेट चला रहा है और हाथ से बोरवेल करने का क्या रेट है और मशीन से बोरवेल करने का क्या रेट है.
क्योंकि यह रेट सभी जगह अलग-अलग होता हैं यदि आप हाथ से ही बोर करवा लेते है तो आपके काफी सारे पैसे बच जाएंगे और लगभग आपका बोरवेल एक दिन में ही कंप्लीट हो जाएगा और यदि बोरवेल आप मशीन से करवाते हैं तो आपका खर्चा ज्यादा हो जाएगा क्योंकि मशीन से एक तो टाइम ज्यादा लगेगा और इससे आपका खर्चा भी बढ़ जाएगा क्योंकि मशीन को चलाने के लिए तेल की जरूरत होती है.
मशीन का किराया भी अलग से लगता है और यह डिपेंड करता है कि आपका बोर कितना गहरा होगा यानी की जमीन के नीचे जो पानी है वह कितने फीट पर या कितने मीटर गहरा है मान लीजिये आप के जमीन के नीचे 50 या फिर 60 फीट की गहराई में पानी है और आप आप हाथ से बोर करवाते हैं तो आपके करीब 5 से 6 हजार रूपये लगेंगे.
यह कोई फिक्स प्राइज नहीं है जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया यह अलग-अलग जगह पर अलग-अलग आदमियों के ऊपर डिपेंड करता है और यदि 60 फिट बोर आप मशीन से करवाते है तो आपको कम से कम 13 से 17 हजार रूपये देने होंगें और हो सकता है की इससे ज्यादा या फिर कम भी हो सकता है यह कोई फिक्स प्राइस नहीं है
2. Accessories
वाटर पंप के लिए आपको कई सारी Accessories की जरूरत होगी और इन सभी के जरूरत के हिसाब से इनका प्राइस भी अलग अलग होता है जैसे कि 1hp water pump, 1 hp motor starter, wire, Pipe, silocha, tape, sport wire आदि तो अभी इन सभी Accessories को एक एक करके हम एक्सप्लेन कर देते है जिससे आपको और भी अच्छे से समझ में आजायेगा तो चलिए शुरू करते है.
(i) Water Pump
यदि आपको 1hp का वाटर पंप लगवाना है तो उसके लिए आपको एक एचपी का ही वाटर पंप लेना होगा और यह डिपेंड करता है कि आप किस कंपनी का वाटर पंप ले रहे हैं उस हिसाब से इसका प्राइस अलग-अलग होता है तो एक नॉर्मल आपको 5 से 6 हजार के बीच में 1hp का वाटर पंप मिल जाएगा.
(ii) Motor starter
वाटर पंप के बाद में आपको एक मोटर स्टार्टर की जरूरत होगी यदि आप एक एसपी का वाटर पंप लेते हैं तो आपको एक एचपी की कैपेसिटी वाला ही वाटर पंप मोटर स्टार्टर लेना होगा और इसका भी प्राइस कंपनी के हिसाब से अलग अलग होता है तो जितनी बढ़िया कंपनी का आप यह मोटर स्टार्टर लेंगे उसका प्राइस उतना ही ज्यादा होगा तो एक नॉर्मल मोटर स्टार्टर आपको 1 हजार रुपए से लेकर 2 हजार रुपए के बीच में मिल जाएगा.
जिसे आप अपनी एक एचपी की मोटर पंप को आराम से On/Off कर सकते हैं और साथ में आपको इस मोटर स्टार्टर में वोल्टेज और एंपियर का मीटर भी मिल जाता है जिसे आप चेक कर सकते हैं कि कितनी वोल्ट आपके घर में आई हुई है और आपका जो वाटर पंप है वह कितने एंपियर और कितने वोल्ट लाइट ले रहा है यह सभी डिटेल भी आपको देखने को मिल जाएगी.
(iii) Wire
वाटर पंप मोटर स्टार्टर लेने के बाद में तीसरा नंबर आता है वायर का तो वायर आपको दो/तीन प्रकार के लेनी पड़ेगी जैसे कि एक तो वाटर पंप से लेकर और आपके मोटर स्टार्टर तक जो वायर आएगी वह वायर आपको लेनी होगी और दूसरा फिर स्टार्टर से और आगे जो आप अपने सप्लाई से वायर कनेक्ट करेंगे उस वायर की आपको जरूरत होगी.
