छत पर सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी पहले से भी ज्यादा सब्सिडी

छत पर सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी पहले से भी ज्यादा सब्सिडी, MNRE Solar Subsidy Scheme | Subsidy on Solar Panels | Solar Rooftop Yojana

1kw सोलर लगवाने पर 14588 रूपए की सब्सिडी पहले आपको मिलती थी जो अब बढ़ के 18000 रूपए हो चुकी है. इसी तरह से आप 2kw, 3kw, 5kw, या 10 किलोवाट का सोलर लगाएंगे तो उस पर भी सब्सिडी का अमाउंट बढ़ गया है.

10 किलोवाट सोलर लगवाने पर पहले आपको 9482 रूपए की सब्सिडी मिलती थी. अब वो बढ़कर 117000 रूपए हो गई है. यह सब्सिडी आपको तब मिलती है. जब आपका घर जड़ से जुड़ा हुआ है. छत आपकी खुद की है. और अपनी छत पर आप सोलर पैनल लगवा रहें हैं तो 10kw तक का सोलर लगवाने पर आपको ये सब्सिडी मिलती है.

10Kw से ऊपर अगर आप लगवाएंगे तो सब्सिडी नहीं मिलेगी और ये सब्सिडी सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से है. जो पूरे देश में लागू है. लेकिन कुछ ऐसी जगह होती है. जो थोड़े पहाड़ी क्षेत्र में पड़ जाती है. या फिर मेन लैंड इंडिया से थोड़ा दूर है. जहां तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे स्टेट्स के लिए सब्सिडी का अमाउंट थोड़ा ज्यादा बढ़ गया है.

Rooftop Solar Subsidy in India

SOLAR SETUP 2023 2024
1KW
2KW
3KW
4KW
5KW
6KW
7KW
8KW
9KW
10KW
Rs 14588
Rs 29176
Rs 43764
Rs 51058
Rs 58352
Rs 65642
Rs 72940
Rs 80234
Rs 87528
Rs 94822
Rs 18000
Rs 36000
Rs 54000
Rs 63000
Rs 72000
Rs 81000
Rs 90000
Rs 99000
Rs 108000
Rs 117000
10KW + Fixed Rs 94822 Fixed Rs 117000

छत पर सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेग पहले से भी ज्यादा सब्सिडी

नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स –  जिसमें मिजोरम मणिपुर त्रिपुरा मेघालय नागालैंड आसाम अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम इंक्लूडेड है. इसके अलावा जो हमारे नॉर्थ साइड के स्टेट हो जाते हैं जिसमें लद्दाख , यूनियन टेरिटरी ऑफ जम्मू एंड कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी  है.

SOLAR SETUP 2023 2024
1KW
2KW
3KW
4KW
5KW
6KW
7KW
8KW
9KW
10KW
Rs 17662
Rs 35324
Rs 52986
Rs 61817
Rs 70642
Rs 79479
Rs 88310
Rs 97141
Rs 105972
Rs 114803
Rs 20000
Rs 40000
Rs 60000
Rs 70000
Rs 80000
Rs 90000
Rs 100000
Rs 110000
Rs 120000
Rs 130000
10KW + Fixed Rs 114803 Fixed Rs 130000

इसके अलावा इंडिया के जो आइलैंड स्टेट हैं जिसमें लक्षद्वीप और अंडमान एंड निकोबार आइलैंड भी इंक्लूडेड है. अगर आप इनमें से किसी स्टेट में रहते हो और सोलर लगवा हो तो आपको अमाउंट थोड़ा बढ़कर मिलेगा कितना मिलेगा.  इसमें आप देख सकते हैं 1kw  से 10kw का सोलर लगाते थे तो 2023 में  17662 रूपए अमाउंट मिलता था और  अब ये अमाउंट बढ़ गया है. 1Kw का सोलर अगर आप लगवाए तो 20000 की सब्सिडी आपको मिलेगी और उसके बाद जैसे-जैसे ये बढ़ता जाएगा मैक्सिमम 10 kw तक का सोलर लगवाने पर 130000 रूपए की सब्सिडी आपको मिलेगी.

Rooftop Solar Subsidy for Resident Welfare Associations

इसके बाद आ जाते हैं वो लोग जो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स में रहते हैं अपार्टमेंट्स में रहते हैं जिनको  RWAऔर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बोलते हैं. छत उनकी खुद की कॉमन नहीं होती लेकिन वो भी सोलर लगवाना चाहते हैं तो क्या वो लगवा सकते हैं और क्या उनको सब्सिडी मिलेगी बिल्कुल मिलेगी आपके पास खुद की छत नहीं है.