इस वायर का प्राइस भी अलग अलग होता है इसकी साइज और कैपेसिटी और कंपनी के हिसाब से और 1hp के वाटर पंप को चलाने के लिए आपको कम से कम डेड mm की वायर की जरूरत होगी तो डेड mm की 100 fit वायर करीब 2000 के आसपास में आपको मिल जाएगी.
(iv) Pipe
वाटर पंप का जो मैन हिस्सा होता है वह पाइप ही होता है क्योंकि पाइप के बिना पानी को जमीन से बाहर नहीं निकाल पाएंगे और वाटर पंप के अंदर आपको तीन प्रकार की अलग-अलग पाइप की जरूरत होगी जैसे कि एक तो 3 इंची पाइप की जरूरत होगी जो आप बोरवेल में सीधे डालेंगे और फिर आपको 1 इंची पाइप की जरूरत होगी जो कि आप अपने मोटर के ऊपर लगाकर.
उसके नीचे पाइप के अंदर डालेंगे जमीन के नीचे और एक 1 इंची पाइप से आपका जो पानी है वह जमीन के बाहर निकल कर आएगा और पाइप आपको किलो के हिसाब से मिलेंगे जैसे कि 20 रूपये किलो 30 किलो रूपये इस हिसाब से जो भी जिस भी कंपनी का रेट होता है उस हिसाब से तो मान लीजिए आप 27 किलो पाइप लेते हैं तो वह आपको करीब 3000 के आसपास में मिलेगी और 27 किलो पाइप आपकी 75 फुट पाइप हो जाती है.
3 इंची पाइप भी आपको दो प्रकार के लेनी पड़ेगी एक तो सिंपल पाइप और दूसरी आपको फिल्टर पाइप लेनी होगी जो आप जमीन के नीचे लगाएंगे और उसके ऊपर आपको फिर सिंपल 3 इंची पाइप फिट करके जमीन के अंदर डालनी होगी और फिर उसके अंदर आपको वाटर पंप और 1 इंची पाइप डालनी होगी और यह 3 इंची पाइप है बाकी जो 1 इंची पाइप होती है.
वह आप किसी भी टाइप की लगा सकते हैं जैसे एक तो हमारे घर में लोग काले रंग की पाइप लगाते है पानी के लिए वह भी लगा सकते हैं या फिर आप पीवीसी पाइप आती है घर में वाटर सप्लाई की फिटिंग करने वाली आप वह भी लगवा सकते हैं यह बात आपके ऊपर डिपेंड करती है.
वाटर पंप, मोटर स्टार्टर, वायर और पाइप ये तो मेन उपकरण है हमारे वाटर पंप के और इसके अलावा भी बहुत सारी एसेसरीज होती है जैसे कि नीपल, धागा, सिलोचन, टेप, स्पॉट वायर आदि तो इस सारे सामान की लिस्ट वो लोग आपको बना कर देंगें जिनसे आप वाटर पंप लगवाएंगे ठीक है तो हमने भी अभी कुछ दिन पहले 1 hp का वाटर लगवाया था तो हमारा यह सामान 12 हजार के आसपास आया था और इसकी विडियो भी हमने चैनल के ऊपर डाली है तो जिसका लिंक यहाँ दिया है और इस विडियो में हमने पूरी जानकारी आपको दी है तो आप यह विडियो भी देख सकते है
3. Inverter
इनवर्टर कि यहां पर बात करें तो आप 1hp के वाटर पंप को अपने इनवर्टर के ऊपर भी चला सकते हैं 1hp का वाटर पंप कोई ज्यादा लोड नहीं लेता है 1 एचपी वॉटर पंप बराबर होता है 750 वाट के यानी की 750 वाट लोड 1hp वाटर पंप लेता है और यह डिपेंड करता है की वाटर पंप कितने एंपियर करंट लेता है.
यदि कोई वाटर पंप 7 एंपियर करंट लेता है (230×7=1610) तो उसके लिए आपको कम से कम 1800 वाट का इनवर्टर लेना होगा और यदि कोई वाटर पंप 8 एंपियर लोड ले रहा है तो उसके लिए आपको कम से कम 2 किलो वाट का इनवर्टर लेना होगा तो सबसे पहले आपको वाटर पंप की स्पेसिफिकेशन चेक करनी होगी.
वहां पर आपको डिटेल में पता चल जाएगा कि जो वाटर पंप आपने लिया है वह कितने एंपियर करंट ले रहा है तो मान लीजिये आपका वाटर पंप 7 एंपियर करंट ले रहा है तो आपको 7 को 230 से गुणा कर देनी (230×7=1610) है उसके बाद में जो आंसर आएगा उतने वाट लोड वह वाटर पंप लेगा और उस लोड से 200 या फिर 300 वाट बड़ा आप इनवर्टर ले सकते हैं.
या फिर यदि आपके घर का लोड 1 किलोवाट है तो आप 3 किलो वाट का इनवर्टर ले सकते हैं और उसके ऊपर आप 1hp का वाटर पंप चला सकते हैं और अपने घर का लोड भी चला सकते हैं और बाकी सोलर पैनल और बैटरी डिपेंड करते हैं इनवर्टर के ऊपर की जो इनवर्टर आपने लिया है उस इन्वर्टर की सोलर पैनल कैपेसिटी कितनी है.
बैटरी की कैपेसिटी कितनी है तो 1hp के वाटर पंप के लिए आप ले सकते है Electrower DHRUV 3150 2500VA PWM Solar PCU यदि इसके प्राइस की बात करें तो इसका प्राइस ऑनलाइन वेबसाइट पर 20,000 रूपये के आसपास दिया गया है और यदि आप किसी और कम्पनी का इन्वर्टर लेना चाहते है तो आप कोई और इन्वर्टर भी ले सकते है
4. Solar Panel
सोलर पैनल की यहां पर बात करें तो सोलर पैनल आपके इनवर्टर के ऊपर डिपेंड करता है कि आपका इनवर्टर कितने सोलर पैनल को सपोर्ट करता है तो ऊपर जो मैंने आपको Electrower DHRUV 3150 2500VA PWM Solar PCU बताया है यह इन्वर्टर 1600 वाट के सोलर पैनल को सपोर्ट करता है तो सोलर पैनल का प्राइस हमेशा ही पर वाट के हिसाब से होता है.
जैसे की 25 रूपये या 30 रूपये पर वाट जो भी कंपनी होती है हर कंपनी का प्राइस अलग-अलग होता है तो यहां पर 1600 किलो वाट के सोलर पैनल का प्राइस 25 रूपये पर वाट के हिसाब से माने तो 1600 किलो वाट के सोलर पैनल का प्राइस करीब 40000 के आसपास में आएगा और 1600 किलो वाट के सोलर पैनल लगाने के लिए माउंट स्ट्रक्चर की जरूरत होगी .
यानी कि सोलर पैनल के स्टेंड की जरूरत होगी तो 1600 वाट के सोलर पैनल का स्टैंड 10,000 के आसपास में आएगा तो टोटल यहां पर 1600 वाट के सोलर पैनल का खर्चा 50,000 के आसपास में आयेगा यदि बैटरी के बारें में बात करें तो चलिए जानते है इस इन्वर्टर की बैटरी कैपेसिटी के बारें में
5. Battery
बैटरी के यहां पर बात करें तो बैटरी भी आपके इन्वर्टर के ऊपर डिपेंड करती है कि आप का इनवर्टर कितने वोट को सपोर्ट करता है आपका इनवर्टर 24 वोल्ट का है या फिर 36 वोल्ट का है या फिर 48 वोल्ट का है उस हिसाब से आपको बैटरी लगानी होगी और यदि आपको बैटरी बैकअप की कम जरूरत है.
तो आप 150Ah की बैटरी लगा सकते हैं यह आपको ठीक ठाक सा बैटरी बैकअप दे देगी और यदि आपको बैटरी बैकअप की ज्यादा जरूरत है तो आप ज्यादा Ah की बैटरी ले सकते हैं जैसे कि 250 या फिर 300 तो हमने आपको ऊपर जो इन्वर्टर बताया Electrower DHRUV 3150 2500VA PWM Solar PCU यह 24 वोल्ट को सपोर्ट करता है तो इस पर आपको दो बैटरी लगानी होगी तो एक 150 Ah की एक बैटरी का प्राइस करीब 14000 है तो 2 बैटरी का प्राइस करीब 24000 के आसपास में हो जाएगा.