लेकिन आपकी सोसाइटी में कुछ ऐसा कॉमन एरिया है. जैसे बिल्डिंग की जो छत है. वो कॉमन छत है. सबकी है. वहां पर आप सोलर लगवा सकते हैं पूरी सोसाइटी की जो कॉमन फैसिलिटी होती हैं जैसे आपकी सोसाइटी में लाइट है. लिफ्ट है. वाटर कनेक्शन है. ये सारी कॉमन फैसिलिटी के लिए जो इलेक्ट्रिसिटी यूज होती है. उसकी फुलफिलमेंट के लिए आप सोलर लगवा सकते हो और वहां पर भी आपको सब्सिडी मिलेगी.

SOLAR SUBSIDY FOR RWA

SOLAR SETUP 2023 SPECIAL STATES
100KW
200KW
300KW
400KW
500KW
Rs 729400
Rs 1458800
Rs 2188200
Rs 2917600
Rs 3647000
Rs 1000000
Rs 2000000
Rs 3000000
Rs 4000000
Rs 5000000
500KW + Fixed Rs 3647000 Fixed Rs 5000000

अब वहां पर जो सोलर प्रोजेक्ट है. वो थोड़े बड़े लगते हैं तो  अगर आप 2023 में 100 Kw,  200Kw से लेकर 500kw तक का सोलर सेटअप लगाते हो तो 729400/100kw सब्सिडी आपको मिलती थी और 2024 में अब  100 किलोवाट का सोलर सेटअप अगर आप लगाते हो तो ₹ 9 लाख /100Kw तक की सब्सिडी आपको मिल जाती है.

इसी तरह से जैसे आपका सेटअप बढ़ता जाएगा 500Kw तक का सोलर सेटअप अगर आप लगवा हो तो 45 लाख तक की सब्सिडी आपको मिल जाती है. वहीं अगर आपकी सोसाइटी स्पेशल स्टेट्स के अंदर आती है. तो  ये अमाउंट थोड़ा ज्यादा बढ़ जाएगा कितना बढ़ जाएगा वो आप ऊपर तालिका में देख सकते हैं.

100Kw के लिए आपको 10 लाख की सब्सिडी मिलेगी और जैसे-जैसे आपका सेटअप बढ़ेगा. 500kw तक के सोलर के ऊपर आपको 50 लाख की सब्सिडी मिल जाएगी. 500kw से ज्यादा का सोलर सेटअप अगर आप लगवा हो तो कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी.

सबसे इंपोर्टेंट बात ये जो सब्सिडी का बढ़ा हुआ अमाउंट है. यह 5 जनवरी 2024 से शुरू हुआ है. तो अगर आपने अपने घर पर सोलर लगवाया था.  सब्सिडी लेकर 5 जनवरी से पहले तो आपको पुराना अमाउंट ही मिलेगा 5 जनवरी के बाद अगर आपने अप्लाई किया है. तो आपको बढ़ा हुआ अमाउंट मिलेगा अब एक चीज का और ध्यान रखना यह जो सब्सिडी मैंने आपको बताई है. यह सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से है.

Special State Rooftop Solar Subsidy

काफी सारे ऐसे स्टेट्स हैं जिनमें स्टेट गवर्नमेंट भी सब्सिडी देती है. तो वो अमाउंट इसके ऊपर ऐड हो जाएगा तो वहां पर आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी. उदहारण के लिए  जम्मू एंड कश्मीर उत्तर प्रदेश कुछ ऐसे स्टेट्स होते हैं. जहां पर स्टेट गवर्नमेंट की भी सब्सिडी होती है. सोलर लगवाने पर तो वहां पर आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी.

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी लेने के लिए शर्तें

अब सब्सिडी का अमाउंट तो मैंने बता दिया लेकिन सब्सिडी लेने के लिए कुछ शर्तें होती है. जिनका आपको ध्यान रखना है.

  • सबसे पहले रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के ऊपर ही सब्सिडी मिलेगी.
  • कमर्शियल के ऊपर नहीं मिलेगी यानी कि दुकान ऑफिस फैक्ट्री इन सब पर सब्सिडी नहीं है.
  • घर पर सोलर लगवा रहे हो तभी सब्सिडी मिलेगी
  • दूसरा आपका जो सोलर सेटअप है. वो ऑन ग्रिड होना चाहिए जिसमें बैटरी नहीं होती ग्रिड से कनेक्शन आता है. सोलर सेटअप के साथ कनेक्टेड होता है.
  • जितनी बिजली आपको यूज करनी है. वो कीजिए जो एक्स्ट्रा बनेगी वो ग्रिड में चली जाएगी. इस सेटअप के ऊपर ही आपको सब्सिडी मिलेगी.
  • डीसीआर सोलर पैनल्स होने चाहिए
  • डीसीआर सोलर पैनल्स उन पैनल्स को कहते हैं जो इंडिया में मैन्युफैक्चर हुए हैं सोलर पैनल ही नहीं उनके अंदर जो सोलर सेल लगे हैं वो सोलर सेल भी इंडिया में मैन्युफैक्चर हुए हैं
  • जो दूसरे नॉर्मल सोलर पैनल्स होते हैं उनमें सोलर सेल्स को दूसरी Country से Import करके इंडिया में Assemable किया जाता है. ऐसे सोलर पैनल्स के ऊपर सब्सिडी नहीं मिलती.

सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें

How to apply for solar rooftop subsidy  : अब एक बार आपको ये पूरा प्रोसेस बता देता हूं, कैसे आपको सब्सिडी मिलेगी, कैसे अप्लाई करना है.

  • तो इंडियन गवर्नमेंट ने एक वेबसाइट बनाई हैं. नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर (https://solarrooftop.gov.in/)  इस वेबसाइट पर जाकर आपको अप्लाई करना है.
  • इस वेबसाइट पर आपको रजिस्टर कर करना है. रजिस्टर करने के बाद आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है.
  • अपनी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेलेक्ट करनी है. वहां पर आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर डालना है. यह आपको आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल के ऊपर मिल जाएगा .
  • अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करना है. एक बार जब आप रजिस्टर कर लोगे तो वहां पर आपको सारे स्टेप्स फॉलो करने हैं.
  • अप्लाई करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल के लिए wait करना है. इसका मतलब होता है. कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आपको बताएगी कि हां आप सोलर लगवा सकते हो .
  • उसके बाद आपको रजिस्टर्ड Empanelled वेंडर के through ही सोलर लगवाना है. ये जो Empanelled वेंडर्स हैं .

इसकी लिस्ट आप आपको solarrooftop.gov.in वेबसाइट पर मिल जाएगी. यहां पर वेबसाइट पे  मेन पेज के नीचे यहां पर एक ऑप्शन आ रहा है. Empanelled वेंडर्स By State जैसे ही आप इस पर क्लिक करोगे,  तो इसके सामने आपको यहां पर काफी सारे स्टेट्स के नाम दिख जाएंगे.

उसके सामने डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का नाम लिखा हुआ है. वंहा से अपनी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेलेक्ट करें. और वंहा वेंडर की लिस्ट  दिख जाएगी.

ध्यान रखिएगा जो वेंडर है. कोशिश कीजिएगा कि आपके आसपास के एरिया में हो जिससे आपको सर्विस Easily मिल जाए. दूर का वेंडर आप सेलेक्ट करोगे तो वहां पर सर्विस मिलने में दिक्कत होगी

जो भी वेंडर आप सेलेक्ट करोगे वो फाइनल वेंडर होना चाहिए. बीच में आप वेंडर चेंज नहीं कर सकते. अगर आपने बीच में वेंडर चेंज किया काम सही नहीं लगा तो पूरा प्रोसेस Reject हो जाएगा. और सब्सिडी के लिए आपको दोबारा से अप्लाई करना पड़ेगा.

सोलर सिस्सटम पर सब्सिडी कैसे मिलेगी

एक बार वेंडर से इंस्टॉलेशन कराने के बाद आपको नेट मीटर के लिए अपनी डिटेल सबमिट करनी है. नेट मीटर के लिए एक बार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से इंस्पेक्शन होगा. उसके बाद आपको Commissioning सर्टिफिकेट मिल जाएगा. एक बार आपको Commissioning सर्टिफिकेट मिल गया.

फिर आपको अपनी बैंक डिटेल्स ऐड करनी है. एक कैंसिल चेक देना है. और सब्सिडी का अमाउंट 30 दिन के अंदर डायरेक्टली आपके बैंक अकाउंट में आएगा.

सवाल –  सब्सिडी मिलने के बाद सोलर सेटअप आपको कितने का पड़ेगा
उत्तर –  अभी भारत  में सोलर पैनल्स के प्राइस काफी ज्यादा कम हो गए हैं. अगर  अभी  1 किलोवाट का ऑन ग्रिड सोलर सेटअप without सब्सिडी  घर पर लगवाते हो  तो वो 40 से 50 हजार रूपए के बीच में आपको कहीं पड़ता है.  अगर इसमें आपको  18000 की सब्सिडी आपको मिलती है. तो 1 kw का सोलर सिस्टम आपको लगभग 20-से 30 हजार रूपए में पड़ेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top