1 HP Submersible Water pump With Solar System Cost 2022
तो यहाँ पर हमने आपको सभी चीजों के बारें मैं अलग अलग बता दिया है की 1 hp के वाटर पंप के लिए आपको किस-किस सामान की जरूरत होगी और किस सामान का कितना खर्चा आता है तो अभी हमें यहां पर आपको इस पूरे एक एचपी की समर्सिबल वाटर पंप के प्राइस के बारे में बता देते हैं यहां पर हम आपको इसका टोटल प्राइस बता देंगे सभी चीजों को एक साथ में जोड़कर तो चलिए
हमने अभी कुछ दिन पहले एक एचपी का समरसेबल वाटर पंप लगवाया था तो उसमें हमारा वाटर पंप का जो समान था सभी पाइप और वाटर पंप, निप्पल वगैरा यह सभी चीजें मिलाकर टोटल 13000 रूपये का सामान आया था और 5000 रूपये अलग से हमारे जो लोग जिन पर हमने बोर करवाया था उन लोगों ने लिए थे बोर करने की और यह सारे सामान को इनस्टॉल करने के करने यानि की समरसेबल वाटर पंप लगाने की उन्होंने 5000 रूपये लिए थे.
जिनमें उन्होंने बोर किया था और जो हमने यह सामान लाकर दिया था उन सभी को फिट किया था ठीक है तो टोटल यहां पर 15000 रूपये में हमारा जो वाटर पंप है वह लग गया था 1 एचपी का तो
1 HP वाटर पंप के लिए इन्वर्टर = 20,000
1 HP वाटर पंप के लिए सोलर पैनल = 50,000
1 HP वाटर पंप के लिए बैटरी = 24,000
1 HP वाटर पंप का कुल खर्चा सोलर सिस्टम के साथ = 1,09,000 रूपये
सबसे सस्ता 1 HP सोलर वाटर पंप
तो यहां पर ऊपर हमने आपको इनवर्टर के साथ में 1 एचपी का समरसेबल वाटर पंप का प्राइस बताया है यदि आप सारा सिस्टम नया लगाते हैं तो आपका टोटल खर्चा करीब 1,10,000 के आसपास आ जाएगा तो यदि आपके घर में पहले से ही पुराना इनवर्टर है जो कि 2 किलो वाट का है तो आप उसके ऊपर भी अपने इस वाटर पंप को चला सकते हैं.
और यदि आपके पास इतने पैसे नहीं हैं और आप किसी ऐसी जगह पर वाटर पंप लगवा रहे हैं जहां पर आपको सिर्फ और सिर्फ पानी की जरूरत है दूसरे लोड चलाने की जरूरत नहीं है तो फिर आप सोलर पैनल के साथ में एक VFD लगवा सकते हैं जो कि आपको करीब 8,000 से 10,000 में मिल जाएगी.
तो उससे आपका सारा खर्चा बच जाएगा VFD के साथ में आपको जो है यह सोलर सिस्टम बहुत ज्यादा सस्ता पड़ जाएगा और यदि मैंने आपको ऊपर इनवर्टर बैटरी यह सारी चीजें बताइए हैं तो इनका इस्तेमाल आप अपने घर पर कर सकते हैं मान लीजिये आप घर में ही वाटर पंप चलाना चाहते हैं तो आपके लिए यह सिस्टम सही रहेगा क्योंकि मान लीजिए वाटर पंप आप जब नहीं चला रहे हैं तब आप अपने घर का लोड इस सोलर सिस्टम के ऊपर चला सकते हैं
1 HP वाटर पंप के सामान का और लगवाने का खर्चा = 15,000
1 HP DC To AC VFD = 10,000
1 HP सोलर वाटर पंप का कुल खर्चा = 25,000 रूपये
तो यहां पर यदि आप VFD यूज करेंगे तो आपका बहुत सारा खर्चा बच जाएगा आप 25,000 से 30,000 में सीधे सोलर पैनल से अपने वाटर पंप को चला सकते हैं तो उम्मीद है कि आपको 1hp के वाटर पंप के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी तो यदि इसके बारे में आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे एक कमेंट करके पूछ सकते हैं.